Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: : 6 वर्ष के भौतिक सिंह को अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग मिली

Sagar News: : 6 वर्ष के भौतिक सिंह को अंतरराष्ट्रीय शतरंज रेटिंग मिली


तीनबत्ती न्यूज: 03 जनवरी ,2026

सागर: सागर जिले के 6 वर्षीय प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ी भौतिक सिंह जाट ने इतनी कम उम्र में वह उपलब्धि हासिल की है, जो बड़े-बड़े खिलाड़ियों का सपना होती है। भौतिक ने क्लासिकल शतरंज में 1420 फाइड रेटिंग तथा रैपिड शतरंज में 1451 फाइड रेटिंग प्राप्त कर जिले, प्रदेश और देश का नाम गौरवान्वित किया है।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

नगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________

भौतिक ने मदुरै (तमिलनाडु) में आयोजित 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ग्रैंडमास्टर शतरंज टूर्नामेंट में सहभागिता की, जिसमें लगभग 2500 खिलाड़ियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता A, B, C एवं D चार श्रेणियों में आयोजित हुई, जिसमें 15 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इतनी छोटी उम्र में इस स्तर की प्रतियोगिता में खेलना अपने आप में असाधारण उपलब्धि है।



यह सफलता जिला शतरंज संघ, सागर के सचिव श्री नितिन चौरसिया जी के कुशल मार्गदर्शन का परिणाम है, जो जिले के गांव-गांव और शहर-शहर में शतरंज को बढ़ावा देने हेतु निरंतर कार्य कर रहे हैं तथा खिलाड़ियों को निःशुल्क मार्गदर्शन प्रदान कर रहे हैं।

भौतिक वर्तमान में स्वदेश चेस अकादमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जहाँ उन्हें कोच योगेश सर एवं राजा सर से उच्च स्तरीय और अनुशासित प्रशिक्षण मिल रहा है। वे वात्सल्य स्कूल, सागर के छात्र हैं।

__________

फैसबुक पर देखने क्लिक करे

सागर के 06 साल के भौतिक सिंह जाट को मिली अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग

_________



सफलता में मातापिता का योगदान

इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता श्री संदीप सिंह जाट एवं श्रीमती रचना जाट का विशेष योगदान रहा है, जिन्होंने हर कदम पर भौतिक का उत्साह बढ़ाया। उनकी 3 वर्षीय छोटी बहन सिया जाट भी शतरंज खेलती हैं और भौतिक के लिए निरंतर प्रेरणा बनी हुई हैं।

भौतिक की मेहनत अनुकरणीय है—वे प्रतिदिन 6 घंटे शतरंज अभ्यास करते हैं, जिसमें 4 घंटे कोचिंग और 2 घंटे स्व-अध्ययन शामिल है। वे रोज़ सुबह 5:30 बजे उठकर अभ्यास शुरू करते हैं, जो उनके अनुशासन और समर्पण को दर्शाता है।

कलेकटर के कदम सराहनीय

सागर जिले में शतरंज के विकास के लिए कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. सर द्वारा उठाए गए कदम भी अत्यंत सराहनीय हैं, जिनसे नई प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। भविष्य में भौतिक अंडर-7 नेशनल चेस चैंपियनशिप 2026 में भाग लेंगे और निश्चित ही मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive