Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News : कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता जांच शुरू : लिखवाया इस कुएं का पानी पीने योग्य नहीं ▪️जलापूर्ति व्यवस्था, पाइप लाइन रिसाव,पेयजल गुणवत्ता व शिकायतों को निपटाने बना निगम में कंट्रोल रूम

Sagar News : कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता जांच शुरू : लिखवाया इस कुएं का पानी पीने योग्य नहीं

▪️जलापूर्ति व्यवस्था, पाइप लाइन रिसाव,पेयजल गुणवत्ता व शिकायतों को निपटाने बना निगम में कंट्रोल रूम


तीनबत्ती न्यूज: 04 जनवरी ,2026

सागर: इंदौर दूषित जल हादसे के बाद निगम प्रशासन अलर्ट मोड में है। पानी टंकियों की सफाई के बाद निगम प्रशासन ने एक कंट्रोल रूम बनाया है। इसके साथ शहर के कुओं और हैंडपंपो की जांच शुरू की है। नगर निगम आयुक्त  राजकुमार खत्री ने निगम क्षेत्र की जलापूर्ति प्रणाली की अनुरक्षण व्यवस्था, पाइपलाइन रिसाव पहचान, पेयजल गुणवत्ता सुनिश्चित करने एवं शिकायत निवारण तंत्र सुदृढ़ीकरण करने के साथ ही जलापूर्ति प्रणालियों का उचित अनुरक्षण, जल गुणवत्ता की सतत् निगरानी एवं पाइपलाइन रिसाव की समय पर पहचान करने व समय-सीमा में शिकायतों का  निराकरण करने हेतु सामान्य प्रशासन शाखा में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागरनगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________


ये रहे नम्बर

निगमायुक्त ने मनोज अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक मोबाइल नंबर 8982592659 को नोडल अधिकारी एवं  श्री राहुल रैकवार, उपयंत्री  मोबाइल नंबर 7583894208 को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कंट्रोल रूम सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक12 घंटे खुला रहेगा,जिसमें श्री अतुल कुमार दुबे, स्थाईकर्मी प्रातः 08 बजे से  दोपहर 2 बजे तक एवं श्री अखलेश जैन, स्थाईकर्मी दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक उपस्थित रहेंगे।कंट्रोल रूम में नागरिकों की सुविधा एवं शिकायत के त्वरित निराकरण हेतु  हेतु नोडल अधिकारी श्री मनोज अग्रवाल, कार्यालय अधीक्षक  मोबाइल नंबर 8982592659 एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री राहुल रैकवार,उपयंत्री मोबाइल नंबर 7583894208 पर शिकायत दर्ज करने हेतु संपर्क किया जा सकता हैं।


सभी कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता सुनिश्चित जांचने के दिए निर्देश

नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने नगर निगम, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड, सीवर प्रोजेक्ट एवं एम.पी.यू.डी.सी. के अधिकारियों को संयुक्त रूप से निर्देश दिए हैं कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित सभी कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता की अनिवार्य रूप से जांच कराई जाए।

निगमायुक्त ने कहा कि जब तक कुओं एवं हैंडपंप के पानी की वैज्ञानिक तरीके से टेस्टिंग नहीं हो जाती, तब तक कुओं के पानी को पीने योग्य न माना जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि नागरिकों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, अतः किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा राजघाट जलप्रदाय योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जा रही है। इस जल की नियमित गुणवत्ता जांच कराई जा रही है और मानक अनुरूप पाए जाने के उपरांत ही इसकी आपूर्ति की जा रही है।

निगमायुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे कुओं एवं हैंडपंप के पानी का उपयोग तब तक पेयजल के रूप में न करें जब तक उसकी गुणवत्ता जांच पूर्ण न हो जाए। उन्होंने नागरिकों से यह भी अनुरोध किया कि वे राजघाट जलप्रदाय योजना के अंतर्गत उपलब्ध कराए जा रहे शुद्ध जल का ही उपयोग पेयजल के रूप में करें।नगर निगम द्वारा  सभी कुओं के पानी की गुणवत्ता की जांच  रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

_________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता जांच शुरू

_________


भीतर बाजार का कुआं के पानी क्षारीय

निगमायुक्त राजकुमार खत्री के निर्देशानुसार नगर निगम क्षेत्र के कुओं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता की जांच का कार्य प्रारंभ कर दिया गया, उन्होंने जवाहरगंज भीतर बाजार स्थित शीतला माता मंदिर के पास पहुंचकर समक्ष में पानी की गुणवत्ता की जांच करवाई जिसमें बड़ी मात्रा में अम्लीय गंदे पानी की मात्रा पाई गई। निगमायुक्त ने तत्काल लाल रंग से नागरिकों की जानकारी हेतु लिखवाया कि इस कुएं का जल पीने योग्य नहीं है इसलिए कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग न करे । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस कुएं एवं हैंडपंप के पानी की गुणवत्ता सही न हो उस कुएं पर लाल रंग से लिखवाएं।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive