Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एम.पी. ट्रांसको के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला

एम.पी. ट्रांसको  के  400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा  प्रशिक्षण कार्यशाला


तीनबत्ती न्यूज : 04 जनवरी ,2026

सागरमध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) की जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी के अंतर्गत  सागर जिले के 400 केवी बीना सबस्टेशन पर सुरक्षा एवं सबस्टेशन संचालन से संबंधित एक व्यापक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला अधीक्षण अभियंता श्री शेखर फटाले के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागरनगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________


प्रशिक्षण सत्र के दौरान शेखर फटाले ने सबस्टेशन मेंटेनेंस  एवं आपरेशन कार्यों के दौरान अपनाई जाने वाली आवश्यक सुरक्षा प्रक्रियाओं को बिंदुवार रूप से समझाया। उन्होंने कार्यस्थल पर लापरवाही  रोकने के महत्व पर  विशेष जोर देते हुए दुर्घटनाओं से बचाव हेतु व्यावहारिक उपायों की जानकारी दी, जिससे कार्मिकों एवं उपकरणों की पूर्ण सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। साथ ही उन्होंने एम.पी. ट्रांसको की जीरो एक्सीडेंट पॉलिसी के अंतर्गत निर्धारित स्टेंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर(एसओपी) एवं सेफ्टी प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करने पर बल दिया।

कार्यशाला में कार्यपालन अभियंता श्री अर्चित श्रीवास्तव, श्री कैलाश कुमार कलासिया सहित सबस्टेशन के अन्य अभियंता, अधिकारी एवं तकनीकी स्टाफ ने सक्रिय सहभागिता की। प्रतिभागियों को सुरक्षित कार्य पद्धतियों, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग तथा निर्बाध एवं सुरक्षित विद्युत पारेषण बनाए रखने हेतु समन्वित टीमवर्क के प्रति जागरूक किया गया।



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive