Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम डॉ. यादव की नये साल में छोटे दुकानदारों को सौगात : मध्यप्रदेश में छोटे दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में अनावश्यक निरीक्षणों पर रोक

सीएम डॉ. यादव की नये साल में छोटे दुकानदारों को सौगात : मध्यप्रदेश में छोटे दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में अनावश्यक निरीक्षणों पर रोक

तीनबत्ती न्यूज:  01 जनवरी 2026

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दिशा निर्देशों के अनुसार मध्यप्रदेश शासन श्रम विभाग द्वारा मध्य प्रदेश दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1958 में महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। यह संशोधन राज्य में इज ऑफ डुईंग बिजनेस को बढ़ावा देने तथा दुकानदारों एवं प्रतिष्ठान संचालकों पर अनुपालन का अनावश्यक भार कम करने के उद्देश्य से किया गया है। संशोधन के अंतर्गत अब ऐसी दुकानें एवं संस्थान, जिनमें 20 से कम कर्मचारी कार्यरत हैं, उनके यहाँ श्रम निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण केवल राज्य सरकार की पूर्व अनुमति से ही किया जा सकेगा। इससे अनावश्यक निरीक्षणों पर रोक लगेगी।


श्रम विभाग के अपर सचिव बसंत कुर्रे ने बताया है कि इस निर्णय से छोटे दुकानदारों एवं उद्यमियों को अनावश्यक परेशानियों से राहत मिलेगी। साथ ही दुकानदारों में स्व-अनुपालन की भावना को प्रोत्साहन मिलेगा। व्यापार एवं रोजगार सृजन के लिए अनुकूल वातावरण विकसित होगा। इससे समय, संसाधन एवं लागत की बचत होगी।मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा छोटे दुकानदारों के प्रति संवेदनशीलता बरती जा रही है।

स्वेच्छा से करे श्रम कानूनों का पालन

श्रम विभाग ने सभी दुकानदारों, व्यापार संघों एवं उद्यमियों से अपेक्षा की है कि वे श्रम कानूनों का स्वेच्छा से पालन करें और इस सकारात्मक सुधार का लाभ उठाकर अपने व्यवसाय का विस्तार करें।


Share:

महापौर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में यूरेनल का निर्माण कार्य कराने वाले उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए

महापौर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में यूरेनल का निर्माण कार्य कराने वाले उपयंत्री को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए


तीनबत्ती न्यूज:  31 दिसम्बर 2025

सागर: महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी ने बडा बाजार स्थित  श्रीराम चौक पर उपयंत्री श्री बबलेश साहू द्वारा यूरेनल  (पेशाबघर)निर्माण कार्य की कार्यवाही किये जाने को गंभीरता से लेते हुये निगमायुक्त  राजकुमार खत्री को तत्काल नोटिस जारी करने तथा संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने की स्थिति में संबंधित उपयंत्री के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

______________

खबर देखने क्लिक करे

सागर: कलेक्टर ने श्रीराम चौक बड़ा बाजार में धार्मिक स्थल के सामने बन रहे शौचालय पर लगाई रोक

_____________

उल्लेखनीय है कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री के संज्ञान के बिना बड़ाबाजार स्थित श्रीराम चौक पर नगर निगम द्वारा यूरेनल (पेशाबघर)का निर्माण कराने की कार्यवाही की जा रही थी जिसको लेकर नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा विरोध दर्ज कराया गया था। इस संबंध में महापौर श्रीमति संगीता सुशील तिवारी द्वारा यूरेनल निर्माण कार्य की मूल नस्ती का अवलोकन किया गया जिसमें उपयंत्री श्री बबलेश साहू द्वारा यूरेनल (पेशाबघर )निर्माण हेतु नियमानुसार कार्यवाही न करते हुये स्थल का सही चयन न करते हुये निर्माण कार्य कराना पाया गया। 

महापौर द्वारा मूल नस्ती के अवलोकन के उपरांत निगमायुक्त को उपयंत्री श्री बबलेश साहू के विरूध्द सख्त कार्यवाही करने एवं भविष्य में धार्मिक स्थलों के आसपास शौचालय आदि निर्माण कार्य नागरिकों से सुझाव एवं सहमति लेने के बाद ही प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।


Share:

Sagar News : स्कूल में उपभोक्ता जगरुकता शिविर का आयोजन

Sagar News : स्कूल में उपभोक्ता जगरुकता शिविर का आयोजन 



तीनबत्ती न्यूज: 30 दिसंबर, 2025

सागर: उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमरा बाग मकरोनिया में किया गया । जिसमें फूड सेफ्टी अधिकारी प्रीति राय, नापतोल निरीक्षक  दिलीप जडिया, केमिस्ट भारद्वाज जी लैब सहित मध्य प्रदेश सरकार से पुरस्कृत उपभोक्ता मामलों के जानकार संतोष सोनी मुखिया एडवोकेट एवं पवन नन्होरिया एडवोकेट उपस्थित हुए ।


सभी विभागों ने उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जानकारी दी एवं लैब के माध्यम से परीक्षण करके छात्रों को असली नकली की पहचान कराई एवं संतोष सोनी एडवोकेट के द्वारा उपभोक्ताओं को एवं छात्रों को जागरूक किया उपभोक्ता मामलों की जानकारी दी कैसे उपभोक्ता का संरक्षण हो सकता है यह बताया एवं किस तरह से उपभोक्ता का हिट संभव हो सकता है यह जानकारी दी।

Share:

बी.टी.आई. आर.टी. कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस का आवोजन

बी.टी.आई. आर.टी. कॉलेज में राष्ट्रीय गणित दिवस का आवोजन 

तीनबत्ती न्यूज : 30 दिसंबर, 2025

सागर:  बी.टी.आई. आर.टी. कॉलेज, सागर में महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय गणित दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि एवं वैज्ञानिक सोच को विकसित करना रहा।कार्यक्रम में संस्था के सचिव डॉ. सत्येंद्र जैन ने महान गणितज्ञ रामानुजन के जीवन और उनके गणितीय योगदान पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने का संदेश दिया।



उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त की।इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगोली, पोस्टर प्रेजेंटेशन एवं मैथमैटिक्स क्विज प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। साथ ही छात्रों द्वारा प्रस्तुत नाटक के माध्यम से गणित की उपयोगिता एवं उसके महत्व को प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया।





कार्यक्रम में संस्था के प्राचार्य डॉ. वीरेश फुसकेले, रजिस्ट्रार डॉ. तरुण सिंह सहित विभिन्न विभागों के विभाग अध्यक्ष जिनमें दैवज्ञा मुखर्जी, रागिनी मिश्रा ,मेघा सोनी, इंजी रामू मिश्रा, हेमंत जैन ,आकाश वर्मा ,गौरव खरे, कार्यक्रम समन्वयक आशिमा जैन, NCC प्रभारी गजेंद्र सिंह ,NSS प्रभारी शेख शाहिद ,सहित अन्य फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर महिमा जैन ने किया, जबकि आभार प्रदर्शन असिस्टेंट प्रोफेसर पुनीत शुक्ला द्वारा किया गया।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

32वां राष्ट्रीय लोकरंग महोत्सव और कसक महोत्सव 2025 का समापन : विधायक शैलेन्द्र जैन हुए शामिल

32वां राष्ट्रीय लोकरंग महोत्सव और कसक महोत्सव 2025 का समापन : विधायक शैलेन्द्र जैन हुए शामिल



तीनबत्ती न्यूज.30 दिसंबर, 2025

सागर।संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से पद्मश्री पंडित रामसहाय पांडे की स्मृति में बुंदेली लोक नृत्य एवं नाट्य कला परिषद, कनेरा देव द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 32वें राष्ट्रीय लोकरंग महोत्सव का भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि युवा भाजपा नेता अविराज सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

समापन दिवस के कार्यक्रम की शुरुआत भगवान गणेश प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ की गई। इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने कहा कि पंडित रामसहाय पांडे जी बुंदेलखंड के ऐसे महान सांस्कृतिक नायक थे, जिन्होंने बुंदेली लोक कला, नृत्य और संस्कृति को देश-विदेश तक पहचान दिलाई। उन्होंने कहा कि उनकी अमूल्य सांस्कृतिक विरासत को उनके पुत्र श्री संतोष पांडे पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ आगे बढ़ा रहे हैं और अपने पिता के सपनों को साकार करने का कार्य कर रहे हैं।

विधायक श्री जैन ने लोकरंग महोत्सव जैसे आयोजनों को हमारी लोक परंपराओं, सांस्कृतिक पहचान और नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम बताया। उन्होंने आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बुंदेलखंड की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को जीवंत बनाए रखते हैं।

समापन समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य, लोकगीत और नाट्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में कला प्रेमी, स्थानीय नागरिक एवं संस्कृति प्रेमी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया तथा सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया गया।

कसक महोत्सव 2025 का भव्य समापन


 पीटीसी मैदान परिसर में चल रहे स्वदेशी मेला अंतर्गत राष्ट्रीय कला मंच एवं कसक फाउंडेशन द्वारा आयोजित कसक महोत्सव 2025 का भव्य समापन माननीय विधायक श्शलेंद्र कुमार जैन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में अध्यक्ष  भाजपा जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी,विशिष्ट अतिथि युवा भाजपा नेता श्री अविराज सिंह, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह संगठन मंत्री श्री आशीष शर्मा एवं प्रांत उपाध्यक्ष श्री कमलेश दुबे विशेष रूप से उपस्थित रहे।

समापन सत्र में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।एकल नृत्य में प्रथम स्थान गौरी दीक्षित, द्वितीय राध्या जी एवं तृतीय स्थान जानकी जी ने प्राप्त किया।समूह नृत्य में मकरोनिया सरस्वती स्कूल के कठपुतली नृत्य को प्रथम, जैन पब्लिक स्कूल के स्वागत नृत्य को द्वितीय तथा यश एवं हरिश्मा द्वारा प्रस्तुत राधा-कृष्ण नृत्य को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। काव्य पाठ में प्रथम महिमा प्यासी, द्वितीय मनु पटेल एवं तृतीय कपिल लडिया रहे।

नाटक विधा में प्रथम स्थान जैन पब्लिक स्कूल को प्राप्त हुआ। इसके साथ ही सोशल मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय साथियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने  कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिस प्रकार युवाओं को राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभावना से जोड़ती है, उसी प्रकार राष्ट्रीय कला मंच कला प्रेमियों को मंच प्रदान कर युवाओं को सकारात्मक दिशा देता है। उन्होंने सभी कलाकारों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय कला मंच के प्रांत संयोजक श्री निखिल तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार कसक फाउंडेशन के संस्थापक श्री सुरजीत सिंह ने व्यक्त किया। सांस्कृतिक संध्या में विभोर बैंड की शानदार प्रस्तुति तथा प्रसिद्ध बुंदेली लोकगायिका साक्षी पटेरिया की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही।


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

मुख्यमंत्री के 10 जनवरी को खुरई आगमन की तैयारियां : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक ली

मुख्यमंत्री के 10 जनवरी को खुरई आगमन की तैयारियां : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक ली

तीनबत्ती न्यूज: 30 दिसंबर, 2025
सागर। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव  के आगामी 10 जनवरी को खुरई आगमन की व्यापक तैयारियों को लेकर दीपाली सभागार में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों, सहप्रभारियों, बूथ प्रभारियों की बैठक को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित किया। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह कार्यक्रम सागर जिले में मुख्यमंत्री जी के आज तक के सभी कार्यक्रमों से बड़ा और भव्य कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के खुरई दौरे की रूपरेखा बताते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 10 जनवरी को 12 बजे मुख्यमंत्री जी खुरई के गुलाबरा के स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे रैली के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, परसाचौराहा, झंडा चौक होते हुए खुरई के मुख्य मार्गों से निकलते हुए कृषि उपज मंडी के नजदीक स्थित बड़े मैदान में स्थित सभास्थल पहुंचेंगे जहां उनकी आमसभा में खुरई के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री में चल रहे लगभग 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव इसके पूर्व लोकसभा चुनावों के दौरान खुरई आए थे तब आचार संहिता लगी होने के कारण खुरई के विकास संबंधी किसी नये कार्य की घोषणा, भूमिपूजन, लोकार्पण आदि संभव नहीं था लेकिन इस कार्यक्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी से लंबित अपेक्षाओं की पूर्ति हो जाएगी ऐसी संभावना है। बैठक में सभी से क्षेत्र में व्यापक जनहित से जुड़े आवश्यक बड़े विकास कार्यों की सूची 2 जनवरी तक भेजने का आग्रह किया गया है।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्वागत खुरई की अपनी विशेष परंपरा से होगा। इसके लिए अभी से हम सभी को तैयारियां प्रारंभ करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के आमंत्रण तथा रुद्राक्षधाम मंदिर प्रांगण में कथा आयोजन के आमंत्रण पत्र खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी घरों में व्यक्तिगत रूप से वितरित किए जाना है। कार्यक्रम में सभी की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करना है। शहरी क्षेत्रों है में फ्लेक्स, होर्डिंग,कटआउट आदि लगा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जी के आगमन से संबंधित कार्यक्रम का दीवार लेखन हो।



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में मंडल स्तर पर बनाई गई कोर समितियों की भूमिका और कार्यप्रणाली के बाबत् सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। साथ ही कार्यकर्ताओं में दायित्वों के वितरण कर नेतृत्व करने योग्य और अधिक दायित्ववान कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोर समितियां अपने दायित्वों के साथ अपने क्षेत्र में योजना गत कार्यों तथा संस्थाओं के कार्यों की निगरानी का कार्य भी करें। जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री करने वालों से दूर रहें और उनकी सिफारिशें कतई न करें। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए उन्होंने माला नहीं पहनने का संकल्प लिया है।

बैठक में मंच पर मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, अरविंद सिंह लोधी, राजपाल सिंह राजपूत, नीतेश यादव, रविन्द्र सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह लोधी, रामकुमार बघेल उपस्थित थे शक्ति केंद्र प्रभारियों में राजेन्द्र यादव, काशीराम अहिरवार, राजू चंदेल, राम शास्त्री, बलवीर सिंह, हल्के भाई सिंह, देवी सिंह, माधव सिंह, महेंद्र यादव, संतोष पटेल, राहुल सिंह राजकुमार सिंह, लक्ष्मीकांत यादव, उमेश राय, जितेन्द्र िंसंह उदयपाल यादव, हरीशंकर कुशवाहा, रावराजा राजपूत, देशराज लोधी निरंजन सिंह, आरसी दुबे, गोपाल नेमा, अजमेर सिंह, तिलक सिंह, माखन घोषी, बंटी पटेरिया, माखन कुर्मी, अंकित सिंह, नरेंद्र द्विवेदी, राजकुमार राजपूत गोलू राय, इन्द्रकुमार राय सहित विधानसभा क्षेत्र के समस्त शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा सहप्रभारी, बूथ समिति प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

डॉ गौर विवि : गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के लिए 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की 3 कैडेट्स चयनित ▪️प्रथा सिंह उमठ बनीं जिले की पहली 'बेस्ट कैडेट', कैडेट सारा पांडे का वायईपी हेतु चयन

डॉ गौर विवि : गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के लिए 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की 3 कैडेट्स चयनित

▪️प्रथा सिंह उमठ बनीं जिले की पहली 'बेस्ट कैडेट', कैडेट सारा पांडे का वायईपी हेतु चयन


तीनबत्ती न्यूज: 30 दिसंबर, 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से संबद्ध लेफ्टिनेंट डॉ. सुमन पटेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 7 एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की तीन कैडेट्स गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड, जिसे एनसीसी का सबसे कठिन और प्रतिष्ठित पड़ाव माना जाता है, उसमें इस बार सागर की 7 एमपी  गर्ल्स बटालियन की तीन होनहार कैडेट्स एसयूओ प्रथा सिंह उमठ, कैडेट सारा पांडे और कैडेट विधि चौबे का चयन गणतंत्र दिवस शिविर 2026 (आरडीसी 2026) के लिए हुआ है । कई महीनों के कड़े कंपीटिशन को पार करने के बाद तीनों अब दिल्ली में देशभर से आए सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स के बीच सागर और मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी ।

यह भी पढ़ें: बी.टी.आई.ई. कॉलेज की एन.सी.सी. कैडेट सविता का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन

एसयूओ प्रथा सिंह उमठ: सागर की पहली बेस्ट कैडेट  

प्रथा सिंह उमठ  सागर जिले के एनसीसी इतिहास में पहली 'बेस्ट कैडेट' चुनी गई हैं । प्रथा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय से गणतंत्र दिवस के लिये चयनित होने वाली सागर ग्रुप की पहली बेस्ट कैडेट है । प्रथा के लिए यह सफर आसान नहीं था; उन्होंने दर्जनों कठिन इंटरव्यू,  परीक्षाएं और कई चुनौतीपूर्ण चरणों को क्वालीफाई किया, तब जाकर उन्हें बेस्ट कैडेट चुना गया ।

कैडेट सारा पांडे: यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वायईपी) हेतु चयन

सारा पाण्डेय एवं विधि चौबे का चयन सांस्कृतिक शिविर में किया गया है । साथ ही सारा का चयन प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय द्वारा दिल्ली के लिए नामांकित हुआ है । दिल्ली में चयनित होने के पश्चात इस उपलब्धि को प्राप्त कर सारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों में जाकर भारतीय संस्कृति और एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगी । इस बड़ी उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने तीनों कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की । लेफ्टिनेंट डॉ. सुमन पटेल ए.एन.ओ एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से एवं 7 एमपी  गर्ल्स बटालियन की ओर से कैडेट्स को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाइयां दी गई हैं । 7 एमपी  गर्ल्स बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि यह बटालियन के लिए गौरवशाली पल है ।  एसयूओ प्रथा की लीडरशिप, सारा का वैश्विक चयन और विधि चौबे का बेहतरीन प्रदर्शन आने वाले नए कैडेट्स के लिए एक मिसाल बनेगा ।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive