Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मुख्यमंत्री के 10 जनवरी को खुरई आगमन की तैयारियां : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक ली

मुख्यमंत्री के 10 जनवरी को खुरई आगमन की तैयारियां : पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शक्ति केंद्र प्रभारियों की बैठक ली

तीनबत्ती न्यूज: 30 दिसंबर, 2025
सागर। 
प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव  के आगामी 10 जनवरी को खुरई आगमन की व्यापक तैयारियों को लेकर दीपाली सभागार में आयोजित विधानसभा क्षेत्र के सभी शक्ति केंद्र प्रभारियों, सहप्रभारियों, बूथ प्रभारियों की बैठक को पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक  भूपेन्द्र सिंह ने संबोधित किया। पूर्व गृहमंत्री श्री सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि यह कार्यक्रम सागर जिले में मुख्यमंत्री जी के आज तक के सभी कार्यक्रमों से बड़ा और भव्य कार्यक्रम होगा।

मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के खुरई दौरे की रूपरेखा बताते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि 10 जनवरी को 12 बजे मुख्यमंत्री जी खुरई के गुलाबरा के स्टेडियम स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। यहां से वे रैली के रूप में श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड, परसाचौराहा, झंडा चौक होते हुए खुरई के मुख्य मार्गों से निकलते हुए कृषि उपज मंडी के नजदीक स्थित बड़े मैदान में स्थित सभास्थल पहुंचेंगे जहां उनकी आमसभा में खुरई के विकास की नई इबारत लिखी जाएगी। मुख्यमंत्री में चल रहे लगभग 500 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री डा मोहन यादव इसके पूर्व लोकसभा चुनावों के दौरान खुरई आए थे तब आचार संहिता लगी होने के कारण खुरई के विकास संबंधी किसी नये कार्य की घोषणा, भूमिपूजन, लोकार्पण आदि संभव नहीं था लेकिन इस कार्यक्रम में खुरई विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए मुख्यमंत्री जी से लंबित अपेक्षाओं की पूर्ति हो जाएगी ऐसी संभावना है। बैठक में सभी से क्षेत्र में व्यापक जनहित से जुड़े आवश्यक बड़े विकास कार्यों की सूची 2 जनवरी तक भेजने का आग्रह किया गया है।

पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में कहा कि मुख्यमंत्री जी का स्वागत खुरई की अपनी विशेष परंपरा से होगा। इसके लिए अभी से हम सभी को तैयारियां प्रारंभ करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम के आमंत्रण तथा रुद्राक्षधाम मंदिर प्रांगण में कथा आयोजन के आमंत्रण पत्र खुरई विधानसभा क्षेत्र के सभी घरों में व्यक्तिगत रूप से वितरित किए जाना है। कार्यक्रम में सभी की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करना है। शहरी क्षेत्रों है में फ्लेक्स, होर्डिंग,कटआउट आदि लगा सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में मुख्यमंत्री जी के आगमन से संबंधित कार्यक्रम का दीवार लेखन हो।



पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में मंडल स्तर पर बनाई गई कोर समितियों की भूमिका और कार्यप्रणाली के बाबत् सभी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी। साथ ही कार्यकर्ताओं में दायित्वों के वितरण कर नेतृत्व करने योग्य और अधिक दायित्ववान कार्यकर्ताओं को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोर समितियां अपने दायित्वों के साथ अपने क्षेत्र में योजना गत कार्यों तथा संस्थाओं के कार्यों की निगरानी का कार्य भी करें। जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री करने वालों से दूर रहें और उनकी सिफारिशें कतई न करें। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों से दूर रहने के लिए उन्होंने माला नहीं पहनने का संकल्प लिया है।

बैठक में मंच पर मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, अरविंद सिंह लोधी, राजपाल सिंह राजपूत, नीतेश यादव, रविन्द्र सिंह राजपूत, लक्ष्मण सिंह लोधी, रामकुमार बघेल उपस्थित थे शक्ति केंद्र प्रभारियों में राजेन्द्र यादव, काशीराम अहिरवार, राजू चंदेल, राम शास्त्री, बलवीर सिंह, हल्के भाई सिंह, देवी सिंह, माधव सिंह, महेंद्र यादव, संतोष पटेल, राहुल सिंह राजकुमार सिंह, लक्ष्मीकांत यादव, उमेश राय, जितेन्द्र िंसंह उदयपाल यादव, हरीशंकर कुशवाहा, रावराजा राजपूत, देशराज लोधी निरंजन सिंह, आरसी दुबे, गोपाल नेमा, अजमेर सिंह, तिलक सिंह, माखन घोषी, बंटी पटेरिया, माखन कुर्मी, अंकित सिंह, नरेंद्र द्विवेदी, राजकुमार राजपूत गोलू राय, इन्द्रकुमार राय सहित विधानसभा क्षेत्र के समस्त शक्ति केंद्रों के प्रभारी तथा सहप्रभारी, बूथ समिति प्रभारी एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive