डॉ गौर विवि : गणतंत्र दिवस शिविर 2026 के लिए 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की 3 कैडेट्स चयनित
▪️प्रथा सिंह उमठ बनीं जिले की पहली 'बेस्ट कैडेट', कैडेट सारा पांडे का वायईपी हेतु चयन
तीनबत्ती न्यूज: 30 दिसंबर, 2025
सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर से संबद्ध लेफ्टिनेंट डॉ. सुमन पटेल के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में 7 एमपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की तीन कैडेट्स गणतंत्र दिवस की राष्ट्रीय परेड, जिसे एनसीसी का सबसे कठिन और प्रतिष्ठित पड़ाव माना जाता है, उसमें इस बार सागर की 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की तीन होनहार कैडेट्स एसयूओ प्रथा सिंह उमठ, कैडेट सारा पांडे और कैडेट विधि चौबे का चयन गणतंत्र दिवस शिविर 2026 (आरडीसी 2026) के लिए हुआ है । कई महीनों के कड़े कंपीटिशन को पार करने के बाद तीनों अब दिल्ली में देशभर से आए सर्वश्रेष्ठ कैडेट्स के बीच सागर और मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाएंगी ।
यह भी पढ़ें: बी.टी.आई.ई. कॉलेज की एन.सी.सी. कैडेट सविता का दिल्ली गणतंत्र दिवस परेड के लिए चयन
एसयूओ प्रथा सिंह उमठ: सागर की पहली बेस्ट कैडेट
प्रथा सिंह उमठ सागर जिले के एनसीसी इतिहास में पहली 'बेस्ट कैडेट' चुनी गई हैं । प्रथा मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय से गणतंत्र दिवस के लिये चयनित होने वाली सागर ग्रुप की पहली बेस्ट कैडेट है । प्रथा के लिए यह सफर आसान नहीं था; उन्होंने दर्जनों कठिन इंटरव्यू, परीक्षाएं और कई चुनौतीपूर्ण चरणों को क्वालीफाई किया, तब जाकर उन्हें बेस्ट कैडेट चुना गया ।
कैडेट सारा पांडे: यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम (वायईपी) हेतु चयन
सारा पाण्डेय एवं विधि चौबे का चयन सांस्कृतिक शिविर में किया गया है । साथ ही सारा का चयन प्रतिष्ठित यूथ एक्सचेंज प्रोग्राम के लिए मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ निदेशालय द्वारा दिल्ली के लिए नामांकित हुआ है । दिल्ली में चयनित होने के पश्चात इस उपलब्धि को प्राप्त कर सारा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दूसरे देशों में जाकर भारतीय संस्कृति और एनसीसी का प्रतिनिधित्व करेंगी । इस बड़ी उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. वाय. एस. ठाकुर ने तीनों कैडेट्स को अपनी शुभकामनाएं दीं और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की । लेफ्टिनेंट डॉ. सुमन पटेल ए.एन.ओ एवं विश्वविद्यालय परिवार की ओर से एवं 7 एमपी गर्ल्स बटालियन की ओर से कैडेट्स को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाइयां दी गई हैं । 7 एमपी गर्ल्स बटालियन के अधिकारियों ने बताया कि यह बटालियन के लिए गौरवशाली पल है । एसयूओ प्रथा की लीडरशिप, सारा का वैश्विक चयन और विधि चौबे का बेहतरीन प्रदर्शन आने वाले नए कैडेट्स के लिए एक मिसाल बनेगा ।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें