Sagar News : स्कूल में उपभोक्ता जगरुकता शिविर का आयोजन
तीनबत्ती न्यूज: 30 दिसंबर, 2025
सागर: उत्कर्ष पब्लिक स्कूल सेमरा बाग मकरोनिया में किया गया । जिसमें फूड सेफ्टी अधिकारी प्रीति राय, नापतोल निरीक्षक दिलीप जडिया, केमिस्ट भारद्वाज जी लैब सहित मध्य प्रदेश सरकार से पुरस्कृत उपभोक्ता मामलों के जानकार संतोष सोनी मुखिया एडवोकेट एवं पवन नन्होरिया एडवोकेट उपस्थित हुए ।
सभी विभागों ने उपभोक्ता संरक्षण के बारे में जानकारी दी एवं लैब के माध्यम से परीक्षण करके छात्रों को असली नकली की पहचान कराई एवं संतोष सोनी एडवोकेट के द्वारा उपभोक्ताओं को एवं छात्रों को जागरूक किया उपभोक्ता मामलों की जानकारी दी कैसे उपभोक्ता का संरक्षण हो सकता है यह बताया एवं किस तरह से उपभोक्ता का हिट संभव हो सकता है यह जानकारी दी।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें