बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

साप्ताहिक राशिफल : 28 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक ▪️पंडित अनिल पांडेय


साप्ताहिक राशिफल : 28 अगस्त से 3 सितंबर 2023 तक 

▪️पंडित अनिल पांडेय


जय श्री राम
पिछले सप्ताह मैं बागेश्वर धाम जिला छतरपुर में गया था । वहां पर गुरु जी के दर्शन किए । उनको अपनी किताब "नासे रोग हरे सब पीरा" की 11 प्रतियां भेंट की तथा इस पुस्तक के अंग्रेजी एडिशन में प्रकाशित करने के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया ।
आइए अब हम हनुमान चालीसा की आज की चौपाई की चर्चा करते हैं :-
तुम्हरे भजन राम को पावै, 
जनम जनम के दुख बिसरावै॥

भावार्थ:-
भजन का अर्थ होता है ईश्वर की स्तुति करना । भजन सकाम भी हो सकता है और निष्काम भी। हनुमान जी और उन के माध्यम से श्री रामचंद्र जी को प्राप्त करने के लिए निष्काम भक्ति आवश्यक है ।  भजन कामनाओं से परे होना चाहिए । अगर आप कामनाओं से रहित निस्वार्थ रह कर हनुमान जी  या श्री रामचंद्र जी  का भजन करेंगे तो वे  आपको निश्चित रूप से प्राप्त होंगे । 


इस चौपाई के बार बार पाठ करने से होने वाला लाभ :-
इस चौपाई के बार बार पाठ करने से हनुमत कृपा प्राप्त होती है । यह सभी दुखों का नाश करती है और  आपका बुढ़ापा और परलोक दोनो सुधारती है ।
इस हनुमत चर्चा के उपरांत अब मैं पंडित अनिल पाण्डेय आप सभी से 28 अगस्त से  3 सितंबर 2023 अर्थात विक्रम संवत 2080 शक संवत 1945 के श्रावण शुक्ल पक्ष की द्वादशी से भाद्रपद कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तक के सप्ताह के साप्ताहिक राशिफल की चर्चा करेंगे ।
इस सप्ताह चंद्रमा प्रारंभ में धनु राशि का रहेगा  ।  28 अगस्त को 7:57 प्रातः से मकर राशि में प्रवेश करेगा  ।  इसके उपरांत 30 अगस्त को 10:28 दिन से कुंभ में , 1 सितंबर को 12:47 दिन से मीन में तथा 3 सितंबर को 3:49 दिन से मेष राशि में गोचर करेगा ।
इस पूरे सप्ताह सूर्य सिंह राशि में , मंगल कन्या राशि में , गुरु मेष राशि में रहेंगे  ।  इसी प्रकार इस पूरे सप्ताह बुद्ध सिंह राशि में वक्री , शनि कुंभ राशि में वक्री  , शुक्र कर्क राशि में वक्री तथा राहु मेष राशि में वक्री रहेगा ।
आइए अब हम राशिवार राशिफल की चर्चा करते हैं ।


मेष राशि :-
इस सप्ताह आपको जनता में सम्मान की प्राप्ति हो सकती है  । आपके विचारों के प्रति लोगों के अंदर सम्मान पैदा होगा । माताजी का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  आपके सुख में थोड़ी वृद्धि हो सकती है  ।  आपके प्रयासों से आपके शत्रुओं को कष्ट हो सकता है  ।  आपका ब्लड प्रेशर या डायबिटीज या खून संबंधी  कोई रोग बढ़ सकता है ।  धन आने की कम उम्मीद है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त उत्तम है  ।  1 ,2 और 3 सितंबर को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शनिवार को शनि मंदिर में जाकर शनि देव का पूजन करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन मंगलवार है ।


वृष राशि
 इस सप्ताह आपके सुख में वृद्धि होगी ।  जनता में आपका सम्मान बढ़ेगा  ।  माता जी के परेशानियों में कमी आएगी  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेंगे  ।  संतान का सहयोग आपको प्राप्त नहीं होगा  ।  पेट की रोग बढ़ सकता है  ।  कार्यालय में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है  ।  भाग्य से आपको लाभ प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त लाभदायक हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह मंगलवार का व्रत करें तथा मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर पूजा पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मिथुन राशि
इस सप्ताह आपका अपने भाई बहनों से ठीक-ठाक संबंध रहेगा ।  धन आने की थोड़ी उम्मीद है ।  भाग्य से आपको  कम मदद प्राप्त होगी  ।  माता जी के कष्टों में वृद्धि हो सकती है  ।  पिताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  संतान से आपके सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक, दो और तीन सितंबर फलदायक हैं  ।  एक, दो और तीन सितंबर को आपके अधिकांश कार्य सफल होंगे  ।  28 और 29 अगस्त को आपको सावधान रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह शनिवार के दिन  दक्षिण मुखी हनुमान जी के मंदिर में जाकर कम से कम सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

कर्क राशि
अगर आपका स्वास्थ्य पहले से खराब है तो वह ठीक होने लगेगा  ।   इस सप्ताह आपके पास धन आने का अच्छा योग है  ।  कृपया धन प्राप्त करने का प्रयास करें  ।  भाई बहनों के साथ संबंधों में खटास आएगी  ।  भाग्य से आपको थोड़ा बहुत लाभ मिल सकता है  ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  पिताजी से आपका कुछ तकरार हो सकती है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त शुभ हैं  ।  30 और 31 अगस्त को आपको सावधान रहना चाहिए और कोई कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाना चाहिए  ।  इस सप्ताह  आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन सायंकाल के समय पीपल के पेड़ के नीचे मिट्टी का दीपक जलाकर पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा  करें ।   इस सप्ताह का शुभ दिन सोमवार है  ।


सिंह राशि
इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा ।  व्यापार में मामूली प्रगति होगी ।  कचहरी के कार्यों में काफी परिश्रम के बाद सफलता मिल सकती है  ।  धन आने के रास्ते में कई बाधाएं  हैं  ।   आपके जीवन साथी को कष्ट हो सकता है  ।  भाग्य आपका थोड़ा बहुत साथ देगा  ।  छात्रों की पढ़ाई ठीक चलेगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम और लाभदायक  हैं  ।  30 और 31 अगस्त को छोड़कर सप्ताह के बाकी दिनों में आपको सचेत रहना चाहिए   ।  कोई भी कार्य करने के पहले पूरी योजना बनाना चाहिए और सावधानी से कार्य करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन   बृहस्पतिवार है ।

कन्या राशि
इस सप्ताह आपको कचहरी के कार्यों में सफलता प्राप्त हो सकती है  ।  धन आने का भी योग है  ।  शत्रुओं की संख्या में वृद्धि हो सकती है  ।   आपके स्वास्थ्य में थोड़ी खराबी आएगी  ।  खून संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  भाग्य से आपको कोई बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं करना चाहिए  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1  , 2 और 3 सितंबर उत्तम फलदायक हैं  ।  30 और 31 अगस्त को आपको कार्यों को करने में बड़ी सावधानी बरतना चाहिए   ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह काले कुत्ते को रोटी खिलाएं  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

तुला राशि
आपकी कुंडली के गोचर में धन आने का अच्छा योग है   ।  आपका स्वास्थ्य  सामान्य रहेगा ।  चर्म संबंधी कोई रोग हो सकता है  ।  कचहरी के कार्यों में ज्यादा मत उलझें  ।   आपके प्रयास से आपके कई शत्रु पराजित होंगे।  भाई-बहनों के साथ सामान्य संबंध रहेगा  ।  कार्यालय में आपको लोगों से सहयोग प्राप्त होगा  ।   आपके विभिन्न कार्यालय में लंबित कार्य  पूर्ण  हो सकते हैं  ।  कृपया प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम है  । 1  , 2 और 3 सितंबर को आपको सावधान रहकर अपने कार्य संपन्न करना चाहिए   ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह  गाय को हरा चारा खिलाएं ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।

वृश्चिक राशि
आपको इस सप्ताह अपने भाग्य से थोड़ी मदद मिल सकती है ।  कार्यालय में आपका प्रभुत्व बढ़ेगा ।  आपको अपने सभी सहकर्मियों से अच्छा सहयोग प्राप्त होगा  ।  विभिन्न कार्यालयों में आपके लंबित कार्य संपन्न होंगे  ।  आपको थोड़ा सा प्रयास करने की आवश्यकता है  ।  धन आने की कोई विशेष उम्मीद नहीं है  ।  पेट के रोग में वृद्धि हो सकती है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त हो सकता है  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम और फलदाई हैं  ।  सप्ताह के बाकी दिन ठीक हैं  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप शुक्रवार के दिन मंदिर में जाकर गरीबों के बीच में चावल का दान दें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बृहस्पतिवार है ।


धनु राशि
इस सप्ताह आपको अपने भाग्य से लाभ प्राप्त होगा  ।  भाग्य के कारण आपके कई  कार्य संपन्न हो सकते हैं  ।  आप दुर्घटनाओं से बचेंगे  ।   कार्यालय में आपको सहयोग प्राप्त नहीं होगा  ।  अपने अधिकारियों से उलझने की कोशिश ना करें  ।  आपके संतान को कष्ट हो सकता है  ।  पिताजी को कष्ट हो सकता है ।  माताजी का स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  आप और आपके जीवनसाथी दोनों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 1  ,2 और 3 सितंबर  लाभदायक हैं । इस सप्ताह आप अपने  लंबित सभी कार्यों को संपन्न करने का प्रयास करें ।    आपको अधिकांश कार्यों में सफलता प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप रामरक्षा स्तोत्र का प्रतिदिन जाप करें ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।

मकर राशि
अविवाहित जातक के लिए यह सप्ताह अच्छा है ।उनके विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे।  प्रेम संबंधों में वृद्धि होगी  ।  इस सप्ताह आपका भाग्य  साथ नहीं दे पाएगा  ।  आपको सब कुछ अपने परिश्रम से ही प्राप्त करना होगा  ।  दुर्घटनाओं से आपको सावधान रहना चाहिए  ।  कचहरी के कार्यों में मामूली सफलता मिल सकती है  ।  भाई बहनों के साथ संबंध सामान्य रहेगा  ।  इस सप्ताह आपके लिए 28 और 29 अगस्त उत्तम है  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि आप विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन जाप करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन शनिवार है ।  


कुंभ राशि
यह सप्ताह आपके जीवनसाथी के लिए अत्यंत उत्तम है ।  भाई बहनों के साथ आपके संबंध सामान्य रहेंगे  ।  भाग्य आपका साथ देगा  ।   लंबी दूरी के  भ्रमण पर आप जा सकते हैं  ।  आप के रोग में वृद्धि हो सकती है  ।  आपका स्वास्थ्य थोड़ा खराब रहेगा  ।  दुर्घटनाओं से निरंतर बचने का प्रयास करें  ।  इस सप्ताह आपके लिए 30 और 31 अगस्त उत्तम फलदाई हैं  ।  28 और 29 अगस्त को आपको सचेत रहकर कार्य करना चाहिए  ।  आपको चाहिए कि आप इस सप्ताह रूद्राष्टक का पाठ करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन बुधवार है ।


मीन राशि
सप्ताह आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा  ।  थोड़ा बहुत धन आने की उम्मीद है  ।  आपको अपने संतान से सहयोग प्राप्त होगा  ।  आपके जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है  ।  आपको भी मानसिक  परेशानी हो सकती है  ।  आपको अपने कार्यालय में प्रतिष्ठा प्राप्त होगी  ।  इस सप्ताह आपके लिए एक ,दो और तीन सितंबर उत्तम और लाभदायक हैं  ।  इन तारीखों में आपके द्वारा किए गए कार्यों का आपको अच्छा फल प्राप्त होगा  ।  30 और 31 तारीख को आप पूरी सावधानी के साथ ही कोई कार्य करें अन्यथा आपका कार्य असफल हो जाएगा  ।  इस सप्ताह आपको चाहिए कि प्रतिदिन भगवान शिव का अभिषेक करें  ।  सप्ताह का शुभ दिन रविवार है ।
मां शारदा से प्रार्थना है किe आप सदैव स्वस्थ सुखी और संपन्न रहें।

जय मां शारदा।
 निवेदक:-
पण्डित अनिल कुमार पाण्डेय
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता
प्रश्न कुंडली  और वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
साकेत धाम कॉलोनी, मकरोनिया
PIN code -470004
Mob :- 8959594400
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive