Editor: Vinod Arya | 94244 37885

SAGAR : एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कियाः दादी-पोते और पिता-बेटी की मौत: सुसाईड नोट मिला; पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

SAGAR : एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कियाः दादी-पोते  पिता-बेटी की मौत: सुसाईड नोट मिला; पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जताया शोक

तीनबत्ती न्यूज : 26 जुलाई, 2025

सागर: मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई में सामूहिक सुसाईड का मामला सामने आया है। इस हादसे के बाद गांव में मातम छाया है। खुरई के ग्राम टीहर में शुक्रवार देर रात एक ही परिवार के चार सदस्यों ने घर में आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंचकर सामूहिक आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।  जिसमें लिखा है मरने के बाद संपति का बंटवारा किसको क्या देना है ।

___________

देखने क्लिक करे : video 

SAGAR : एक ही परिवार के चार लोगों ने सुसाइड कियाः दादी-पोते पिता-बेटी की मौत

___________

पुलिस के मुताबिक जानकारी के अनुसार, मनोहर लोधी (45), मां फूलरानी (70), बेटी शिवानी (18) और बेटा अनिकेत (16) के साथ टीहर गांव के पास खेत में बने मकान में रह रहे थे। उनकी पत्नी कुछ दिन पहले ही मायके गई थी।शुक्रवार रात उल्टियां करने की आवाज सुनकर ऊपरी मंजिल पर रहने वाला मनोहर का भाई नंदराम नीचे आया। उसने पूरे परिवार को उल्टियां करते देख घरवालों को बताया। फौरन पुलिस को सूचना दी गई और ग्रामीणों की मदद से सभी को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान फूलरानी और अनिकेत की मौके पर ही मौत हो गई। शिवानी ने खुरई अस्पताल में दम तोड़ा, जबकि मनोहर की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।


मनोहर के भाई नंदराम ने बताया कि खेत में बने मकान की दूसरी मंजिल पर उनका एक और भाई रहता है। रात में नीचे से खांसी की आवाज सुनकर वह गया, जहां पूरा परिवार उल्टियां कर रहा था। उसने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। मनोहर और शिवानी को अस्पताल ले जाया गया, जबकि मां फूलरानी और अनिकेत की मौत मौके पर ही हो चुकी थी। बाद में शिवानी ने सिविल अस्पताल में और भाई मनोहर ने जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।


नंदराम के मुताबिक परिवार ने आत्महत्या क्यों की, यह किसी को नहीं पता है। मृतक मनोहर के तीन भाई और हैं। खेत में बने घर में मनोहर के साथ एक भाई रहता है जो बौद्धिक दिव्यांग है। वहीं, दो भाई गांव में रहते हैं।

सुसाईड नोट की जांच होगी : ASP लोकेश सिन्हा

Asp लोकेश सिन्हा ने बताया कि  खुरई  जहरीला पदार्थ खाकर एक परिवार ही के चार लोगों ने सुसाइड किया है। प्राथमिक जांच में जहरीला पदार्थ है। एक सुसाइड नोट मिला है। इसका परीक्षण कराया जा रहा है। मामले की पूरी जांच की जा रही है। 

पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंहने जताया शोक

पूर्व गृहमंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने  दुख व्यक्त करते हुए कहा कि खुरई के टीहर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों के असमय दुःखद निधन की सूचना अत्यंत हृदयविदारक है। दुःख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार जनों के प्रति मैं गहरी संवेदना प्रकट करता हूं और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 











Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive