सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की : तीन सड़क परियोजनाओं की मांग की
तीनबत्ती न्यूज: 24 जुलाई, 2025
सागर: लोकसभा सत्र के दौरान सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर सागर संसदीय क्षेत्र सागर के लिए तीन महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं की मांग की जो क्षेत्र की जनता की सुविधा, आर्थिक प्रगति और यातायात सुधार की दृष्टि से बेहद ज़रूरी सिद्ध होगी।
मुलाकात के दौरान सांसद ने जो तीन प्रमुख सड़क परियोजनाओं की मांग की उनमें मुख्यतः बीना से कुरवाई (महलुआ) तक नया नेशनल हाईवे (NH) बनाया जाए। यह सड़क बीना, कुरवाई, शमशाबाद, सिरोंज, लटेरी और खुरई विधानसभा के लिए लाभकारी होगी, यात्रा में समय की बचत होगी और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा मिलेगा। बीना शहर के लिए रिंग रोड (बायपास) का निर्माण किया जाए। जिससे बीना शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही कम होगी। ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होगी और स्थानीय नागरिकों को राहत मिलेगी। सागर से कटनी तक 4 लेन सड़क का निर्माण कराया जाए। इससे इंदौर से प्रयागराज तक की फोरलाईन कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी। यह रोड भोपाल, सागर, कटनी होते हुए बुंदेलखंड, विंध्याचल और महाकौशल को पूर्ण रूप से 4 लेन कनेक्टिविटी से जोड़ेगा। जो व्यापार, पर्यटन और तेज यातायात के लिए यह मार्ग अत्यंत लाभकारी होगा । इन प्रस्तावों को मंत्री नितिन गडकरी ने इन परियोजनाओं को जल्द प्राथमिकता के आधार पर आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें