Editor: Vinod Arya | 94244 37885

मां नर्मदा आधिभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक संपदा प्रदान करती है : महंत केशव गिरी महराज ▪️तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा में 1400 श्रद्धालुओं के पंजीयन

मां नर्मदा आधिभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक संपदा प्रदान करती है : महंत केशव गिरी महराज

▪️तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा में 1400 श्रद्धालुओं के पंजीयन



तीनबत्ती न्यूज: 20 जुलाई ,2025

सागर:  तुलसी  फाउंडेशन सागर के तत्त्वाधान में सातवें वर्ष में आयोजित होने वाली कावड़ यात्रा की तृतीय बैठक आज सरस्वती मेर्रिज गार्डन मोतीनगर में मां नर्मदा जी के अनन्य उपासक महंत श्री केशव गिरी महाराज के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई ।महंत श्री केशव गिरीं जी महाराज ने  कहा कि मां नर्मदा जी की मैंने कृपा प्राप्त की है। मैं अपने अनुभव से कहता हूं कि नर्मदा जी  मानोवांछित फल प्रदान करती है । भक्त की भक्ति श्राद्ध के स्तर से उसे प्राप्त होता है। मां आधीभौतिक आधिदैविक और आध्यात्मिक दुखों से निवृत करके तीनो फलों को प्रदान करती है तुलसी फाउंडेशन की भव्य कावड़ यात्रा में आप सभी शिवभक्त और धर्मप्रेमी बंधु बड़ी संख्या में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करें ।


कावड़ यात्रा के संयोजक श्री हरिराम सिंह ठाकुर ने कावड़ यात्रा आयोजन की लगभग तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है। 1अगस्त से 4 अगस्त तक कावड़ यात्रा के भाव आयोजन में आप सभी धर्म प्रेमी बंधु अपने-अपने स्तर से कावड़ यात्रा को प्रभावी रूप से सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी के अनुरूप कार्य करें। बैठक में तुलसी फाउंडेशन कावड़ यात्रा के अध्यक्ष प्रदीप राजोरिया ने तैयारी के संबंध में बताया आज 20 जुलाई तक लगभग 1400 लोगों के कावड़ यात्रा में जाने के लिए पंजीयन हो गए हैं लेकिन बरभान से लेकर सागर तक कई जगह पर ओवर ब्रिजों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा अतिशीघ्र कावड़ यात्रियों का चयन किया जाएगा उसके पश्चात जाने वाले कावड़ यात्रियों का प्रशिक्षण होगा प्रशिक्षण के पश्चात ही कावड़ यात्री कावड़ यात्रा में शामिल होंगे ।


बैठक में खुशबू ट्रेवल्स के संचालक अरविंद तिवारी द्वारा कावड़ यात्रियों को सागर से बरमान जाने के लिए खुशबू ट्रैवल्स द्वारा निशुल्क बसो की व्यवस्था करने की घोषणा की । बैठक में  महंत श्री केशव जी की गिरी महाराज का स्वागत डॉक्टर उमेश शराफ एवं योगेश नेमा ने पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया बैठक का संचालन अनिल दुबे एवं आभार डॉक्टर ऋषभ भारद्वाज ने व्यक्त किया।

ये हुए शामिल

बैठक में प्रमुख रूप से सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष राम अवतार पांडे ,शैलेश केशरवानी रामेश्वर नामदेव ,प्रदीप दुबे , पुरुषोत्तम उपाध्याय एडवोकेट,  श्री अनिल जैन बृजमोहन पाठक ,जुगल किशोर पचौरी  महेंद्र कौरव योगेश नेमा गिरीश कांत तिवारी प्रदीप तिवारी ,पप्पू  तिवारी , सिंटू कटारे पहलाद रैकवार , अमित मिश्रा डॉक्टर उमेश सराफ मनीष नेमा सुरेंद्र रिछारिया यशोर्वधन चौबे मोहित महेश साहू नरेंद्र तिवारी शंभू खटीक सुदामा खटीक गोपाल प्रजापति पहलाद प्यासी अंकित विश्वकर्मा पंडित रितेश मिश्रा लोकेश चौरसिया संतोष दुबे मनोज ठाकुर पुष्पेंद्र यादव विकास सिंह राजपूत अनिल सैनी नरेंद्र पाराशर गौर कृष्ण व्यास राहुल श्रीवास्तव रमन दुबे दीपेश गोस्वामी शैलेंद्र मिश्रा बटु दुबे श्याम जी दुबे रामनरेश पांडे अजय प्रजापति वीरेंद्र सुहाने राजेन्द्र कारोलिया प्रताप सिंह घोसी सुमंत ठाकुर राकेश सैनी रोहित तिवारी दीपक सोनी अनूप सोनी वीरेंद्र चंदेल जयंत सेन अविनाश नायक अंकित व्यास दीपक शर्मा नीलेश पटेल दिलीप पटेल शायद बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी बंधु एवं शिवभक्त बैठक में उपस्थित रहे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive