Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण : नकल शाखा के कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी

कलेक्टर ने किया कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण : नकल शाखा के कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज: 25 जुलाई ,2025

सागर :  कलेक्टर  संदीप जी आर कलेक्टर कार्यालय का निरीक्षण करते समय नकल शाखा पहुंचे जहां मौजूद व्यक्तियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया कलेक्टर ने व्यक्तियों को सुनते हुए निर्देश दिए कि नकल शाखा की कार्यशैली को पारदर्शी बनाएं एवं निर्धारित समय पर नकल की प्रति उपलब्ध कराएं। उन्होंने अपील भी की कि नकल शाखा में सीधे आवेदन न करें लोकसेवा केन्द्र में आवेदन कर वहीं से नकल की प्रति प्राप्त करें। उन्होंने नकल शाखा में मौजूद कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की, बताया गया कि लोक सेवा केन्द्र से आने वाले आवेदनों पर निर्धारित दिनांक पर ही नकल प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नकल शाखा के मुख्य गेट पर नकल के लिए ली जाने वाले शुल्क की जानकारी बड़े बड़े अक्षरों में अंकित कराएं साथ में यह भी अंकित कराएं कि यहां किसी भी प्रकार का सीधा आवेदन नहीं लिया जाता, नकल के लिए लोक सेवा केन्द्र पर ही आवेदन करें। उन्होंने लापरबाही बरतने पर नकल शाखा के एक कर्मचारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

_____________


_____________


कलेक्टर श्री संदीप जी आर आवक जावक शाखा पहुंचे जहां उन्होंने आवक जावक के संबंध में जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिए कि आवक जावक पत्रों की कार्यवाही समय पर की जावे एवं तारीख समय अंकित किया जावे। उन्होंने आवक जावक कक्ष में पर्याप्त स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर कार्यालय ओआईसी श्री देवेन्द्र सिंह मौजूद थे।


______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 



Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive