Editor: Vinod Arya | 94244 37885

एमपी में ओबीसी आरक्षण बढा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताए आंकड़े

एमपी में ओबीसी आरक्षण बढा, नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताए आंकड़े भोपाल : पूर्व  सीएम कमलनाथ ने शिवराज सरकार द्वारा किये आरक्षण को लेकर जमकर हमला बोला और आंकड़ो के जरिये आरोप लगाए।  इसका पलटवार करते हुए भाजपा के ओबीसी वर्ग के नेता और नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने आंकड़ो से ही इसका जवाब दिया। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार के दृढ़ संकल्प और कोशिशों से ही नगरीय...
Share:

सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने बने A ग्रेड कोच★ इंदौर में हुआ ट्रेनिग केम्प

सागर राइफल शूटिंग एकेडमी के डायरेक्टर डॉ मोहम्मद एजाज खान ने बने  A ग्रेड कोच★ इंदौर में हुआ ट्रेनिग केम्प सागर। मध्य प्रदेश स्टेट राइफल एसोसिएशन ने राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सहयोग से इंदौर के एमरॉल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल मैं देश का पहला बेसिक राइफल एवं पिस्टल शूटिंग  ट्रेनिंग कैंप का आयोजन 20 से 25 मई तक किया गया। प्रशिक्षण केंद्र में राष्ट्रीय शूटिंग टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय पदक विजेता दीपक दुबे ने  राइफल...
Share:

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 3 जून से सागर में ,तैयारियां चालू

पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा 3 जून से सागर में ,तैयारियां चालू सागर । राष्ट्रीय राष्ट्रीय संत पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वाले के श्री मुख से सागर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के श्रद्धालु जनों को अब श्री शिव महापुराण कथा श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।पटकुई बरारू सागर में हरिहर रेस्टोरेंट के पास स्थित वृंदावन धाम परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा सीहोर वालों  की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 3 जून दिन शुक्रवार से 9 जून...
Share:

SAGAR : लाकडाऊन में छूटा काम धन्धा तो चुराने लगे हाथ ठेला, दो ठेलाचोरो से आठ हाथ ठेला बरामद

SAGAR : लाकडाऊन में छूटा काम धन्धा तो चुराने लगे हाथ ठेला, दो ठेलाचोरो से आठ हाथ ठेला बरामद सागर। आमतौर पर सोनेचांदी और रुपया वाहनों को चुराने की खूब खबरे  है।पुलिस पकड़ती रहती है ।  लेकिन सागर  पुलिस के  ने हाथ ठेला चुराने वाले पकड़े है। इनके पास से 8 हाथठेला  चोरी के बरामद भी किये है। चुराए हाथठेला को ये आसपास के कस्बो में बेचा करते थे। सागर के मकरोनिया थाना क्षेत्र निवासी नरेश राठौर ने शिकायत दर्ज कराई कि वह मकरोनिया...
Share:

गांधी प्रतिमा के समक्ष सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न

गांधी प्रतिमा के समक्ष सेवादल का मासिक झंडावंदन कार्यक्रम हुआ संपन्न सागर। कांग्रेस सेवादल की परंपरानुसार हर माह के अंतिम रविवार को शहर के विभिन्न स्थानों पर झंडावंदन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, इसी श्रृंखला में इस बार गांधी मंदिर,पुरानी गल्ला मंडी में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।जिला अध्यक्ष युवक कांग्रेस राहुल चौबे की मुख्य आथित्य में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।कार्यक्रम के प्रारंभ में गांधी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम...
Share:

ट्रक से टकराई बाइक, पिता और दो मासूम बेटों की मौत, सागर से नरसिंहपुर जाते समय हुआ हादसा

ट्रक से टकराई बाइक, पिता और दो मासूम बेटों की मौत,  सागर से नरसिंहपुर जाते समय हुआ हादसा सागर।  नरसिंहपुर जिले के सुआतला थाना क्षेत्र में भीषण हादसा हो गया।  यहां हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर परिवार में मातम छा गया है। सागर जिले के देवरी से बाइक पर नरसिंहपुर शादी समारोह में  एक परिवार  जा रहा था। बाइक के ट्रक से टकराने के कारण पिता और उसके दो मासूम बेटों की मौत...
Share:

SAGAR : पोस्ट आफिस की रकम IPL के सट्टे में उड़ाने वाले उपडाकपाल से 90 ग्राम सोना मिला, करीब दो करोड़ रुपये के गबन का पता चला

SAGAR : पोस्ट आफिस की रकम IPL के सट्टे में उड़ाने वाले उपडाकपाल से 90 ग्राम सोना मिला, करीब दो करोड़ रुपये के गबन का पता चला सागर। बीना व खिमलासा पोस्ट ऑफिस में लोगों के साथ हुए फर्जीवाड़े में हर रोज नए-नए मोड़ आ रहे हैं। अब तक पुलिस के हाथ लोगों से ठगी की गई राशि तो नहीं लग सकी है, लेकिन पुलिस ने विशाल से 90 ग्राम सोने अनुमानित कीमत 5 लाख रुपए की रिकवरी कर ली है। जीआरपी थाना प्रभारी के अनुसार विशाल ने यह सोना एक प्रायवेट गोल्ड लोन देने वाली...
Share:

साप्ताहिक राशिफल : 30 मई से 5 जून 2022 तक★ पण्डित अनिल पाण्डेय

साप्ताहिक राशिफल : 30 मई  से 5 जून 2022 तक★ पण्डित अनिल पाण्डेय जय श्री राम यह साप्ताहिक राशिफल   30 मई 2022 से 5 जून 2022 अर्थात विक्रम संवत 2079 शक संवत 1944 के ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की  अमावस्या से ज्येष्ठ  माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तक का है। आइए अब हम  राशि वार राशिफल की चर्चा करते हैं।सागर: जिला पंचायत सदस्य ,जनपद पंचायत अध्यक्ष का हुआ आरक्षण★ नगर निगम सागर के वार्डो का हुआ आरक्षण★ कई दावेदारों की...
Share:

www.Teenbattinews.com