Editor: Vinod Arya | 94244 37885

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से

International Day of Yoga : योग निकेतन में योग दिवस की तैयारियो के साथ ही चिकित्सा शिविर का आयोजन 05 जून से



तीनबत्ती न्यूज: 04 जून, 2025

सागर : अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून के परिप्रेक्ष्य में  रोजाना प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। इसी के साथ 05 जून से  चिकित्सा शिविर का आयोजन योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान सागर में आयोजित  किया जा रहा है।  
संस्थान के संचालक और जिला योग समिति के अध्यक्ष  योगाचार्य विष्णु आर्य ने बताया कि योग हमारी प्राचीन संस्कृति  है । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने योग दिवस के जरिए पूरे विश्व में नए सिरे से स्थापित किया है। 21 जून योग दिवस के उपलक्ष्य में योग निकेतन योग प्रशिक्षण संस्थान में  योग शिविर का विशाल आयोजन किया जा रहा है।

इसके साथ ही नियमित योगाभ्यास और प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।  चिक्तिसा शिविर में में जिसमे कमर दर्द, सरवाईकल, साईटिका, स्लिप डिस्क, पैरो मे सुनपन, मानसिक तनाव आदि सभी रोगो का समाधान योग क्रिया योगासन से किया जाएगा। 
उन्होंने सभी निवेदन किया है कि किसी को भी या आपके पडोस मे किसी शारीरिक या मानसिक हो तो योग के माध्यम से लाभ अर्जित करे। 
शिविर दिनाँक 05 जून 2025 से
समय सुबह 06:30 से 07:30 बजे तक और  08 बजे से 09 बजे तक चिकित्सा शिविर  योग  निकेतन परिसर  भोपाल रोड, सागर मेंआयोजित किया जा रहा है। 


योग निकेतन के अध्यक्ष श्री राम नारायण यादव,  श्री सुबोध आर्य, उपाध्यक्ष, अमित गुप्ता महामत्री, 
पं॰ अनुराग दुबे जी, मत्री, संदीप सोनी कोषाध्यक्ष, विनोद सोनी, महेश नेमा, लाल जी  ददरया ,रमेश ठाकुर ,समय पाठक, बी डी साहू, बसत यादव, रामकृष्ण कोरी, प्रभु दयाल साहू, राजेश जाडिया, दिलीप पाराशर, सोमेश जड़िया, सुशील तिवारी, पुरुषोत्तम लाल सोनी ,रत्नेश रावत ,ज्योति शर्मा, आरती ताम्र कार,सविता मेहता, अलका  आर्य, रुबी सोनी, कल्पना जाडिया ,बाला नेमा,एवं योग निकेतन परिवार ने इसमें शामिल होने की अपील की है।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 जून से 08 जून तक ▪️मंदिर विवाद में मारपीट के आरोपियों की राजनेतिक दवाब में नहीं हुई गिरफ्तारी : शीघ्र आंदोलन होगा

Sagar: गौंड बब्बा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 06 जून से 08 जून तक

▪️मंदिर विवाद में मारपीट के आरोपियों की राजनेतिक दवाब में नहीं हुई गिरफ्तारी : शीघ्र आंदोलन होगा



तीनबत्ती न्यूज : 03 जून ,2025

रिपोर्ट : विनोद आर्य

सागर : बड़ा बाजार स्थित पारस टॉकीज के पास गौंड बाबा का भव्य मंदिर निर्माण किया जा रहा है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा एवं अन्य कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम दिनांक 6 जून 2025 दिन शुक्रवार से 8 जून 2025 दिन रविवार तक होगा। इस साल की जनवरी माह में  जैन मंदिर और गौंड बाबा मंदिर के श्रद्धालुओं के बीच जगह को लेकर जमकर बबाल मचा था। जिसने गॉन बब्बा के स्थान को तोड़ने पर  बाबू जड़िया सहित दो लोग घायल हो गए थे। इसको लेकर पूरे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी थी। प्रशाशन और सभी पक्षों की बैठक के बाद मामला शांत हुआ था। इस मामले में जैन समुदाय के करीब दो दर्जन लोगों पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज हुआ था। जिसमें अभी तक कुल तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। बाकी फरार है। इसको लेकर आंदोलन होगा।


तीन दिवसीय आयोजन होंगे

आज सराफा बाजार में विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष अजय दुबे, सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष शिव शंकर मिश्रा, सराफा एसोशिएशन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद  जड़िया, वृंदावन सोनी पीपर वाले, ,पवन जड़िया हिंदू जागरण मंच के डा उमेश सराफ, स्वर्ण कला बोर्ड के पूर्व सदस्य कमलेश सोनी, राजू बम, राजेश पाराशर, बाबू जड़िया,  शिवसेना नेता पप्पू तिवारी सहित अनेक सनातन धर्म से जुड़े लोगों ने मीडिया के सामने पूरी जानकारी दी।

पवन जड़िया ने बताया कि प्रशासन और सभी पक्षों के बीच हुई बैठक में गौंड  बाबा मंदिर के लिए 711 वर्ग फुट जगह मिली थी । जिसमें मंदिर निर्माण किया जा रहा है। 8 गुना 8 में गर्भ गृह बनाया जा रहा है। इसकी प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक परम्पराओं के साथ होगी। प्रथम दिन गणेश पूजन के साथ जलधिदास अन्नादीधास, धरताधिदास के कार्यक्रम होंगे ‌द्वितीय दिन महाभिषेक शियादीदास एवं ग्राम परिक्रमा होगी तृतीय दिन मंडप पूजन के बाद न्यासा प्रतिष्ठा, कलश प्रतिष्ठा, कुलदेवता पूजन, सिंगार दर्शन, हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण एवं शाम 4 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया जाएगा।  


          ( मंदिर का कार्य चालू है)


गिरफ्तारी नहीं होने से हिंदू संगठन और पीड़ित के परिजन दुखी और आहत 

विहिप के अध्यक्ष अजय दुबे ने कहा कि सनातन धर्म को कुछ लोगों ने हल्के में ले लिया था । वास्तव में ऐसा नहीं है। कुछ लोग आरोपियों को बचाए है। यह ठीक नहीं है। सत्य कभी पराजित नहीं होता है। डा उमेश सराफ ने कहा कि राजनीतिक दवाब में गिरफ्तारियां नहीं हो रही है। अभी तक 03 आरोपी ही गिरफ्तार हुए है।  राजनेतिक दवाब में इनकी गिरफ्तारी रुकी है। गौंड बाबा के मंदिर निर्माण के दौरान भी आलोक जैन नामक युवक विघ्न डालता था। जैन मंदिर की कितनी जगह है और सरकारी कितनी है इसकी जांच भी प्रशासन को कराना चाहिए। जिसकी शिकायत भी पुलिस को की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि  जनप्रतिनिधि पूरे मामले को हवा दे रहे है। कई मंदिरों और ट्रस्ट की जगहों को खुर्द बुर्द करने और इनको बेचने का कार्य किया जा रहा है। शहर के इलाकों में ट्रस्ट की कई जगहों को नेताओं ने बिकवा दिया है । इसके अलावा इन्हीं नेताओं ने विभिन्न समाजों में दो फाड़ कराकर अपनी राजनीति करने में जुटे है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं की पुनरावृति नहीं हो और इनको रोकने हिन्दू संगठन आगे आकर कार्रवाई करेंगे। 

बीजेपी नेता गोविंद जड़िया ने कहा कि मुख्य आरोपी को पकड़ने के बाद पुलिस प्रशासन ने ढील दे दी। सांप्रदायिक हिंसा के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किए जाने से हिंदू संगठन और समाज के लोग दुखी है। उनकी भावनाओं को आघात पहुंचा है। यदि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो सभी लोग आंदोलन करेंगे। पुलिस को इनकी गिरफ्तारी करना चाहिए अन्यथा इनके हौसले बुलंद होंगे। 

राजीनामा का दवाब

    (हिंसा का शिकार हुए बाबू जड़िया)

मंदिर विवाद में जानलेवा हमले का शिकार बने बाबू जड़िया ने मीडिया को बताया कि उन पर मामले के राजीनामा को लेकर दवाब बनाया जा रहा है। नेता लोग बुलाते भी है ।लेकिन में नहीं गया। कुछ लोगों ने पैसा लेकर राजीनामा करने तक की अफवाह भी उड़ाई।

_________

 इस मामले से जुड़ी खबरों को पढ़ने क्लिक करे


Sagar: मंदिर में तोड़फोड़, गुस्साए लोगों ने थाना घेरा : जैन समाज के युवकों पर तोड़फोड़ का आरोप : दो पुलिस कर्मी लाइन अटैच ▪️हिन्दू संगठनों ने जताया विरोध ▪️सागर शहर में स्थिति तनावपूर्ण, भारी पुलिस बल तैनात ▪️एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की

________

हिंदू मंदिर तोड़ने का मामला : पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैगमार्च : इस दौरान आई भीड़ ने की नारेबाजी : पुलिस ने लाठी चार्ज कर खदेड़ा भीड़ को ▪️विवादित कोतवाली थाना प्रभारी को हटाया ▪️कांग्रेस ने घटना की निंदा की और प्रशासन को दिया ज्ञापन

_______

Sagar: मंदिर विवाद सुलझा: 700 वर्ग फुट में बनेगा मंदिर : बाकी जगह पर जैन मंदिर : सभी पक्षों के बीच हुआ निर्णय

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

सांसद डॉ. लता वानखेड़े का पहला साल : कई उपलब्धियों भरा रहा

सांसद डॉ. लता वानखेड़े का पहला साल : कई उपलब्धियों भरा रहा


तीनबत्ती न्यूज : 03 जून ,2025

सागर :   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री  मोहन यादव के  नेतृत्व में सागर लोकसभा की सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने अपने पहले वर्ष में विकास की नई गाथा लिखी है। बुनियादी ढांचे से लेकर रोजगार सृजन, शिक्षा और स्वास्थ्य तक डॉ. वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर कर विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।

04 जून 2024 को आए थे नतीजे

4 जून 2024 को जब लोकसभा चुनाव परिणाम घोषित हुए तब सागर संसदीय सीट से भारतीय जनता पार्टी की महिला प्रत्याशी डॉ. लता गुड्डू वानखेड़े ने ऐतिहासिक जीत हासिल कर राजनीति में नई ऊर्जा का संचार किया यह जीत सिर्फ संख्या में नहीं बल्कि उम्मीद और जन सेवा की बातों से परिपूर्ण थी, उस ऐतिहासिक दिन को एक वर्ष पूर्ण हो चुका है और इन 12 महीना में डॉ. वानखेड़े ने लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार  प्रयास शुरू किए हैं।

14 बहसों में लिया हिस्सा

संसद में सागर की दमदार आवाज सागर लोकसभा क्षेत्र के निवासियों का संसद में प्रतिनिधित्व करने वाली डॉ. वानखेड़े ने लोकसभा के सदन में 14 बहसों में हिस्सा लिया और 18 सवाल उठाकर सागर और देश के महत्वपूर्ण मुद्दों को राष्ट्रीय मंच पर रखा।सांसद डॉ वानखेडे की संसद की 5 समितियों में रखा जाना क्षेत्र की जनता का सम्मान है, जिन संसदीय समितियां में उन्हें रखा गया है उनमें सामाजिक न्याय और अधिकारिता समिति, संसद सदस्यों के वेतन और भत्तों पर संयुक्त समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस समिति और आईपीयू यानि अंतर संसदीय संघ के उच्च स्तरीय सलाहकार समूह में भारत की ओर से प्रतिनिधित्व करने हेतु एकमात्र सदस्य एवं सूचना एवं प्रसारण विभाग की हिंदी भाषा समिति सदस्य संसद के शून्य काल में उनकी प्रभावशाली अपील ने सागर की रेलवे, रोड कनेक्टिविटी को राष्ट्रीय चर्चा में लाकर क्षेत्र की प्रगति को गति दी।


क्षेत्र के विकास के लिए किए गए प्रमुख कार्य

डॉ. वानखेड़े ने रेलवे कनेक्टिविटी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। नई रेल लाइनें भोपाल-बीना वाया शमशाबाद, सिरोंज, आरोन, गुना नई रेल लाइन की मांग रखी। सागर-छिंदवाड़ा-ललितपुर वायां करेली, नागपुर के लिए मांग की परिणामस्‍वरूप माननीय रेल मंत्री द्वारा डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए गए। नई ट्रेन सेवाएँ रीवा-हैदराबाद ट्रेन शुरू, सागर में ठहराव के साथ, चिकित्सा यात्रा की जरूरत पूरी। नैनीताल, पटना, अहमदाबाद, और हैदराबाद के लिए चार विशेष ट्रेनें शुरू। स्टेशन उन्नयन बीना रेलवे स्टेशन के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 95 करोड़ रुपये की स्वीकृति, सागर में 3-4 नए प्लेटफॉर्म सहित। बीना-कटनी तीसरी लाइन और सागर लोकसभा में 12 रेलवे ओवरब्रिज निर्माणाधीन है। नए ठहराव बीना में नए ठहराव सुनिश्चित, ग्वालियर-बैंगलोर ट्रेन वाया बीना जल्द शुरू हुआ।


सड़के कनेक्टिविटी 


डॉ. वानखेड़े ने सागर को सड़क मार्ग से जोड़ने में सागर-भोपाल फोर-लेन राजमार्ग: स्वीकृत ताकि राज्य की राजधानी तक पहुंच आसान हो।सागर बाइपास और रिंग रोड: रहतगढ़ (बेरखेड़ी) से सागर बाइपास पूर्ण होने से शहर में यातायात जाम खत्म। NH-934 (सागर-KANPUR ROAD मोहारी): 42.3 किमी का फोर-लेन चौड़ीकरण कार्य प्रगति पर। NH-44: 26 वाहन अंडरपास और 4 सर्विस रोड निर्माणाधीन, 159.4 किमी खंड (सागर लोकसभा क्षेत्र) का रखरखाव। बीना रिंग रोड: SANCTION के लिए स्वीकृत।

शहरी विकास: स्मार्ट सागर 

सागर स्मार्ट सिटी परियोजनाएँ: शहरी विकास मंत्रालय के समर्थन से बुनियादी ढांचे और राजस्व में वृद्धि।

उद्योग और रोजगार :  उद्योग और रोजगार क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि का आधार होते हैं इसलिए डॉ. वानखेड़े द्वारा नागपुर-दिल्ली औद्योगिक गलियारा: गढ़पेहरा, सागर में नोड स्वीकृत, NH-44 पर औद्योगिक विकास।

पेट्रोलियम डिपो संरक्षण: IOCL और HPCL डिपो को सतना स्थानांतरण से रोका, जिससे हजारों नौकरियां बचीं। 

बीना रिफाइनरी विस्तार: सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना आगासोद में स्थित बीना रिफाइनरी जो सागर लोकसभा क्षेत्र को पूरे भारत में पहचान दिला रही है उसके विकास के लिए 50,000 करोड़ रुपये की परियोजना जिसका पीएम मोदी जी द्वारा शिलान्यास किया जा चुका है।

भारी उद्योग: ऑटोमोबाइल और इस्पात इकाइयों की स्थापना की मांग, ताकि क्षेत्र से प्रतिभाओ का पलायन रोका जा सके और यहां के युवाओं को रोजगार के नये अवसरो का सृजन हो।

शिक्षा और कौशल: इस दिशा में भी सांसद द्वारा प्रयास किया जा रहे हैं कि भविष्य की नींव एक जिला, एक शिक्षा हब, डिजिटल लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम और कौशल प्रशिक्षण केंद्रों की लोकसभा क्षेत्र में स्थापना, इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक के साथ परंपरागत शिक्षा प्रारंभ की जाए।

IIT और NIT: सागर में शीर्ष संस्थानों की स्थापना की के प्रयास लोकसभा क्षेत्र में आईटी स्टार्टअप और BPO जैसे तकनीकी संस्थाओं का हब बनाया जाए जिससे तकनीकी उद्यमिता को बढ़ावा मिले, क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को बढ़ाने के लिए प्राथमिकता देते हुए सांसद द्वारा बुंदेलखंड में AIIMS: सागर में AIIMS के लगातार प्रयास किया जा रहे हैं

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत मुफ्त चिकित्सा सुविधाओं पर लोकसभा में सवाल।


विमानन और पर्यटन

: लोकसभा क्षेत्र में हवाई सेवा जिसकी मांग लगातार क्षेत्र वासियों द्वारा की जाती रही है उस मांग की पूर्ति और क्षेत्र को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए सांसद डॉ. वानखेड़े द्वारा ढाना हवाई पट्टी का उन्नयन करने, और आर्थिक तथा लॉजिस्टिक्स विकास के लिए सागर हवाई अड्डा और कार्गो हब बनाने के प्रयास किया जा रहे हैं, पर्यटन से भरपूर इस क्षेत्र के पर्यटक स्थलों के विकास के लिए लोकसभा में मांग की है साथ ही साथ गढ़पहरा और अनगड़ देवी मंदिर के बीच रोपवे की मांग की है।


भविष्य का संकल्प


डॉ. लता वानखेड़े सागर को प्रगति का प्रतीक बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, इसलिए उनका लक्ष्य है कि बुनियादी ढांचा जैसे रेलवे, राजमार्ग और शहरी परियोजनाओं को स्वीकृत कराकर उन्हें शीघ्र पूरा किया जाए, क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उद्योग और कौशल विकास से रोजगार सृजन किये जाये। स्वास्थ्य और शिक्षाजैसे AIIMS, IIT, NIT जैसी बड़े शहरों में मिलने वाली सुविधाएँ यहां भी उपलब्ध हो और सागर लोकसभा क्षेत्र समृद्धि, समावेशिता और प्रगति का नया केंद्र बनेगा।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते है : इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए-: विधायक प्रदीप लारिया

दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते है : इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए-: विधायक प्रदीप लारिया


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून,2025

सागर : दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का हम स्वागत करते हैं, इसमें किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए । यह बात नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने विधानसभा क्षेत्र के गढ़पहरा मुहाल, गढ़पहरा रैयतवारी एवं रिछोड़ा ग्राम से बड़ी संख्या में विधायक कार्यालय पहुंचे किसानों की निजी कृषि भूमि कोरीडोर में अधिग्रहण न किये जाने की बात सुनकर कही ।

क्षेत्र के किसानों का कहना है कि कॉरिडोर की स्थापना के लिए एमपीआईडीसी को जमीन हैंड ओवर करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। जिससे गढ़पहरा मुहाल, गढ़पहरा रैयतवारी एवं रिछोड़ा के किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण की जा रही है। किसानों का कहना है कि अगर ऐसा हुआ तो उक्त ग्रामों के सीमांत कृषकों के समक्ष आजीविका के संचालन एवं परिवारों के भरण पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न होगी। उनकी आजीविका का मूल आधार कृषि है, जबकि समीपस्थ ग्रामों में रिक्त शासकीय भूमि की व्यापक उपलब्धता है।

सीएम के समक्ष रखेंगे मुद्दा : प्रशासन से की बात

किसानों की बात सुनकर विधायक लारिया ने कहा कि हम दिल्ली-नागपुर इण्ड्रस्टीयल कॉरिडोर का स्वागत करते हैं, इसमें क्षेत्र के किसानों की निजी भूमि अधिग्रहण न की जाए। इस संबंध में किसानों की बात लेकर  मुख्यमंत्री एवं उद्योग मंत्री के समक्ष सशक्तता से बात रखी जाएगी। इस प्रोजेक्ट के लिए समीपस्थ ग्रामों में बहुतायत में रिक्त शासकीय भूमि की उपलब्धता है। उन्होंने किसानों की उक्त मांग को लेकर कमिश्नर, सागर संभाग, महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र एवं ईडी रीजनल कार्यालय से भी बात की। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि वह हर परिस्थिति में उनके साथ है।

इस अवसर पर  मकरोनिया ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह पड़रिया, पूर्व मंडल अध्यक्ष ऑफिसर यादव सहित कृषकगण मौजूद रहे।

Share:

आकाश एजुकेशनल सागर के छह छात्र JEE एडवांस्ड 2025 के टॉप स्कोरर बने ▪️पार्थ सोनी ने किया सागर में टॉप

आकाश एजुकेशनल सागर के छह छात्र JEE एडवांस्ड 2025 के टॉप स्कोरर बने

▪️पार्थ सोनी ने किया सागर में टॉप


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून,2025

सागर :  आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड (AESL), परीक्षा तैयारी सेवाओं में राष्ट्रीय स्तर की अग्रणी संस्था, यह घोषणा करते हुए गर्व महसूस कर रही है कि उसके सागर शाखा के 6 छात्रों ने प्रतिष्ठित JEE एडवांस्ड 2025 परीक्षा में टॉप स्कोरर के रूप में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। परिणाम IIT कानपुर द्वारा घोषित किए गए। यह शानदार प्रदर्शन छात्रों की निष्ठा, उनकी अथक मेहनत और AESL के विशेषज्ञ शिक्षकों एवं व्यापक पाठ्यक्रम द्वारा प्रदान की गई ठोस अकादमिक सहायता को दर्शाता है।

इन छात्रों ने किया शानदार प्रदर्शन

आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड, सागर शाखा के छात्रों में पार्थ सोनी (AIR 8303), ऋषिका सिंघल (AIR 16915), शुभम जैन (AIR 26675), आदित्य, प्रिंस कुमार और प्रियांश अहिरवार ने JEE एडवांस्ड 2025 में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर अपने संस्थान और शहर का नाम रोशन किया। ये सभी छात्र AESL के कक्षा कार्यक्रम का हिस्सा थे, जिसे विशेष रूप से JEE एडवांस्ड की तैयारी के लिए डिजाइन किया गया है। विश्व स्तर पर सबसे कठिन प्रवेश परीक्षाओं में से एक मानी जाने वाली JEE एडवांस्ड, गहन वैचारिक समझ और मजबूत समस्या-समाधान क्षमता की मांग करती है।

अपनी यात्रा को साझा करते हुए, छात्रों ने कहा, “हम आकाश के प्रति आभारी हैं, जिन्होंने हमें एक ठोस अकादमिक आधार और लगातार मार्गदर्शन प्रदान किया। AESL की सामग्री और कक्षा शिक्षण ने हमें कठिन अवधारणाओं को कम समय में समझने और आत्मसात करने में मदद की। यह उपलब्धि उनके समर्थन के बिना संभव नहीं हो पाती।”

छात्रों को बधाई देते हुए, आकाश एजुकेशनल सर्विसेस लिमिटेड के चीफ अकादमिक और बिजनेस हेड, डॉ. एच.आर. राव ने कहा: “ये परिणाम AESL द्वारा छात्रों में विकसित की गई अकादमिक कठोरता और अनुशासन को दर्शाते हैं। हमें अपने उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों पर बेहद गर्व है और हम उनके भविष्य के प्रयासों और IIT में उनकी यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देते हैं।”


JEE एडवांस्ड, JEE मेन पास करने वाले छात्रों के लिए आयोजित की जाती है, जो हर साल एक IIT द्वारा आयोजित की जाती है। जहां JEE मेन का उपयोग भारत के कई राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (NIT) और अन्य केंद्र-समर्थित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होता है, वहीं JEE एडवांस्ड को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में प्रवेश के लिए एकमात्र पूर्व-आवश्यकता माना जाता है। हालांकि, छात्रों को JEE एडवांस्ड देने के लिए पहले JEE मेन में उपस्थित होना अनिवार्य है।

इस मौके पर पार्थ और उनके पिता ने  इंस्टीट्यूट की पढ़ाई की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। संस्थान ने पार्थ की उपलब्धि पर माला पहनाकर स्वागत किया।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

गरीबों को निशुल्क रक्त दिलाने में मदद करेगा रक्त सेवा हेल्पलाइन : भूपेन्द्र सिंह ▪️विधायक कार्यालय में खुला हेल्पलाइन सेंटर

गरीबों को निशुल्क रक्त दिलाने में मदद करेगा रक्त सेवा हेल्पलाइन :  भूपेन्द्र सिंह

▪️विधायक कार्यालय में खुला हेल्पलाइन सेंटर


तीनबत्ती न्यूज : 02 जून ,2025

सागर। मध्यप्रदेश के पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बामोरा स्थित विधायक कार्यालय में रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले के बीपीएल कार्डधारक गरीब व्यक्तियों और जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराने के लिए यह हेल्पलाइन सेंटर हर संभव प्रयास करेगा।

_____________________

देखे : रक्तदान सेवा हेल्पलाइन शुरू की पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने


देखने क्लिक करे : रक्तदान सेवा हेल्पलाइन शुरू की पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह ने

https://www.facebook.com/share/v/1ATXxynvcD/

___________________

रक्तदान से मिलता है व्यक्ति को दूसरा जीवनदान

विधायक कार्यालय में रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर का शुभारंभ करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सभी लोगों के सहयोग से विगत दस वर्षो से उनके जन्मदिन पर लगातार रक्तदान शिविर लगाये गए हैं। इस वर्ष चार दिवसीय शिविर में लगभग 1600 यूनिट रक्तदान हुआ है और पिछले दस सालों में लगभग 13 हजार से अधिक यूनिट रक्तदान हुआ है। उन्होंने कहा कि जीवन में रक्तदान का क्या महत्व है, यह हम सभी जानते हैं। रक्तदान जीवनदान है। इससे बड़ा सेवा और पुण्य का कार्य हो नहीं सकता। रक्तदान से व्यक्ति को दूसरा जीवन मिलता है। इसलिए हमने बामोरा ग्राम स्थित अपने कार्यालय में आज रक्त सेवा हेल्पलाइन सेंटर शुरू किया है। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि सागर जिले में जरूरतमंद बीपीएल के लोगों को और जो सक्षम नहीं हैं, उन्हें रक्त की निःशुल्क व्यवस्था हो सके और ऐसे लोगों की रेडक्रास रसीद नहीं काटी जाए, ऐसी हमारी कोशिश होगी।

13 हजार रक्तदाताओं की सूची : 

 भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अभी सागर के ब्लड बैंक में पर्याप्त ब्लड उपलब्ध है। इस हेल्पलाइन सेंटर पर ब्लड की मांग आने पर ब्लड बैंक से कहा जाएगा कि निःशुल्क ब्लड उपलब्ध कराया जाये। ब्लड़ बैंक में अगर कोई ब्लड गु्रप उपलब्ध नहीं रहता तो हेल्प लाइन सेंटर में जो 13 हजार से अधिक यूनिट रक्तदाताओं की सूची हैं और जिन्हें रक्तदान करते तीन माह हो चुके है उनसे आग्रह करेंगे कि वे रक्तदान करें।


श्री सिंह ने कहा कि इस हेल्पलाइन सेंटर का मोबाइल नंबर 9228035418 है। जो चौबीस घंटे चालू रहेगा। इसके साथ ही एक लैंडलाइन नंबर 262688 पर सम्पर्क कर सकते हैं। हमारी कोशिश होगी कि हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से अच्छी से अच्छी व्यवस्था करा सकें।

कार्यक्रम में सागर जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आर. एस. जयंत, ब्लड बैंक पैथोलॉजी एचओडी डॉ. आर.के. बिंदुआ, सागर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ.एम.के. जैन, खुरई ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. शेखर श्रीवास्तव उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का लोकार्पण किया भूपेंद्र सिंह ने



 मालथौन में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक निर्माण कार्य का लोकार्पण करते हुए पूर्व गृहमंत्री एवं विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि गरीब बस्तियों में लोगों को प्राथमिक उपचार मिल सके, इस उद्देश्य से प्रदेश में संजीवनी क्लीनिक बनाये जो रहे हैं। इससे छोटी-छोटी बीमारियों के समय लोगों को अस्पताल नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मालथौन में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें, इसके लिए स्वास्थ्य केन्द्र का नया भवन बनाया गया, जहां डाक्टर्स को रहने के लिए क्वार्टर बनाये गए। अस्पताल आने जाने के लिए नगर पालिका की मदद से सड़क और पार्क बनाया गया। पेयजल की व्यवस्था की गई। मालथौन के स्वास्थ्य केन्द्र में अनेक मशीनें ऐसी हैं, जो जिले में कहीं नहीं है। यहां एम्बुलेंस की भी व्यवस्था है। श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के गरीबों को इलाज के लिए सागर भोपाल जाने की स्थिति में एंबुलेंस की व्यवस्था निःशुल्क हो, ऐसे निर्देश दिये हैं।


श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर और स्टाफ की कमी को पूरा करने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित डाक्टर्स और एसडीएम से कहा कि वे स्वास्थ्य केन्द्र और संजीवनी क्लीनिक का लगातार निरीक्षण करें इसके साथ ही यहां के जनप्रतिनिधि भी अस्पताल जाकर वहां की व्यवस्थाएं देखें। उन्होंने कहा कि बिना पैसा खर्च किए भी समाज के गरीब लोगों की सेवा की जा सकती है। इसलिए जरूरतमंद लोगों की सेवा करने की छोटी छोटी कोशिशें होनी चाहिए। श्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाना इसका एक उदाहरण हैं। इस साल 1600 से अधिक लोगों ने रक्तदान कर मानवता का कार्य किया है।


श्री भूपेन्द्र सिह ने कहा कि एक समय सागर में कोई भी बड़ा अस्पताल नहीं था। चाहे गरीब व्यक्ति हो या फिर अमीर, सभी सागर के जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए जाते थे। जहां बहुत अच्छा इलाज होता था। उसकी वजह यह है  कि तब डॉक्टरों में सेवा  भाव का जुनून था। उन्होंने कहा कि सेवा भाव सिर्फ डाक्टर्स में नहीं बल्कि हम सभी में होना चाहिए। मालथौन के अस्पताल में उपचार की बेहतर व्यवस्थाएं हो, इसके लिए सेवा भाव के साथ अपना  सहयोग दें। लोकार्पण कार्यक्रम के पश्चात श्री भूपेन्द्र सिंह ने स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और मरीजों से चर्चा की। कार्यक्रम में मालथौन एसडीएम, डॉक्टर्स, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता, नागरिकगण सहित अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

______________



____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर को दिए निर्देश: एक सप्ताह में जांच कर प्रतिवेदन देने के ▪️घरोंदा सहित अन्य आश्रमों में हुए देहदान के मामलों पर लिया संज्ञान

राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर को दिए निर्देश: एक सप्ताह में जांच कर प्रतिवेदन देने के

▪️घरोंदा सहित अन्य आश्रमों में हुए देहदान के मामलों पर लिया संज्ञान


तीनबत्ती न्यूज : 01 जून,2025

सागर। सागर में स्थित  घरोंदा आश्रम तिली, करूणा आश्रम खजुरिया व मदर टेरेसा आश्रम के द्वारा लगातार नियम विरूद्ध तरीके से देहदान व बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार किए जाने के मामले में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग को शिकायत मिली थी कि इन आश्रमों में रहने वाले नाबालिगों सहित अन्य दिव्यांगों की मृत्यु होने के बाद नियम कानूनों का पालन आश्रम के संचालकों के द्वारा नहीं किया गया और उनका नियम विरूद्ध तरीके से देहदान स्थानीय बुंदेलखंड  चिकित्सा महाविद्यालय सागर के एनॉटामी विभाग में कर दिया गया है। अस्सिटेंट रजिस्ट्रार लॉ ब्रजवीर सिंह ने सागर कलेक्टर को भेजे नोटिस में कलेक्टर से इन तीनों आश्रमों के द्वारा किए गए नियम विरूद्ध कृत्यों व बाल संरक्षण कानूनों सहित मानव अधिकारों के उल्लंघन के कार्य किए जाने पर जबाब तलब किया है।


__________

SAGAR: पानी भरने के बर्तन में फंसा बालक : तांबे का बर्तन काटकर निकाला मासूम को


वीडियो देखने लिंक पर क्लिक करे : बर्तन में फंसा बच्चा

https://www.facebook.com/share/v/15naRwqtKR/

_____________


कलेक्टर को भेजे नोटिस में अस्सिटेंट रजिस्ट्रार लॉ ब्रजवीर सिंह ने कहा कि घरोंदा आश्रम, करूणा आश्रम खजुरिया, मदर टेरेसा चैरिटी आश्रम के  द्वारा यहां निवासरत बच्चों व बड़ों (व्यस्कों)की मृत्यु के बाद उनका पोस्टमार्टम नहीं कराया गया और बीएमसी को देहदान कर दिया गया। इनकी मृत्यु के संबंध में न तो चाइल्ड वेलफेयर कमेटी, स्थानीय पुलिस या किसी सक्षम प्राधिकारी को नहीं बताया गया था। वहीं घरोंदा आश्रम को किशोर न्याय अधिनियम के तहत सिर्फ बालक आश्रम की मान्यता प्राप्त है लेकिन यहां पर बालिकाओ को भी रखा जाता है, यहां पर सामाजिक न्याय विभाग के द्वारा मान्यता प्राप्त आश्रम भी संचालित होता है जिसमें कथित तौर पर दिव्यांग पुरुष और महिला भी निवास करते हैं। आयोग ने अपने नोटिस में कहा कि घरोंदा आश्रम द्वारा लगभग नौ अनाधिकृत देहदान जिनमें नाबालिगों और विकलांग व्यक्तियों के शवों का बीएमसी में दान कर दिया गया है।

नोटिस में कहा गया है कि एक बालिका जो पॉक्सो पीडि़ता थी उसकी कथित तौर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। उसके शरीर को कथित तौर पर पोस्टमॉर्टम के बिना अंतिम संस्कार किया गया था और उसे दिए गए मुआवजे को भी आश्रम प्रबंधन द्वारा गलत तरीके से खुर्द बुर्द किया गया था। इसके अलावा आठ लड़कियों को कथित तौर पर घरोंदा आश्रम से करुणा आश्रम में किसी भी सक्षम प्राधिकारी से प्राधिकरण के बिना स्थानांतरित कर दिया गया था और उनकी वर्तमान स्थान और स्थिति अज्ञात है। करुणा आश्रम और मदर टेरेसा चैरिटी आश्रम द्वारा भी कम से कम चार अनधिकृत शरीर के दान किए गए हैं जिसमें कानूनी प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया गया।

कलेक्टर को दिए नोटिस में बताया गया कि इन तीनों आश्रमों के द्वारा किए गए कार्य प्रथम दृष्टया गंभीर मानवाधिकारों के उल्लंघन के हैं और इस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग  के सदस्य प्रियंक कानूनगों  की अध्यक्षता में इस मामले को मानवाधिकार अधिनियम के तहत संज्ञान में लिया गया है  व जिला मजिस्ट्रेट को नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि शिकायत मे प्राप्त आरोपों की जांच कर अपनी रिपोर्ट 7 जून तक आयोग को प्रस्तुत करें।

आयोग ने निर्देश दिए है कि जिला मजिस्ट्रेट निम्नलिखित प्रश्नों की विशेष रूप से जांच करेंगे और उनका जवाब देंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जुवेनाइल जस्टिस बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 और अधिकारों वाले व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम  2016 के प्रासंगिक प्रावधानों का पालन किया जा रहा है कि नहीं।

जुवेनाइल जस्टिस  बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम 2015 के तहत जिन बिंदुओं पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं उनमें  प्रमुख रूप से यह बिंदु है। कि क्या घरोदा आश्रम किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 53(1)(द्बद्ब) के तहत आवश्यकतानुसार पुरुष और महिला तथा बच्चों के लिए अलग-अलग बच्चों के घरों का रखरखाव कर रहा था। क्या आश्रमों में पर्याप्त बुनियादी ढांचा था और अनुभवी कर्मचारियों को नियुक्त किया गया था जैसा कि धारा 53(2) के तहत निर्धारित मानकों और नियमों के अनुसार आवश्यक है। क्या इन बाल देखभाल संस्थानों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा था ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे निर्धारित मानकों और नियमों का पालन कर रहे हैं। आश्रम में किसी भी बच्चे की मृत्यु, जिसका कारण भी शामिल हैं, जिला प्रशासकों को सूचित किया गया है। इन सभी बिंदुओं पर जिला मजिस्ट्रेट से जांच कर 7 जून तक रिपोर्ट देने के निर्देश राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने दिए हैं।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive