Sagar News : स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा 18 दिसंबर को सागर में
तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025
सागर: स्वदेशी उत्पादों के प्रति लोगों को जागरूक करने कैट और स्वदेशी जागरण मंच द्वारा एक यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा 18 दिसंबर को सागर आएगी। यह स्वदेशी संकल्प रथ यात्रा हमारे कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी सी भरतिया एवं राष्ट्रीय महामंत्री और सांसद प्रवीण लवाल, स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक सतीश कुमार के अथक प्रयासों से यह रथ यात्रा पूरे प्रदेश में भ्रमण कर और देश वासियों को जागरूक कर रही है कि अब हमारा भारत स्वाबलंबन की ओर बढ़ रहा है और स्वदेशी विचार के साथ य सामान हमारा स्वाभिमान की परिकल्पना साकार हो, यह प्रयास जारी है । इस अभियान से जुड़े लोगों ने मीडिया को विस्तार से जानकारी दी।
कैट के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन मालथौन ने कहा कि अमेरिका के टेरिफ वॉर ने जता दिया कि हमारे देश का विकास और स्वदेशी विचार और स्वावलंबन से ही संभव है और यदि इसको हमने अपना लिया तो निश्चित ही हम तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर जा रहे है। कैट के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि इस रथ यात्रा के माध्यम से आम नागरिक, स्कूली बच्चों को स्वदेशी को को अपनाने हेतु संकल्प दिलाया जाएगा। प्रदेश मंत्री सुरेश होलानी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अजित समैया , सराफा अध्यक्ष विक्रम सोनी एवं शैलेश केशरवानी ने अपील की है कि अधिक से संख्या में इस रथ यात्रा कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान करें।
कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं रथ यात्रा प्रभारी विजय भूषण वर्मा एवं सह प्रभारी अनिमेष शाह ने बताया कि यह जागरूकता सागर में 18 दिसंबर 2025 को मकरोनिया में प्रवेश करेगी ।जिसका स्वागत नरयावली विधायक प्रदीप लारिया के द्वारा जायेगा।अगले दिन 19 दिसंबर को प्रातः 10.00 बजे सागर विधायक शैलेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य में जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी एवं नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार के विशेष आतिथ्य, आयुक्त नगरपालिक निगम सागर राजकुमार खत्री की उपस्थिति में शुरू होगी और अतिथियों द्वारा भगवा ध्वज दिखाकर रैली को आरम्भ किया जायेगा। रेली नगर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरेगी।संभागीय अध्यक्ष निकेश गुप्ता ने बताया कि 20 दिसंबर 2025 को यह रथ यात्रा गढ़ाकोटा की प्रस्थान करेगी। सागर श्रीमती लता वानखेड़े के द्वारा यात्रा को भगवा ध्वज दिखाकर गढ़ाकोटा की ओर रवाना किया जाएग। गढ़ाकोटा में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के द्वारा स्वागत किया जायेगा और इसके पश्चात् यात्रा को दमोह की ओर रवाना किया जाएगा। स्वदेशी जागरण मंच के कपिल मलैया और सौरभ रान्थेलिया ने बताया कि स्वदेशी विचार, सागर में आयोजित स्वदेशी मेला में आयोजित होगा।आप साक्षात् देख और अवलोकन करअनुसरण करें।
____________
वीडियो देखने क्लिक करे
जबलपुर में सराफा व्यापारी और उसके बेटे पर गोली चलाई चाकू मारे : जेवरात से भरा बैग लूटकर भागे बदमाश
__________
इस मौके पर जिला कैट टीम के पदाधिकारी संजीव दिवाकर, प्रमेन्द्र रिछारिया, राकेश बजाज, सौरभ सिंघई, विकास मोदी, सौरभर, पंकज तिवारी, अभिनव जैन (पंप), संतोष स्टील ने अपील की है की इस रथ यात्रा में शामिल होकर स्वदेशी विचार को आम क पहुँचाने के लिए प्रेरक का कार्य करें।
______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें