रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए संघर्ष तेज होगा : रघु ठाकुर
▪️राहतगढ़ ओवर ब्रिज का मामला राज्यसभा में उठा
▪️रेलवे स्टेशन सागर पर बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा का धरना
तीनबत्ती न्यूज: 17 दिसंबर, 2025
सागर: बुंदेलखंड नागरिक संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में रेलवे स्टेशन सागर पर एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। सबसे पहले मोहिनी पांडे का नशा मुक्ति के विरुद्ध गीत का वाचन किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए मोर्चा के संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि राहतगढ़ बस स्टैंड पर बना ओवर ब्रिज जन उपयोगी नहीं बल्कि हत्यारा बन गया है । लगभग 50000 की आबादी जिसमें अनुसूचित जाति वर्ग व्यापारी और मजदूर अपनी जान जोखिम में डालकर विजय टाकीज की तरफ आते हैं इसमें तकनीकी सुधार कर आम लोगों की राय लेकर जन उपयोगी बनाया जाय।
राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह का मोर्चा ने माना आभार
रघु ठाकुर ने अपने संबोधन में राज्यसभा के सदस्य संजय सिंह को बुंदेलखंड का सच्चा प्रहरी और हितेषी बताया उन्होंने कहा कि आज जिस महिलाकी ट्रेन से टकराकर मृत्यु हो गई थी और दूसरी घायल थी उनके प्रति राज्यसभा में राहतगढ़ ओवर ब्रिज के सवाल को उठाने का काम संजय सिंह ने किया है बुंदेलखंड मोर्चा उनका आभारी है।
उन्होंने आगे कहा बरसों से बुंदेलखंड अंचल की स्वीकृत रेल लाइन के निर्माण हेतु केंद्र की सरकार राशि जारी करें ताकि लोगों को रेल सुविधाओं का लाभ मिल सके उन्होंने आगे कहा कि कटनी जबलपुर भोपाल और दमोह तक में ऑटो स्टैंड बनाए गए हैं । लेकिन सागर में ऑटो स्टैंड नहीं होने से प्रतिदिन हजारों आदमियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है प्लेटफार्म नंबर एक के बाहर ऑटो स्टैंड बनाया जाए दमोह राज्य रानी गाड़ी का स्टॉपेज जरूआ खेड़ा में शुरू किया जाए शिप्रा गाड़ी को प्रतिदिन किया जाए।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि अब जमीन ही संघर्ष का समय आ गया है हमें एक जुट होकर लड़ना पड़ेगा तभी हम अपने अधिकारों को पा सकेंगे उन्होंने ललितपुर सागर देवरी छिंदवाड़ा रेल लाइन शुरू करने की बात कही उन्होंने कहा मोर्चे का हर संघर्ष परिणाम की तरफ जाता है
धरने को संबोधित करने वालों में सुरेंद्र सुहाने, आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीके सिंह, शिवसेना के पप्पू तिवारी, कम रेड चंद्र कुमार जैन, राजकुमार कोरी, राकेश राय, प्रभात जैन, सेवादल अध्यक्ष सिंटू कटारे, पंकज सिंघई, आदि थे।
ये रहे मौजूद
धरने में उपस्थित रहने वालों में प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता पप्पू,धर्मेंद्र तोमर, अखिलेश केसरवानी, विनोद तिवारी, पुरुषोत्तम सेन, गफूर मामू, कमलेश जैन,नीरज चौरसिया संजय व्यास दीपक दुबे जरूआ खेड़ा, बंडा, सहित कई गांव के लोग मौजूद थे। धरने का संचालन रामकुमार पचौरी ने किया आभार अब्दुल रफीक गनी ने माना।
______________











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें