सीएम डॉ यादव से विधायक शैलेंद्र जैन ने की मुलाकात: सागर में श्रम न्यायाधिकरण स्थापना की मांग, 4-लेन सड़क व न्यूरो सर्जरी पदों की स्वीकृति पर जताया आभार
तीनबत्ती न्यूज: 16 दिसंबर ,2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर सागर में श्रम न्यायाधिकरण स्थापित किए जाने की मांग रखी। विधायक जैन ने बताया कि नई श्रम संहिता लागू होने के बाद श्रम न्यायालयों के बंद होने से श्रमिकों एवं वादकारियों को गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
लेबर बार एसोसिएशन सागर द्वारा श्रम न्यायाधिकरण के गठन की मांग का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड क्षेत्र के श्रमिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सागर जैसे संभागीय मुख्यालय पर श्रम न्यायाधिकरण की स्थापना अत्यंत आवश्यक है। इससे सागर सहित आसपास के छह जिलों के श्रमिकों को सरल, सुलभ एवं शीघ्र न्याय प्राप्त हो सकेगा।
सड़कों की मंजूरी पर आभार
इस अवसर पर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने सागर–दमोह मार्ग के उन्नयन हेतु मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि हाइब्रिड एन्यूटी मॉडल (HAM) के अंतर्गत 4-लेन मय पेव्हड शोल्डर सहित इस महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य के लिए ₹2059.85 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई है। यह निर्णय सागर एवं दमोह क्षेत्र के विकास, सुगम यातायात, औद्योगिक प्रगति और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को नई गति देगा।
विधायक जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, सागर में न्यूरो सर्जरी विभाग के लिए तीन नए पदों की स्वीकृति प्रदान करने पर भी मुख्यमंत्री का हृदय से आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से बीएमसी में सुपर स्पेशलिटी सेवाओं की शुरुआत होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं एवं गंभीर न्यूरो रोगों के मरीजों को ‘गोल्डन आवर’ में ही उपचार मिल सकेगा और अनेक जीवन बचाए जा सकेंगे। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने इन सभी जनहितकारी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।
______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें