Sagar News: तीन वार्डों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं एसआईआर सर्वे शिविर आयोजित
![]() |
सागर: महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी के निर्देशानुसार नागरिकों की समस्याओं के त्वरित समाधान एवं शासन की जनकल्याण कारी योजनाओं से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से बुधवार को तीन वार्डों शुक्रवारी, शनीचरी एवं कृष्णगंज वार्डके नागरिकों की समस्याओं के निराकरण हेतु “आपकी महापौर आपके द्वार” जनचौपाल एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण (एसआईआर सर्वे) शिविर का आयोजन नंदकिशोर होटल के पास आयोजित किया गया।शिविर में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी, एम आई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, अनूप उर्मिल, राजकुमार पटेल, सोमेश जड़िया, पार्षद ताहिर मासाब, बबलू कमानी,संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी उपस्थित थे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि "आपकी महापौर आपके द्वार" एवं जनचौपाल आयोजित करने का उद्देश्य यह है कि कोई भी पात्र नागरिक शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित न रह जाए तथा नागरिकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण हो सकें। उन्होंने कहा कि नगर निगम की टीम द्वारा जनता के बीच पहुंचकर समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है इससे नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के निराकरण हेतु परेशान नहीं होना पड़ेगा।
महापौर ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा एसआईआर सर्वे की अंतिम तिथि 18 दिसंबर तक बढ़ा दी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे समय रहते अपने एसआईआर फार्म भरकर अनिवार्य रूप से जमा करें तथा सही जानकारी दर्ज कराएं, जिससे मतदाता सूची शुद्ध एवं पारदर्शी तैयार की जा सके।वार्ड के नागरिकों द्वारा पेयजल, स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, कचरा संग्रहण, सड़क मरम्मत, पेंशन, पीएम,संपत्ति कर,जलकर,पी एम स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, संपत्तिकर,जलकर की राशि जमाकी गई व बिलों का सुधार सहित विभिन्न समस्याओं के आवेदन प्रस्तुत किए । महापौर द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डा.सुशील तिवारी ने कहा कि शिविर में नगर निगम की पूरी टीम उपस्थित है इसलिए नागरिकों की जो भी समस्याएं हैं उसे अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है नगर निगम के सभी कर्मचारी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं अब सही व्यक्ति अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएंगे और गलत लोगों के नाम हट जाएंगे। इसका फायदा पूरे देश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि सरकार का यह क्रांतिकारी क़दम है इससे आने वाली पीढ़ियों को लाभ मिलेगा और गलत तरीके से शासकीय योजनाओं का लाभ लेने वाले व्यक्तियों की पहचान हो सकेगी।
एमआई सी सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने कहा कि महापौर जी द्वारा पहली बार यह अभिनव पहल प्रारंभ की गई है जिसमें शिविर में उपस्थित नगर निगम की टीम द्वारा नागरिकों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है तथा शिविर के माध्यम से महापौर का जनता के बीच जाना उनकी संवेदनशीलता को बताता है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मतदाता सूची है इसलिए नागरिकगण बीएलओ द्वारा दिए गए फार्म को शीघ्र जमा करें।
एमआई सी सदस्य अनूप उर्मिल ने कहा कि आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर नगर सरकार की अच्छी पहल है। पहली बार महापौर जी द्वारा आपके पास आकर आपकी समस्याओं का मौके पर निराकरण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष रिशांक तिवारी द्वारा एम पी15 व्हाट्सएप चैट के माध्यम से भी नागरिकों की समस्याओं का निराकरण करने की पहल की जा रही है। कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपनी समस्याओं को भेज सकते हैं उनका नगर निगम की टीम हल करने का प्रयास करेगी।
पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया ने महापौर द्वारा आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल शिविर की सराहना करते हुए कहा कि नागरिक अपनी समस्याओं को शिविर में पहुंचकर रख रहे हैं और उनका महापौर जी द्वारा तत्काल निराकरण करने की कार्रवाई की जा रही है।
कार्यक्रम की नागरिकों ने की सराहना
आपकी महापौर आपके द्वार एवं जनचौपाल कार्यक्रम की नागरिकों द्वारा सराहना की जा रही है । शिविर में उपस्थित एडवोकेट राजेंद्र नामदेव ने कहा कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा बहुत ही अच्छी पहल प्रारंभ की गई है एक ही स्थान पर नागरिकों की सभी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है । नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए परेशान होना पड़ता था मगर अब शिविर में ही सभी कार्य सुगमता से हो रहे हैं इसके लिए महापौर एवं उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं।
ये हुए शामिल
शिविर में पूर्व पार्षद जगदीश यादव, कैलाश साहू, राजेश साहू, पन्नालाल,संजू पंडा,स्वराज शर्मा, स्वप्निल पाठक, सिद्धार्थ पंडा,राजू तिवारी, रमेश साहू,अमित साहू, आतिफ खान ,शुभम सोनी, नितिन यादव,सहबाज ख़ान,उपायुक्त एस एस बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, बृजेश तिवारी , रामाधार तिवारी, जया श्रीवास्तव, आसिमा तिर्की, रिजवान खान कौतुकेय सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
______________











0 comments:
एक टिप्पणी भेजें