नगर निगम ने 15 स्थानों पर स्थित अनुपयोगी ट्यूबवेल के बिजली कनेक्शन कटवाए : सालाना 25 लाख की बचत
तीनबत्ती न्यूज: 16 दिसंबर, 2025
सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने बढ़ते हुए विद्युत बिल को कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर स्थित ट्यूबवेल का निरीक्षण करवाया और पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति होने के कारण 15 स्थान पर स्थित ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद कराने के निर्देश दिए । नगर निगम को इन 15 ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों के बिल में लगभग 25 लाख रुपए प्रतिवर्ष वहन करना पड़ रहा था अब नगर निगम के विद्युत व्यय के भार में प्रतिवर्ष लगभग 25 लाख रुपए की बचत होगी।
इन स्थानों के ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद किया गया
-बाघराज मंदिर परिसर , बाहुबली कॉलोनी, डॉक्टर नाचन दास के पीछे, विजय टॉकीज चौराहा, राजीव नगर वार्ड कैथवारी देवी मंदिर, झूलेलाल मंदिर संतकंवरराम वार्ड , पुराने आरटीओ कार्यालय के पास, मलैया मैरिज गार्डन गेट के सामने तिली वार्ड, दयानंद वार्ड, नमक मंडी , जवाहर गंज वार्ड, झूला तिराहा शुक्रवारी वार्ड ,मोतीनगर थाना के पास, बामन खेड़ी, अमावनी, पार्षद विनोद तिवारी के निवास के पास भगतसिंह वार्ड के कुल 15 ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद किया गया है। प्रकाश प्रभारी आशिमा तिर्की ने बताया कि जिन स्थानों से ट्यूबवेल के विद्युत कनेक्शनों को विच्छेद किया गया है उन स्थानों पर पेयजल की पर्याप्त आपूर्ति की जा रही है । इन विद्युत कनेक्शनों का प्रतिमाह निगम को विद्युत बिल भरना पड़ रहा था। निगमायुक्त ने जलप्रदाय शाखा एवं प्रकाश विभाग को निर्देश दिए हैं कि इस प्रकार के अन्य विद्युत कनेक्शन की भी जांच की जावे और अनुपयोगी पाए जाने पर तत्काल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्रवाई की जावे जिससे विद्युत व्यय के भार में कमी हो सके ।
______________









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें