
रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण : स्कूली बच्चों में खुशिया : विधायक प्रदीप लारिया का ग्रेटमैन स्कूल के विद्यार्थियों ने अवार्ड देकर जताई खुशिया और दिया धन्यवादतीनबत्ती न्यूज : 12 जुलाई ,2025सागर। सागर और मकरोनिया को जोड़ने वाले रेलवे ओवर ब्रिज के आज लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह द्वारा लोकार्पित किए जाने और इसके शुरू होने से सागर ,नरयावलीऔर आसपास के इलाकों के लिए बड़ी राहत और खुशियों भरी सौगात है। स्कूली बच्चों और उनके परिजनों की खुशिया थम नहीं...