Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: दूषित जल प्रदाय पर अलर्ट: विधायक ,महापौर और निगमकमिशनर ने की जलप्रदाय व सीवर कार्यों की समीक्षा

Sagar News: दूषित जल प्रदाय पर अलर्ट: विधायक ,महापौर और निगमकमिशनर ने की जलप्रदाय व सीवर कार्यों की समीक्षा


तीनबत्ती न्यूज : 05 जनवरी, 2026

सागर।इंदौर हादसे के बाद दूषित जल आपूर्ति की रोकथाम एवं नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने महापौरश्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार तथा नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ टाटा कंपनी द्वारा संचालित जलप्रदाय व्यवस्था एवं सीवर एजेंसी के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।बैठक के दौरान सर्वप्रथम उन सभी संभावित स्थानों की पहचान की गई, जहाँ जल के दूषित होने की आशंका बनी रहती है। 

________________

वीडियो देखने क्लिक करे

______________


विधायक जैन ने निर्देश दिए कि इन सभी बिंदुओं पर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि शहर के परंपरागत जल स्रोतों जैसे हैंडपंप एवं कुओं के जल की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है तथा जांच पूर्ण होने तक आम नागरिकों को इनके पानी के उपयोग से बचने के निर्देश दिए गए हैं।

विधायक जैन ने विशेष रूप से राजघाट जल स्रोत के पानी की बहुस्तरीय जांच के निर्देश देते हुए कहा कि जल संयंत्र से निकलने वाले पानी, पानी की टंकियों से वितरित जल तथा अंतिम उपभोक्ता के घर तक पहुंचने वाले पानी की अलग-अलग स्तरों पर टेस्टिंग की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इन सभी जांच रिपोर्टों को सार्वजनिक किया जाए, ताकि नागरिकों में विश्वास बना रहे।शहर की प्रत्येक पानी की टंकी तथा प्रत्येक नल कनेक्शन पॉइंट पर जल गुणवत्ता जांच किट उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा निश्चित समय अंतराल पर सभी ओवरहेड टैंकों एवं पानी की टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि गंदगी जमा न हो और आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल प्राप्त हो सके।

टाटा और सीवर के अधिकारी सामंजस्य बनाए: विधायक

बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर नगर में दूषित पानी होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई घटना होने की आशंका न रहे इसके लिये टाटा, सीवर एवं नगर निगम के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर वाटर डिस्ट्रीव्यूशन लाईन और सीवर लाईन साथ में हैं, वहां पर पानी की नियमित जांच करायी जाये, सभी वार्डो में जो छोटी-छोटी गलियॉं हैं तथा जिन स्थानों पर टाटा एवं सीवर की ज्वाइंट पाईप लाईन हैं, वहां पर पानी की जांच करवाएं लें और यह भी चेंक करें कि राजघाट फिल्टर प्लांट पर पानी की जांच एवं वार्डो में पहुंचने वाले पानी की जांच में क्या अंतर है। पानी की शिकायत के लिये एक अलग से कंट्रोल रूम बनायें, पानी की टंकियों पर पानी की जांच की स्थिति एवं अंतिम स्थल तक पहुंचने वाले पानी की जांच की स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में एनाउंमेंट करायें कि राजघाट से होने वाली पेयजल सप्लाई का पानी का उपयोग पीने के लिये करें, कुआं एवं हैण्डपम्पों का पानी उपयोग में न लाएं, वार्डो में पानी की जांच हेतु पार्षदों का सहयोग अवश्य लें। 

सीवर प्राजेक्ट की समीक्षा करते हुये विधायक  ने कहा कि जगह-जगह सीवर के चेम्बर ओव्हर फ्लो हो रहे है उनकों साफ कराने की कार्यवाही करें। सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी एक टीम का गठन कर घर-घर जाकर लोगों को सीवर की सफाई के संबंध में जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने शहर में बिछायी गई सीवर लाईन की जानकारी ली जिसमें 225 किलोमीटर लाईन डाली गई है। जिन वार्डो में सकरी गलियां हैं है वहां सीवर लाईन नहीं डाली गई है। उन्होंने कहा कि भगवानगंज वार्ड में पाईप लाईन ठीक करने के दौरान खोदी गई सड़क का कार्य नहीं किया गया है जिस ठेकेदार ने यह कार्य विलंब किया है उसके विरूध्द सख्त कार्यवाही करें। टाटा के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि पूरे शहर में 390 किलो मीटर पाईप लाईन डाली गई है जिसमें 46 किलो मीटर पुरानी पाईप लाईन है। 

कुओं और हैंडपंप पर लिखे चेतावनी : महापौर

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर के सभी कुओं एवं हैण्डपम्पों के पानी की सेम्पलिंग कराकर पानी की गुणवत्ता की जांच करायी जाये इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर लगायी जा रही खाने-पीने की दुकानों एवं रेस्टोरेंट आदि द्वारा उपयोग किये जा रहे पानी की सेम्पलिंग कराकर जांच करायें। कुआं एवं हेण्डपम्पों का पानी दूषित पाये जाने पर लाल रंग से उनपर लिखवा दें कि यह पानी पीने योग्य नहीं है इसका उपयोग न करें। 

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागरनगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________

निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि सभी वार्डो में पानी के गुणवत्ता की जांच हेतु सभी पानी की टंकियों पर टेस्टिंग किट अधिक मात्रा में उपलब्ध करायी जायें जिससे जल्दी से जल्दी वार्डो में पानी के गुणवत्ता की जांच करायी जा सकें। 


पेयजल स्त्रोतों की जांच जारी : निगम कमिश्नर

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने जानकारी कि नगर निगम द्वारा निरंतर ओव्हर हेड टेंकों ,पाईप लाईनों के लीकेज, कुओं, हेण्डपम्पों का निरीक्षण कराया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार सुधार एवं सफाई, पाईप लाइनों के लीकेज सुधार कार्य, कुआं तथा हेण्डपम्पों के जल का परीक्षण का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही पुरानी पाईप लाईनों को चिन्हित करने तथा अमृत मित्रों द्वारा घरों के पानी के सेम्पल टेस्टिंग के कराये जा रहे है। टाटा, एम.पी.यू.डी.सी.नगर निगम एवं सीवर की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर पानी के गुणवत्ता की जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम एवं एम.पी.यू.डी.सी.का एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। 

ये रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राहुल रैकवार, कौतुकेयसिंह, श्री बलवीरसिंह यादव, ऋषभ वर्मा, प्रकाश मिश्रा, शेखर सिंह, सुशांत, रोहित सेन, एम.डी.कलीम, दिनेश चंच बरेले आकाश अग्रवाल, आसिफ खान, विजय कटम्बार, सोहेब खान, गौरव तिवारी, योगेन्द्रसिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


इसके उपरांत विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ तुलसी नगर वार्ड की एक गली में पहुंचे, जहाँ उन्होंने मौके पर जल कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान सीवर चेंबर में पानी ओवरफ्लो होने की प्राप्त शिकायत के संबंध में स्थानीय नागरिकों को स्थिति की जानकारी दी गई तथा समस्या के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive