Editor: Vinod Arya | 94244 37885

चोरी की घटना को लेकर भीतर बाजार के व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

चोरी की घटना को लेकर भीतर बाजार के व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 05 जनवरी, 2026

सागर: भीतर बाजार जवाहर गंज वार्ड में विगत दिनों हुई चोरी की घटना को लेकर सोमवार को व्यापारी संघ के शैलेश केशरवानी, विकास केसरवानी सुशील साहू मुकेश साहू मोहन केसरवानी विजय साहू के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा और चोरों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगे रखी।

विकास केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भीतर बाजार जवाहर गंज वार्ड फुटकर व्यापारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखते हुए कहा कि विगत 6 महीनों में लगातार आसामाजिक  तत्वों का आना-जाना लगा रहता है जिसके कारण 4 से 5 बार चोरिया हो चुकी है।



मुकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 30 दिसंबर 2025 की रात्रि श्रीराम अखाड़ा के सामने एक गल्ला की दुकान में चोरों द्वारा चोरी की गई, चोरो द्वारा चोरी करने का नया तरीका अपनाया गया भीतर बाजार में लगी डीपी से 9 फेस के कनेक्शन काटे गए जिसके कारण भीतर बाजार इलाके की लाइट गुल हुई, लाइट गुल होने के कारण भीतर बाजार क्षेत्र में लगे निजी कैमरे बंद हो गए जिसके कारण चोरों को चोरी करने में आसानी हुई

विजय साहू ने कहा भीतर बाजार में निवासरत लोगों में भय का माहौल है चोरो द्वारा चोरी करने का नया तरीका अपनाने से लोगों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का भय है ।पार्षद डब्बू साहू ने कहा भीतर बाजार में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए लोग निवासरत हैं जिनकी जांच की जावे ।सुशील साहू ने कहा विगत दिनों हुई चोरी के आरोपी पकडे जाए जिससे पता चल सके कितनी और दुकाने टारगेट पर थी या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का इरादा था। व्यापारियों ने जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वालों को पकड़े जाने एवं कार्यवाही करने की मांग रखी।

इस अवसर पर अखिलेश केसरवानी मोहन केसरवानी हरि साहू रत्नेश गुप्ता संजय चंदेरिया मनीष नायक राकेश केसरवानी प्रशांत केसरवानी अभिषेक साहू राजा केसरवानी सतीश केसरवानी नीरज केसरवानी  विशाल केसरवानी सूरज गुप्ता रजत केसरवानी शुभम केसरवानी संतोष केसरवानी रोशन केसरवानी राहुल जैन आदि जैन गणेश गुप्ता शेलू गुप्ता मुक्कू गुप्ता  राजा केसरवानी गणेश गुप्ता अमित जैन पप्पू जैन शिव गुप्ता इंद्र गुप्ता सहित व्यापारी सम्मिलित हुए।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive