विधायक प्रदीप लारिया ने संभाग आयुक्त से की भेंट: मकरोनिया और कर्रापुर के लिए स्थाई पेयजल स्रोत की मांग
तीनबत्ती न्यूज:06 जनवरी, 2025
सागर: नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया ने क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने संभाग आयुक्त से विशेष भेंट कर नगर पालिका मकरोनिया और नगर परिषद कर्रापुर में 'अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना' के अंतर्गत स्थाई पेयजल स्रोत की विभागीय स्वीकृति का अनुरोध किया।
बढ़ती आबादी और जल संकट का स्थाई समाधान
विधायक लारिया ने संभाग आयुक्त को अवगत कराया कि मकरोनिया की निरंतर बढ़ती आबादी और कर्रापुर की वर्तमान जल समस्या को देखते हुए अब दीर्घकालिक समाधान अनिवार्य है। उन्होंने बाबर मटिया बांध परियोजना से इन दोनों निकायों के लिए जल की स्थाई उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। विधायक श्री लारिया ने स्पष्ट किया कि जनहित में इन क्षेत्रों को इस परियोजना से जोड़ना भविष्य की जरूरतों के लिए अत्यंत आवश्यक है।
शासन स्तर पर प्रस्ताव और आयुक्त का आश्वासन
इस योजना के क्रियान्वयन हेतु जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक प्रस्ताव पहले ही प्रेषित किए जा चुके हैं। चर्चा के दौरान संभाग आयुक्त ने विधायक की मांग को गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया कि क्षेत्रवासियों की इस मूलभूत समस्या के निराकरण के लिए वे शासन स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने विभागीय प्रक्रियाओं में तेजी लाने और योजना को शीघ्र अमलीजामा पहनाने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया।विधायक श्री लारिया की इस पहल से मकरोनिया और कर्रापुर के हजारों परिवारों को आने वाले समय में जल संकट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।







0 comments:
एक टिप्पणी भेजें