Editor: Vinod Arya | 94244 37885

विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगल भवन हेतु कुर्सी-बर्तन सौंपे: बाबा साहब की प्रतिमा पर छतरी लगाने की घोषणा

विधायक शैलेंद्र जैन ने मंगल भवन हेतु कुर्सी-बर्तन सौंपे: बाबा साहब की प्रतिमा पर छतरी लगाने की घोषणा

तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

सागर।सुभाषनगर वार्ड में विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा वहां के मंगलभवन हेतु विधायक निधि से कुर्सी और बर्तन भेंट किए। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन न संबोधित करते हुए कहा कि यह मंगल भवन सिर्फ रेत,गिट्टी से बनी हुई इमारत नहीं है इसमें हर गरीब परिवार की संवेदनाएं,भाव और खुशी बसी हैं। 55 वर्षों तक कांग्रेस शासनकाल में रही एक भी इस तरह का मंगल भवन नहीं बना सकी। हम आपके विकास के लिए संकल्पित हैं,जब जब प्रतिकूल परिस्थिति आती है हम पीठ नहीं दिखाते हैं बल्कि सब मिलकर डट कर उसका सामना करते है। ,उन्होंने कहा कि आज हमने इस मंगल भवन के संचालन के लिए कुर्सियां और बर्तन सौंप रहे हैं। यह आपकी संपत्ति है इसका रख रखाव आपकी जिम्मेदारी है। विधायक जैन ने वार्ड में स्थित बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा के ऊपर छतरी लगाए जाने की घोषणा की,जिस पर समाज ने विधायक जैन का धन्यवाद व्यक्त करते हुए सम्मान किया।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________


नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने संबोधित करते हुए कहा कि 50 लाख रुपए की लागत से इस मंगल भवन का निर्माण कराया,जितना सहयोग हमारे सुभाषनगर वार्ड को माननीय विधायक जी द्वारा मिलता है हमे उससे भी अधिक उन्हें लौटाना होगा,

महापौर श्रीमती संगीता तिवारी ने संबोधित करते हुए कहा कि विधायक शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा यह नवाचार किया गया है कि वह न केवल इतने अच्छे मंगल भवन का निर्माण बल्कि इनमें कुर्सियां,खाने के बर्तन भी उपलब्ध करा रहे हैं,जिससे गरीब परिवार को अपने सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रमों में लाभ उठा सकें।

कार्यक्रम का संचालन रामू ठेकेदार ने किया एवं आभार इंदरलाल अहिरवार ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कन्हई पटेल,देवेंद्र अहिरवार,राजेंद्र राय,बलराम राय,राम सिंह अहिरवार,निखिल अहिरवार, शुभम सूर्यवंशी, राधेश्याम अहिरवार, हेमराज अहिरवार, सीताराम कोतवाल,लाडले दादा, चतुर्भुज अहिरवार,वीरेंद्र अहिरवार, अशोक सैनी,यश अहिरवार, सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं समाजजन मौजूद थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive