Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: निगम कमिश्नर ने वार्डो का किया निरीक्षण: घरों में पानी की जांच कराई

Sagar News: निगम कमिश्नर ने वार्डो का किया निरीक्षण: घरों में पानी की जांच कराई


तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने गुरु गोविंद सिंह एवं विट्ठल नगर वार्ड का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने घरों में उपयोग किए जा रहे पानी की जांच कराई तथा लोगों से व्यर्थ पानी न बहाने की अपील की।

__________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: निगमायुक्त ने वार्डो का निरीक्षण किया: घरों में पानी की जांच कराई

________


 उन्होंने नागरिकों को समझाईश दी कि कि गंदगी और गंदे पानी से ही ज्यादातर बीमारियां होती है जितने पानी की आवश्यकता हो उतना पानी ही उपयोग करें और नलों में टोटियां लगाकर बंद कर लें किसी भी स्थिति में अपने नल कनेक्शनों को सड़क पर खुला न छोड़ें क्योंकि खुले हुए नल कनेक्शनों से पानी की सप्लाई बंद होने के बाद गंदे पानी को खींच लेने की संभावना होती है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के नल कनेक्शन की पाईप लाईन नालियों से होकर जा रही है उसे स्वच्छ स्थान पर शिफ्ट कर लें क्योंकि ऐसी पाईप लाईन में नालियों का गंदा पानी जाने की संभावना रहती है। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने वार्डवासियों से कहा कि वे स्वच्छता बनाए रखने,अपने घरों के आसपास किसी भी स्थिति में गंदगी एकत्रित न होने दें और दूसरे व्यक्तियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान जलप्रदाय शाखा के सभी अधिकारी,जोन प्रभारी, सफाई दरोगा उपस्थित थे।

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive