Editor: Vinod Arya | 94244 37885

संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्‍मेदारी है: गौरव रणदिवे भाजपा प्रदेश महामंत्री ▪️विधानसभा स्‍तरीय बैठक संपन्न

संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्‍मेदारी है: गौरव रणदिवे भाजपा प्रदेश महामंत्री 

▪️विधानसभा स्‍तरीय बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 05 जनवरी ,2026

सागर।भाजपा की सरकारें हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं । कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुँचाएं तथा “हर घर भाजपा कार्यकर्ता” के लक्ष्य के साथ संगठन को और अधिक मजबूत करें। 

________________

वीडियो देखने क्लिक करे
______________

यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने सागर जिले के संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित सागर, नरयावली, बीना एवं सुरखी विधानसभा की बैठक को संबोधित करते हुये कही ।सागर एवं नरयावली विधानसभा की बैठक संयुक्‍त रूप से हुयी।बीना एवं सुरखी विधानसभा की बैठक पृथक रूप से आयोजित की गयी। बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी,  विधायक शैलेन्‍द्र कुमार जैन, विधायक इ्रजी. प्रदीप लारिया,जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्‍यक्ष वृन्‍दावन अहिरवार, नगर पालिका अध्‍यक्ष मिहीलाल अहिरवार, संभागीय कार्यालय मंत्री, डॉ. वीरेन्‍द्र पाठक, जिला उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर नामदेव, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल कुशवाहा मंचासीन रहे । 

प्रभारी गौरव रणदिवे ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना प्रस्‍तुत करते हुये कहा कि प्रत्‍येक कार्यकर्ता को बूथ, शक्ति केन्‍द्र, मंडल और विधानसभा स्‍तर पर सक्रिय रहकर कार्य करना होगा । संगठनात्‍मक प्रवास नियमित बैठके और जन संवाद के माध्‍यम से संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्‍मेदारी है उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में केन्‍द्र सरकार तथा मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश सरकार ने जन कल्‍याण व स्‍वशासन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये है प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाने के लिये सभी कार्यकर्ता कार्ययोजना तैयार करें । उन्‍होंने संगठन में अनुशासन, समयबद्धता और आपसी समन्‍वय को और अधिक मजबूत करने पर विशेष बल दिया ।


बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पिछले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब हम सभी कार्यकर्ता जब अपने किए हुए कार्यों की स्वयं समीक्षा करते हैं तो वास्तविकता का पता चलता है। समीक्षा करने से यह भी पता चलता है कि जो सोचा था, वह हुआ कि नहीं। हर व्यक्ति को अपने कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए। समीक्षा व स्वयं अवलोकन से कार्यों को आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। 

दूसरे सत्र में प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने संगठनात्‍मक सागर ग्रामीण जिले की रहली, देवरी, बंडा विधानसभा की क्रमश: बैठकों को संबोधित किया जिनमें बंडा विधायक वीरेन्‍द्र सिंह लंबरदार, देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया, युवा भाजपा नेता अभिषेक गोपाल भार्गव भी शामिल हुये ।बैठकों में आपेक्षित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का  अवलोकन किया


पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी जी के जन शताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा "अटल स्मृति पर्व" के अंतर्गत संभागीय कार्यालय में लगाई गई श्रद्धेय अटल जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रियदर्शनी का भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने अवलोकन किया।

प्रियदर्शनी अवलोकन के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,महापौर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने श्रद्धेय अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ. वीरेंद्र पाठक,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे,दीपक दुबे एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता  उपस्तिथ रहें।


     

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive