Editor: Vinod Arya | 94244 37885

सीएम राइज स्कूल के शौचालय में लगे कैमरों की शिकायत : सागर कमिश्नर ने प्राचार्य को किया सस्पेंड

सीएम राइज स्कूल के शौचालय में लगे कैमरों की शिकायत : सागर कमिश्नर ने प्राचार्य को किया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई ,2025

सागर :  शौचालय में लगे कैमरों की शिकायत पर संभाग कमिश्नर अनिल सुचारी ने सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के प्राचार्य राजेन्द्र ताम्रकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया। छतरपुर जिले के शासकीय सांदीपनी सी.एम. राइज स्कूल बक्स्वाहा के शौचालयों में लगे सीसीटीवी कैमरों की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लिया। कलेक्टर छतरपुर द्वारा तहसीलदार बक्स्वाहा को मौके पर जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।



यह भी पढ़े: खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही ▪️लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ : कमिश्नर अनिल सुचारी ▪️नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

तहसीलदार की जांच रिपोर्ट के अनुसार स्कूल के भूतल और प्रथम तल के बालक शौचालयों में एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ पाया गया। भूतल के कैमरे की वायरिंग हाल ही में तोड़ी गई प्रतीत हुई जबकि प्रथम तल के कैमरे की वायरिंग अभी भी मौजूद है। कैमरे डीवीआर से कनेक्टेड हैं या नहीं, इसकी पुष्टि तकनीकी जांच के बाद ही हो सकेगी। प्राचार्य कक्ष में लगी एलसीडी स्क्रीन पर 16 कैमरों की फीड दिखाई जा रही थी, परंतु शौचालयों के कैमरों का दृश्य वहां प्रदर्शित नहीं था। प्राचार्य श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार ने स्वीकार किया कि उन्होंने छात्रों को डराने और शौचालय में तोड़फोड़ रोकने के लिए ये कैमरे लगवाए।



कलेक्टर छतरपुर से प्राप्त प्रस्ताव के अवलोकन एवं परिशीलन उपरांत श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार प्राचार्य शा० संदीपनी सी.एम. राईज स्कूल बक्स्वाहा जिला छत्तरपुर प्रथम दृष्ट्या दोषी प्रतीत हो रहे है। श्री ताम्रकार द्वारा किया गया उक्त कृत्य अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में स्वेच्छाचारिता व अनुशासनहीनता का द्योतक होकर म०प्र० सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के उपनियम का उल्लघंन है। अतएव श्री राजेन्द्र कुमार ताम्रकार को म०प्र० सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।


______

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 
 



Share:

Sagar: " नशे से दूरी है जरूरी " म०प्र० पुलिस का विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू

Sagar: " नशे से दूरी है जरूरी " म०प्र० पुलिस का विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू



तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई 2025
सागर
: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सागर जिले में दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ शीर्षक से विशेष नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य समाज विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रहने हेतु प्रेरित करना है। आज से इसकी शुरुआत की गई।
यह राज्य स्तरीय अभियान मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रदेश में एकरूपता से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम सम्पूर्ण सागर जोन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्रीमती हिमानी खन्ना, रेज सागर में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील पांडे एवं सागर जिले में पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में चलाया जा रहा है।



अभियान के प्रारंभ दिवस पर आयोजित गतिविधियाँ

 पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में विशेष आयोजन संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जन जागरूता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, मार्च पास्ट एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सेल्फी प्वाइंट बनाकर युवाओं को जागरूकता संदेश साझा करने हेतु प्रेरित किया गया। नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु बैनर-पोस्टर और रिस्टबैंड वितरण किया गया।




उप पुलिस महानिरीक्षक  सुनील कुमार पाण्डे, पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा द्वारा गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर पहुंचकर छात्राओं को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदाय की गई एवं जागरूकता अभियान में सहयोग करने हेतु अपील की। इसी प्रकार सागर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में आमजन, सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की भी भागीदारी रही।







प्रचार प्रसार जोरो पर

आगामी दिवसों में अभियान के अंतर्गत रेडियो, एफएम एवं समाचार पत्रों से जन-जागरूकता, सोशल मीडिया पर  #नशेसेदूरी हैजरूरी #SayNoToDrugs #Nashamukt Sagar,  जैसे हैशटैग्स, बैनर, होर्डिंग्स, प्रचार रथ व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुत्तियाँ, सेल्फी प्वाइंट्स, कॉलेज, स्कूल, छात्रावासों में नशामुक्ति गोष्ठियाँ, Narcotics Anonymous / Alcoholics Anonymous जैसी संस्थाओं के साथ परामर्श सत्र,  ई-शपथ अभियान https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse
, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी (ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग आदि) जैंसी प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।




सागर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के साथ-साथ सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण तैयार कर रही है। आमजन से निवेदन है कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और नशामुक्त सागर के निर्माण में सहभागी बनें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

SAGAR: कृषि साख सहकारी समितियों के सहायक समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी

SAGARकृषि साख सहकारी समितियों के सहायक समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी


तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई 2025

सागर::कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित सागर से सम्बद्ध बहु. प्राथ. कृषि साख सहकारी समितियों की सदस्य स्तर की वसूली वर्ष 2024-25 में 30 जून, 2025 की स्थिति पर जिले की 46 प्राथमिक समितियों के द्वारा वसूली कार्य में रूचि नहीं लेने नोटिस वितरण एवं सतत् संपर्क नहीं करने के कारण 25 प्रतिशत से कम वसूली होने पर संज्ञान लेते हुए उक्त 46 समिति के सहायक समिति प्रबंधकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। साथ ही समितियों में पदस्थ समिति प्रबंधक (कैडर) को भी कारण बताओ नोटिस जारी किये गये। बैंक ऋण वसूली में लक्ष्यों की पूर्ति नहीं करने से संबंधित 09 शाखा प्रबंधकों को बैंक सेवानियम अनुसार कार्यवाही हेतु कारण बताओ सूचना पत्र जारी किये गये। बैंक द्वारा कालातीत बकायादारों के विरूद्ध शेष राशि वसूली हेतु राजस्व विभाग में क्रिस योजना अंतर्गत प्रकरण दायर कर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

 
Share:

खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही ▪️लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ : कमिश्नर अनिल सुचारी ▪️नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही

▪️लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ : कमिश्नर अनिल सुचारी

▪️नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी



तीनबत्ती न्यूज:  15 जुलाई 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने सागर संभाग की सभी शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनकी पात्रता के अनुरूप निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना के अंतर्गत पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराने के निर्देश संयुक्त संचालक शिक्षा सागर संभाग को दिए हैं।

कमिश्नर ने कहा है कि सागर संभाग की सभी शालाओं में 31 जुलाई के पूर्व निःशुल्क किताबों का वितरण सुनिश्चित कराएँ। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सागर संभाग के पात्र सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क किताबें मिली अथवा नहीं मिली, इसकी मॉनिटरिंग करें और इस कार्य का सत्यापन भी कराएँ।

यह भी पढ़े: SAGAR:छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला : एक शिक्षक निलंबित : विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ▪️ स्कूलों में गुडटच बैडटच की जानकारी देने विशेष अभियान चलाएं, शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही : कलेक्टर

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने सागर संभाग में निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि 31 जुलाई से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं तक सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें पहुँच जाना चाहिए।

बैठक में कमिश्नर ने विगत शिक्षा सत्र के परीक्षा परिणामों की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग की ऐसी सभी शालाओं को चिन्हित करें, जहां का परीक्षा परिणाम बहुत खराब रहा हो, और ऐसी शालाओं के छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए ताकि आगामी शिक्षा सत्र में अच्छा परीक्षा परिणाम आ सके।

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि खराब परीक्षा परिणाम वाली सभी शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कमिश्नर ने चालू शिक्षा सत्र में स्कूलों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग के सभी जिलों में चालू शिक्षा सत्र के लिए लक्षित शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

कमिश्नर ने कहा कि शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया जाए। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा ने बताया कि सागर संभाग में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 84 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिला दिया जाएगा। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में स्कूल भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में स्कूल भवनों की निर्माण स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार करें। कमिश्नर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी समीक्षा की।


नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, तेजी से नल जल योजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश


कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग में हर घर जल योजना के कार्यो की अपूर्णता और लेट लतीफी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर घर जल योजना के निर्माण कार्यों में और अधिक लेट लतीफी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि हर घर जल योजना के कार्य तेजी से पूर्ण कराएं जाएं और हर घर जल योजना का पानी हर घर तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश सोमवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में सागर संभाग के बक्स्वाह, गढ़ाकोटा, मालथौन, बंडा, देवरी, बिजावर, राजनगर में निर्माणाधीन नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि उक्त सभी नल जल योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है।

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी नल जल योजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं अन्यथा मैं जवाबदेही तय करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करूंगा।

कमिश्नर ने हर घर जल मिशन को शासन की अतिमहत्वकांक्षी मिशन निरूपित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध पानी पहुँचना ही चाहिए। बैठक में पन्ना जिले में जल निगम द्वारा बनाई जा रही पवैई, शाहनगर, मझगांव, दमोह जिले की जबेरा, तेन्दुखेड़ा और अन्य नल जल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जब तक लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुँचे तब तक प्रगति शून्य समझी जाएगी।

कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी सिर्फ सिविल वर्क कर नल जल योजनाओं, जल परियोजनाओं की प्रगति नहीं बताएँ, बल्कि हर घर जल मिशन के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध पेयजल पहुँचाएँ तभी प्रगति शत प्रतिशत मानी जाएगी।

कमिश्नर ने कहा कि हर घर जल मिशन के क्रियान्वयन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पवित्र कार्य को चुनौती के रूप में लेकर तेजी से कार्य पूर्ण कराएँ।

बैठक में कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

कलेक्टर को किया गया राज्यपाल द्वारा सम्मानित : लक्ष्य से अधिक धन राशि संग्रहण की राज्यपाल ने की सराहना

कलेक्टर को किया गया राज्यपाल द्वारा सम्मानित : लक्ष्य से अधिक धन राशि संग्रहण की राज्यपाल ने की सराहना


तीनबत्ती न्यूज: 14 जुलाई, 2025

सागर
: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2023 के अवसर पर जिला-सागर के लिये निर्धारित लक्ष्य राशि से अधिक संग्रहण के लिये माननीय राज्यपाल द्वारा कलेक्टर के योगदान की सराहना की गई है एवं उन्हें प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी से सम्मानित किया गया है। उक्त प्रशंसा पत्र तथा ट्राफी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (नौसेना) उपेन्द्र प्रताप सिंह भदौरिया (से०नि०) द्वारा कलेक्टर संदीप जी आर को भेंट की गई।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

www.Teenbattinews.com

Archive