Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: " नशे से दूरी है जरूरी " म०प्र० पुलिस का विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू

Sagar: " नशे से दूरी है जरूरी " म०प्र० पुलिस का विशेष जन-जागरूकता अभियान शुरू



तीनबत्ती न्यूज: 15 जुलाई 2025
सागर
: पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार सागर जिले में दिनांक 15 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ शीर्षक से विशेष नशामुक्ति जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य समाज विशेषकर युवाओं को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराना एवं उन्हें इस सामाजिक बुराई से दूर रहने हेतु प्रेरित करना है। आज से इसकी शुरुआत की गई।
यह राज्य स्तरीय अभियान मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक  कैलाश मकवाना के मार्गदर्शन में संपूर्ण प्रदेश में एकरूपता से संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम सम्पूर्ण सागर जोन में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्रीमती हिमानी खन्ना, रेज सागर में उप पुलिस महानिरीक्षक श्री सुनील पांडे एवं सागर जिले में पुलिस अधीक्षक सागर श्री विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन में चलाया जा रहा है।



अभियान के प्रारंभ दिवस पर आयोजित गतिविधियाँ

 पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के तहत सागर पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में विशेष आयोजन संपन्न हुआ। जिसके अंतर्गत जन जागरूता रैली निकाली गई।
इस अवसर पर सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई, मार्च पास्ट एवं जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। सेल्फी प्वाइंट बनाकर युवाओं को जागरूकता संदेश साझा करने हेतु प्रेरित किया गया। नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु बैनर-पोस्टर और रिस्टबैंड वितरण किया गया।




उप पुलिस महानिरीक्षक  सुनील कुमार पाण्डे, पुलिस अधीक्षक सागर  विकाश कुमार शाहवाल, अति. पुलिस अधीक्षक श्री लोकेश सिन्हा द्वारा गर्ल्स डिग्री कॉलेज सागर पहुंचकर छात्राओं को ‘‘नशे से दूरी है जरूरी’’ कार्यक्रम से संबंधित जानकारी प्रदाय की गई एवं जागरूकता अभियान में सहयोग करने हेतु अपील की। इसी प्रकार सागर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये गये। कार्यक्रम में आमजन, सामाजिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों की भी भागीदारी रही।







प्रचार प्रसार जोरो पर

आगामी दिवसों में अभियान के अंतर्गत रेडियो, एफएम एवं समाचार पत्रों से जन-जागरूकता, सोशल मीडिया पर  #नशेसेदूरी हैजरूरी #SayNoToDrugs #Nashamukt Sagar,  जैसे हैशटैग्स, बैनर, होर्डिंग्स, प्रचार रथ व सार्वजनिक स्थलों पर जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक प्रस्तुत्तियाँ, सेल्फी प्वाइंट्स, कॉलेज, स्कूल, छात्रावासों में नशामुक्ति गोष्ठियाँ, Narcotics Anonymous / Alcoholics Anonymous जैसी संस्थाओं के साथ परामर्श सत्र,  ई-शपथ अभियान https://pledge.mygov.in/fightagainstdrugabuse
, धार्मिक-सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी (ब्रह्मकुमारी, गायत्री परिवार, आर्ट ऑफ लिविंग आदि) जैंसी प्रमुख गतिविधियाँ आयोजित की जाएगी।




सागर पुलिस मादक पदार्थों की तस्करी व सेवन के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के साथ-साथ सकारात्मक सोच और जागरूकता का वातावरण तैयार कर रही है। आमजन से निवेदन है कि इस अभियान में सक्रिय भागीदारी करें और नशामुक्त सागर के निर्माण में सहभागी बनें।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com