Editor: Vinod Arya | 94244 37885

खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही ▪️लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ : कमिश्नर अनिल सुचारी ▪️नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी

खराब रिजल्ट वाली शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध करें कार्यवाही

▪️लक्षित शत प्रतिशत छात्रों को स्कूल में प्रवेश दिलाएँ : कमिश्नर अनिल सुचारी

▪️नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी



तीनबत्ती न्यूज:  15 जुलाई 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग  अनिल सुचारी ने सागर संभाग की सभी शालाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उनकी पात्रता के अनुरूप निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना के अंतर्गत पाठ्य पुस्तकें मुहैया कराने के निर्देश संयुक्त संचालक शिक्षा सागर संभाग को दिए हैं।

कमिश्नर ने कहा है कि सागर संभाग की सभी शालाओं में 31 जुलाई के पूर्व निःशुल्क किताबों का वितरण सुनिश्चित कराएँ। कमिश्नर ने यह भी निर्देश दिए हैं कि सागर संभाग के पात्र सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क किताबें मिली अथवा नहीं मिली, इसकी मॉनिटरिंग करें और इस कार्य का सत्यापन भी कराएँ।

यह भी पढ़े: SAGAR:छात्राओ से छेड़छाड़ का मामला : एक शिक्षक निलंबित : विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित चार अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ▪️ स्कूलों में गुडटच बैडटच की जानकारी देने विशेष अभियान चलाएं, शिकायत मिलने पर सख्त कार्यवाही : कलेक्टर

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश आज शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। कमिश्नर ने सागर संभाग में निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि 31 जुलाई से पूर्व सभी छात्र-छात्राओं तक सभी विषयों की पाठ्य पुस्तकें पहुँच जाना चाहिए।

बैठक में कमिश्नर ने विगत शिक्षा सत्र के परीक्षा परिणामों की जिलेवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संभाग की ऐसी सभी शालाओं को चिन्हित करें, जहां का परीक्षा परिणाम बहुत खराब रहा हो, और ऐसी शालाओं के छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दी जाए ताकि आगामी शिक्षा सत्र में अच्छा परीक्षा परिणाम आ सके।

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि खराब परीक्षा परिणाम वाली सभी शालाओं के प्राचार्यों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करें उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में कमिश्नर ने चालू शिक्षा सत्र में स्कूलों में छात्र-छात्राओं के प्रवेश की स्थिति की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग के सभी जिलों में चालू शिक्षा सत्र के लिए लक्षित शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

कमिश्नर ने कहा कि शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित कर उन्हें बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने हेतु प्रेरित किया जाए। बैठक में संयुक्त संचालक शिक्षा ने बताया कि सागर संभाग में लक्ष्य के विरुद्ध लगभग 84 प्रतिशत छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई तक सभी छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिला दिया जाएगा। बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में स्कूल भवनों के निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि सागर संभाग में स्कूल भवनों की निर्माण स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार करें। कमिश्नर ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों की भी समीक्षा की।


नल जल योजनाओं की अपूर्णता पर कमिश्नर ने व्यक्त की कड़ी नाराजगी, तेजी से नल जल योजनाओं के निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश


कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग में हर घर जल योजना के कार्यो की अपूर्णता और लेट लतीफी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की है। कमिश्नर ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि हर घर जल योजना के निर्माण कार्यों में और अधिक लेट लतीफी बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा है कि हर घर जल योजना के कार्य तेजी से पूर्ण कराएं जाएं और हर घर जल योजना का पानी हर घर तक पहुँचाना सुनिश्चित किया जाए।

कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश सोमवार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में सागर संभाग के बक्स्वाह, गढ़ाकोटा, मालथौन, बंडा, देवरी, बिजावर, राजनगर में निर्माणाधीन नल जल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि उक्त सभी नल जल योजनाओं की प्रगति संतोषजनक नहीं है।

कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी नल जल योजनाओं को तेजी से पूर्ण कराएं अन्यथा मैं जवाबदेही तय करते हुए संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करूंगा।

कमिश्नर ने हर घर जल मिशन को शासन की अतिमहत्वकांक्षी मिशन निरूपित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध पानी पहुँचना ही चाहिए। बैठक में पन्ना जिले में जल निगम द्वारा बनाई जा रही पवैई, शाहनगर, मझगांव, दमोह जिले की जबेरा, तेन्दुखेड़ा और अन्य नल जल परियोजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने कहा कि जब तक लोगों के घरों तक शुद्ध पानी नहीं पहुँचे तब तक प्रगति शून्य समझी जाएगी।

कमिश्नर ने कहा कि अधिकारी सिर्फ सिविल वर्क कर नल जल योजनाओं, जल परियोजनाओं की प्रगति नहीं बताएँ, बल्कि हर घर जल मिशन के तहत सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर घर तक स्वच्छ और शुद्ध पेयजल पहुँचाएँ तभी प्रगति शत प्रतिशत मानी जाएगी।

कमिश्नर ने कहा कि हर घर जल मिशन के क्रियान्वयन से जुड़े सभी अधिकारी और कर्मचारी इस पवित्र कार्य को चुनौती के रूप में लेकर तेजी से कार्य पूर्ण कराएँ।

बैठक में कमिश्नर ने लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, ऊर्जा विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

______



________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com