Editor: Vinod Arya | 94244 37885

स्वच्छता अभियान :नगर निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना के छिलके: समझाइश दी फेंकने वाले बुजुर्ग को ▪️कचरा फैलने वाले डेयरी संचालक पर पांच हजार का जुर्माना: सफाई दरोगा सस्पेंड

स्वच्छता अभियान :नगर निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना के छिलके: समझाइश दी फेंकने वाले बुजुर्ग को

▪️कचरा फैलने वाले डेयरी संचालक पर पांच हजार का जुर्माना: सफाई दरोगा सस्पेंड

तीनबत्ती न्यूज :  7 नवंबर 2025

सागर: निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के नेतृत्व में शहर को स्वच्छ, सुंदर, सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने हेतु गति से अभियान चलाकर कार्य किये जा रहे हैं। निगमायुक्त श्री खत्री नित्य अपनी निगम टीम के साथ सुबह सुबह नगर भ्रमण कर शहर की विभिन्न नागरिक सेवाओं का निरीक्षण कर इन्हें और बेहतर बनाने हेतु निगमकर्मियों को निर्देशित कर रहे हैं। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

निगम कमिश्नर ने उठाए सड़क पर फेंके गए गन्ना की छिलके : फेकने वाले #वृद्ध की दी समझाइश

____________



सड़क पर पड़े गन्ना के छिलके उठाते नजर आए कमिश्नर

निगमा युक्त वार्डो का निरीक्षण करने निकले थे। इसी दौरान  उन्होंने देखा कि एक बुजुर्ग घर की पट्टी पर बैठा गन्ना खाकर रोड पर छिलके फेक रहा है। उन्होंने तत्काल उक्त वृद्ध के पास जाकर छिलके समेटे और स्वयं अपने हांथो से उठाकर घर की पट्टी पर बैठे बुजुर्ग के बगल में रखे । उन्होंने रोड पर कचरा न फेक कर, डस्टबिन में रखने का संदेश दिया। निगमायुक्त के उक्त रवैये को देख निगमकर्मी ने शेष बचे छिलके समेटे और वृद्ध ने आगे से ऐसा न करने की।

यह भी पढ़ेंनगर निगम विद्युत अपव्यय नियंत्रण के लिये करवायेगा एनर्जी आडिट ; महापौर ने की विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा

नाली में कचरा : डेयरी संचालक पर जुर्माना, सफाई दरोगा सस्पेंड

शीतलामाता मंदिर तिराहे के पास नालियों का निरीक्षण करते समय निगमायुक्त ने नाली में कचरा डला देखा, उन्होंने उक्त कचरे से फेकने वाले की पहचान कराई और कचरा नाले में फेककर शहर की स्वच्छता में बाधक बने बलदाऊ डेयरी के संचालक पर पांच हजार रूपये का जुर्माना करने के निर्देश दिये। उन्होंने राजीव नगर वार्ड में नाली में कचरा फसा देखा और नाली चोक की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सफाई व्यवस्था में लापरवाही बरतने वाले उक्त क्षेत्र के सफाई दरोगा साकिर अली को सस्पेंड करने के निर्देश दिये। 


उन्होंने कहा की सफाई व्यवस्था की जिम्मेदारी नागरिकों और निगमकर्मियों दोनों की है ऐसे में नगर और नागरिक हित में सहयोग न करने वालों, शहर में गंदगी फैलाने वालों, जीवनपयोगी जल की बर्वादी करने वालों, अतिक्रमण कर अव्यवस्था फैलाने वालों के लापरवाही पूर्ण रवैये को बर्दास्त नहीं किया जायेगा। सभी अपने शहर और रहवासियों के हित में बढ़ चढ़ कर सहयोग करें। अपना कर्तव्य पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाएं।

Share:

सुरखी को मिली 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात: मंत्री गोविंद राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन

सुरखी को मिली 20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात:  मंत्री गोविंद राजपूत ने किये लोकार्पण एवं भूमिपूजन



तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर, 2025
सागर। जब मैने सुरखी से राजनीति की शुरुआत की थी कब सुरखी में कोई विकास कार्य नजर नहीं आते थे यह मेरे 25 वर्ष के संघर्ष और मेहनत का नतीजा है की सुरखी अब विकासशील विधानसभा में गिनी जाने लगी है। यह बात मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी, महुआखेडा, उमरारी, चतुर्भटा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।

पिछड़ी थी विधानसभा अब शहरों जैसी व्यवस्थाएं

उन्होंने कहा कि सुरखी विधानसभा पिछड़ी विधानसभाओं में आती थी यहां ना तो रोड था ना अस्पताल और स्कूल के लिए भी बच्चों को बाहर जाना पड़ता था लेकिन अब सुरखी में हर सुविधा है शहरों जैसी व्यवस्थाएं सुरखी में है घर-घर नल-जल योजना के माध्यम से पानी पहुंच रहा है हर गांव में स्कूल और स्वास्थ्य केंद्र है इतना ही नहीं गांव गांव पक्की सड़कों से गांव का विकास अपनी कहानी खुद ही बयां कर रहा है मेरा संकल्प था कि सुरखी के लिए समृद्ध संपन्न और विकसित सुरखी बनाऊंगा जो की अब आप सबको नजर भी आ रहा है। सुरखी में विकास कार्य आपके आर्षिवाद से निरंतर चलते रहेंगे। 

 मकरोनिया तथा गौरझामर से मिलेगी अब सुरखी को बिजली

मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सुरखी में 30-40 किमी दूर मकरोनिया से बिजली सप्लाई होती थी जिसके कारण बिजली का कम बोल्टेज तथा बार-बार समस्या आती थी लेकिन अब आप लोगों की समस्या को दूर करने के लिए हमने सुरखी के लिए गौरझामर से भी बिजली की सप्लाई करवा दी है ताकि पर्याप्त बिजली सुरखी के लिए मिलती रहे। अब दोनों तरफ से बिजली सप्लाई सुरखी के लिए होगी ताकि किसान भी खुष तथा क्षेत्र में भी हमेशा जगमगाहट रहेगी। आज सुरखी उन विधानसभाओं में गिनी जाती है जहां सबसे कम समय में सबसे अधिक गति से विकास कार्य हुए है। मंत्री राजपूत ने कहा कि हमारे यशास्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा प्रदेश के मुखिया डां. मोहन यादव ने विकास कार्यों में कोई कमी नहीं छोडी है हर वर्ग को ध्यान में रखकर योजनाएं बनायी जिससे सभी लोगों को लाभ पहुंच रहा है। सुरखी में इन योजनाओं से लोग लाभान्वित है फिर चाहे वो प्रधानमंत्री आवास हो या लाडली लक्ष्मी योजना हर घर में खुशहाली है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधी, भावांतर योजना में लाभ पहुंचाया है वहीं विघार्थियों और युवाओं के लिए कई स्कालरसिप और अन्य योजनाओं के माध्यम से आगे बढाने का कार्य किया है। मंत्री राजपूत ने सुरखी में छात्र-छात्राओं को साईकिल वितरित कर उन्हें  अच्छे से पढाई करने के लिए कहा। सुरखी में दीनदयाल उपाध्याय बस स्टेण्ड का लोकार्पण, स्वास्थ्य विभाग के आवास भवनों का लोकार्पण, सुरखी वायपास मार्ग का लोकार्पण, सीसी रोड निर्माण सहित सुरखी नगर परिषद को जेसीबी मषीन प्रदाय करते हुए बीस करोड से अधिक के विकास कार्यों का मंत्री राजपूत ने भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। 
इस अवसर पर सुरखी मंडल अध्यक्ष बुंदेल सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष सीता ओंकार सिंह, वरिष्ठ भाजपा सरमन सिंह, नर्मदा सिंह, नेता अरूण गौतम, महराज सिंह, कृपाल सिंह, प्रहलाद यादव, बहादुर सिंह, मनीष पाण्डे, कमलेष पाण्डे, राजू ठाकुर, सहित नगर परिषद के पार्षद, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
Share:

नगर निगम विद्युत अपव्यय नियंत्रण के लिये करवायेगा एनर्जी आडिट ; महापौर ने की विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा

नगर निगम विद्युत अपव्यय नियंत्रण के लिये करवायेगा एनर्जी आडिट ; महापौर ने की विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा 


तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर,2025

सागर :  महापौर कक्ष में महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी एवं विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के प्रभारी एम.आई.सी.सदस्य  शैलेन्द्र ठाकुर ने नगर निगम के विद्युत एवं यांत्रिकी विभागों की समीक्षा बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर निगम के बढ़ते विद्युत खर्चो और हो रहे अनावश्यक व्ययों पर नियंत्रण के लिये नगर निगम सागर कुशल एंजेसी से एनर्जी आडिट करवायेगा। इस हेतु एंजेसी को प्रारंभिक आंकडे उपलब्ध करा दिये गये है। 

यह भी पढ़ेंमहापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के दिए निर्देश

बाघराज वार्ड के छत्रसाल कालोनी में ट्रांसफार्मर बदले जाने के लिये भोपाल की इल्कटोक्राफ्ट इंडस्ट्री की देरी को देखते हुये उन्हें अंतिम नोटिस दिये जाने का निर्णय भी समीक्षा बैठक में लिया गया है। इसके अलावा अब पार्षद निधि द्वारा अपने-अपने वार्डो में एल.ई.डी.खरीदे जाने की भी सहमति दी गई, इस हेतु निविदा के माध्यम से दरें तय की गई। 

शहर की विद्युत व्यवस्था के जिम्मेदार के रूप में एम.पी.ई.बी., स्मार्ट सिटी और नगर निगम के बीच सामंजस्य बनाये रखने के लिये निगम की विद्युत विभाग की इंजीनियर श्रीमति आशिमा तिर्की को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके साथ ही 48 वार्डो में सार्वजनिक स्थानों पर दिन में लाईट जलने की निगरानी के लिये 2 कर्मचारी नियुक्त किये गये है जो 24-24 वार्डो में दिन में घूमकर विद्युत अपव्यय पर निगरानी रखेंगे। 

यांत्रिकी विभाग की समीक्षा में सरकार के दिशा निर्देशों के तहत् आयु पूरी कर चुके कंडम वाहनों की नीलामी सहित अन्य विभागों को वाहनों की आवश्यकता अनुसार सूची बनाने एवं इस पर कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया।  बैठक में विद्युत एवं यांत्रिकी विभाग के इंजीनियर एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

Share:

शांतिनाथ धाम सिरोंजा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवंबर से : तैयारियां अंतिम चरण में

श्री शांतिनाथ धाम सिरोंजा में पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव 16 नवंबर से : तैयारियां अंतिम चरण में


तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर, 2025

सागर : सागर शहर के सिरोंजा स्थित शांतिनाथ धाम में नवनिर्मित शांतिनाथ जिनालय के पंचकल्याणक जिनबिंब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 16 नवंबर से 21 तक किया जा रहा है। पट्टाचार्य चर्या शिरोमणि विशुद्ध सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में आयोजित महोत्सव के प्रतिष्ठा निर्देशक बाल ब्रहाचारी जय कुमार निशांत टीकमगढ़ और प्रतिष्ठाचार्य पंडित सनत कुमार, विनोद कुमार रजवांस है। इसको लेकर बड़े पैमाने पर तैयारिया जारी है। महोत्सव के स्वागत अध्यक्ष विधायक शैलेंद्र कुमार जैन और  स्वागत कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लरिया होंगे। महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्रेयांश जैन , डा सुबोध जैन और सचिव सत्येंद्र जैन ने आज मीडिया को पूरे आयोजन की विस्तार से जानकारी दी। 



मुख्य जजमान संतोष जैन घड़ी परिवार

महोत्सव के कार्यकारी अध्यक्ष श्रेयांश जैन  ने बताया कि महोत्सव के मुख्य जजमान एवं संयोजक सन्तोष कुमार जैन "घड़ी", श्रीमती गुणमाला जैन घड़ी परिवार है. महोत्सव में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य डॉ सतेंद्र जैन, श्रीमती रिचा जैन हैं. भगवान के माता पिता का सौभाग्य सुरेंद्र कुमार श्रीमती शीला जैन को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम अध्यक्ष मनीष सपना गोधा इंदौर हैं. महोत्सव को लेकर विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है. तैयारियां भी अंतिम चरण में है. 

यह भी पढ़ेंरामानंदी परम्परा का मठ श्री वृन्दावन बाग सनातन संस्कृति को आगे बढ़ा रहा है : पातालपुरी पीठ के पीठाधीश्वर श्री बालकदास जी ▪️नेताओं और कॉलोनाइजर की नजर वृन्दावन बाग मठ की जमीन पर: लेकिन हम सनातन का केंद्र बनाएंगे : महंत नरहरिदास महाराज

12 एकड़ में लगे है विभिन्न पंडाल

सिरोंजा स्थित बीटीआईआरटी परिसर के लगभग 12 एकड़ में छह विशाल पंडाल लगाए जा रहे हैं. जिसमें से चार पंडाल में भोजन व्यवस्था रहेगी, एक मुख्य पंडाल एल्युमिनियम सेक्सन से तैयार किया जा रहा है. परिसर के ढाई एकड़ में नवनिर्मित जिनालय के समीप संत सदन का निर्माण भी किया गया है. महोत्सव में लगभग 50 पिच्छी का सानिध्य मिलेगा. वहीं साधु संतों की आहार चर्या भी परिसर में बनाए गए चौके में संपन्न कराई जायेगी.


बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं और अतिथियों के आवास की व्यवस्था शहर की आधा दर्जन धर्मशालाओं और समीपस्थ होटलों में की जायेगी. महोत्सव में शामिल होने के ऑनलाइन पंजीयन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

यह भी पढ़ें: डा गौर विश्वविद्यालय : मेंटेनेंस के अभाव में जर्जर होते आवास: किराए के मकानों में रहे शिक्षक ▪️कई फीट लंबे उगे पेड़ पौधे, जहरीले जीवजंतु पनपे

इंद्र इंद्राणी के 1200 से अधिक पंजीयन 

सत्येंद्र जैन ने बताया कि 1250 पंजीयन इंद्र इंद्राणी के हुए है। परिसर में श्रद्धालुओं के अनुरूप 5  अलग अलग भोजन शालाएं तैयार की गई है ताकि किसी भी स्थल पर भीड़ नहीं हो और व्यवस्था बनी रहे। करीब 500 कर्मचारी व्यवस्थाओं में लगाए गए है। उन्होंने बताया कि पंचकल्याणक महोत्सव से कालेज की अकादमिक व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कार्यक्रम की शुरू होने के पहले ही अकादमिक पढ़ाई आदि पूरी कराई जा रही है। 

श्री शांतिनाथ जिनालय भव्य और दिव्य बना



श्री 1008 शांतिनाथ भगवान के नवनिर्मित मंदिर काफी भव्य बना है। भगवान शांतिनाथ की 87 इंच लंबी पद्मासन प्रतिमा है। वास्तु और धार्मिक नियमों के अनुरूप पूरे मंदिर परिसर का निर्माण किया गया है। कलात्मक बने मंदिर में कुछ स्थानों पर सोने से कारीगरी की गई है। इसी की प्राणप्रतिष्ठा के लिए पंचकल्याणक का आयोजन किया जा रहा है। 

यह भी पढ़ें: धूमधाम से मना बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज का 17 वां स्थापना दिवस : कैंसर हॉस्पिटल के लिए पहली किश्त 79 करोड़ की मंजूर ▪️बीएमसी को मिला 3 करोड़ का बजट : डीन के प्रयासों से

16 नवंबर से शुरुआत कार्यक्रमों की

महोत्सव का शुभारंभ घट यात्रा और ध्वजारोहण के साथ 16 नवंबर की सुबह होगा। कटरा नमक मंडी स्थित गौराबाई दिगंबर जैन मंदिर से घट यात्रा शुरु होकर कार्यक्रम स्थल पहुंचेगी। जहा पर ध्वजारोहण किया जावेगा। आचार्य श्री के मंगल प्रवचन के बाद दोपहर मे याज्ञ मंडल विधान होगा। रात्रि में सौधर्म इन्द्र का दरबार और माता के सोलह स्वपन दिखाए जायेगे। 17 नवंबर को माता की दोपहर में गोद भराई होगी। 18 नवंबर को जन्म कल्याणक पर पाडुंकशिला पर जन्माभिषेक होगा। 19 नवंबर को तप कल्याणक पर राज दरबार, दिग्विजय यात्रा निकलेगी। वैराग्योत्पति के साथ दीक्षा गमन, 20 नवंबर को ज्ञान कल्याणक, 21 नवंबर को मोक्ष कल्याणक मनाया जावेगा। जिनबिंब प्रतिष्ठा और शिखर कलशारोहण होगा।


_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

Share:

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण : 12 से अधिक डेयरी संचालकों पर की कार्यवाही : नल कनेक्शन काटने के साथ अतिक्रमण तुड़वाया

निगमायुक्त ने किया निरीक्षण : 12 से अधिक डेयरी संचालकों पर की कार्यवाही : नल कनेक्शन काटने के साथ अतिक्रमण तुड़वाया


तीनबत्ती न्यूज: 07 नवंबर,2025

सागर : नगर पालिक निगम अंतर्गत शहर के समस्त 48 वार्डों में पशु डेयरी संचानल प्रतिबंधित है। निगमायुक्त  राजकुमार खत्री के नेतृत्व में सागर शहर को पशु विचरण मुक्त बनाने के लिए गोवर्धन पूजा के दूसरे दिन से चलाई जा रही मुहिम लगातार जारी है। शुक्रवार को निगमायुक्त निगम अमले के साथ वार्ड-वार्ड में गलियों का निरीक्षण करने पहुँचे। 


इन वार्डो का किया निरीक्षण

उन्होंने संत कबीर वार्ड, विवेकानंद वार्ड, राजीव नगर वार्ड, मोहन नगर वार्ड सहित रविशंकर वार्ड आदि वार्डों में डेयरी संचालन करते पाये जाने पर मंजे यादव डेयरी, भरत यादव डेयरी, लल्लू यादव डेयरी, तुलसी साहू, परमान्नद साहू, हर्ष मन्नू साहू, रिशु घोषी डेयरी, पूरन चंद साहू डेयरी, गुड्डू कोष्टी डेयरी आदि के नल कनेक्शन कटवाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही विवेकानंद वार्ड में डेयरी संचालक वीरेंद्र यादव द्वारा गली में अवैध अतिक्रमण कर बनाये गए टीन शेड को हटवाने के लिए दिवार तुड़वाई, मवेशी बाँधने हेतु बने खुनेते आदि तुड़वाएं। नगर निगम आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक सागर स्मार्ट सिटी  राजकुमार खत्री ने निरीक्षण के दौरान समक्ष में खड़े निगमकर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा की शहर में डेयरी संचालन करने वालों के नल कनेक्शन काटने के साथ ही उनके भवनों के स्वामित्व एवं भवन अनुज्ञा संबंधी दस्तावेजों की जांच करें क्योंकि ऐसा देखने में आया है की अक्सर डेयरी संचालन हेतु घरों में पर्याप्त जगह न होने की स्थिति में उक्त डेयरी संचालक शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर डेयरी हेतु टीनशेड आदि लगा लेते हैं। सड़कों पर अपनी डेयरी के पशु बांधकर आवागमन बाधित करने के साथ ही गंदगी फैलाते हैं। ऐसी स्थिति पायी जाने पर उक्त डेयरी संचालकों का अतिक्रमण भी तत्काल हटाने की कार्यवाही करें। पेयजल की बर्वादी करने और स्वच्छता में बाधक बनने वालों पर कड़ी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा की निगम द्वारा अभियान चलाकर की जा रही इस कार्यवाही का असर सभी वार्डों में दिखने लगा है। जागरूक डेयरी संचालक अपनी अपनी डेयरियों को शहर से बाहर शिफ्ट कर रहे हैं। 

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले 17 बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस : दो दिन में 29 अधिकारियों को नोटिस

एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने वाले 17 बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस : दो दिन में 29 अधिकारियों को नोटिस


तीनबत्ती न्यूज :  07  नवम्बर 2025
सागर
: मुख्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर  संदीप जी आर के मार्गदर्शन में वर्तमान में निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण, 2003 के डाटा एवं वर्ष 2025 की निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं के विवरण की मैपिग बी.एल.ओ के ऐप के माध्यम से की जा रही है।
कलेक्टर के निर्देश के बाबजूद जिले में कुछ बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा एसआईआर सर्वे में रुचि न लेने के कारण एसआईआर सर्वे मे प्रगति कम पाई गई है। अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी वि.क्षे.042 बण्डा श्री रवीश श्रीवास्तव के द्वारा बण्डा विधानसभा क्षेत्र के ऐसे 17  बूथ लेवल अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है एवं जबाव न देने पर कड़ी कार्यवाही करने के आदेश दिए गए है।
है।

इन बीएलओ को दिए गए कारण बताओं नोटिस

श्री हीरेन्द्र सिंह सचिव 13-पिडरूआ
श्री कमल सिंह गौंड शिक्षक 20-रोडा
श्री रामरक्षपाल यादव रोजगार सहायक 40-बिल्हनी
श्री विनोद अहिरवार शिक्षक 42-राखसी
श्री मदन मोहन पटैल शिक्षक 77-चंदौख
श्री रमाकांत गौतम शिक्षक 88-बेरखेरी
श्री रामकुमार नांगवशी शिक्षक 95-भडराना
श्री हनमत सिंह रोजगार सहायक 98-झागरी
श्री प्रदीप अहिरवार शिक्षक 139-बण्डा
श्री अशोक विश्वकर्मा शिक्षक 144-बण्डा
श्री बंसत कुमार रैकवार वि.कर्म. 147-बण्डा
श्री गोविंद सिंह ठाकुर शिक्षक 148-बण्डा
श्री महेन्द्र कुमार जाटव शिक्षक 149-बण्डा
श्री सुनील प्रजापति शिक्षक 154-बण्डा
श्री नीरज रैकवार वि.कर्म. 158-बण्डा
श्री दिनेश रैकवार वि.कर्म. 159-बण्डा
श्रीमती किरन जाटव रोजगार सहायक 75-गडर

_______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

   
Share:

युवा कांग्रेस के चुनाव : संदीप चौधरी जिला अध्यक्ष ग्रामीण निर्वाचित: कांग्रेसजनों ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,संदीप चौधरी व नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत

युवा कांग्रेस के चुनाव : संदीप चौधरी जिला अध्यक्ष ग्रामीण निर्वाचित: कांग्रेसजनों ने पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी,संदीप चौधरी व नव नियुक्त पदाधिकारियों का किया  स्वागत


तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर ,2025

सागर :  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग की राष्ट्रीय सलाहकार परिषद में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए जाने तथा युवा कांग्रेस संगठन के संपन्न हुए चुनाव में संदीप चौधरी के जिला अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने तथा युवा कांग्रेस नरयावली विधानसभा अध्यक्ष के पद पर रोहित वर्मा, नरयावली ब्लॉक अध्यक्ष आनंद सोनी सागर ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष राहुल कुशवाहा मकरोनिया ब्लॉक अध्यक्ष साहित्य पांडे और सदर कैंट ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर समीर मकरानी के निर्वाचित होने पर कांग्रेसजनों ने हर्ष व्यक्त किया है। 


वहीं सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों ने मकरोनिया चौराहे स्थित डॉ.सर हरि सिंह गौर,वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी और भगवानगंज स्थित बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया तत्पश्चात कांग्रेसजनों ने जमकर आतिशबाजी कर ढ़ोल धमाकों के साथ पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी, संदीप चौधरी रोहित वर्मा आनंद सोनी राहुल कुशवाहा साहित्य पाण्डेय, समीर मकरानी का फूल मालाओं से आत्मीय स्वागत करते हुए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का तथा युवा कांग्रेस के चुनाव में सहयोगी साथियों व जिलें के सभी वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया।

ये रहे शामिल

 लइस अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता राकेश राय,ब्लॉक कांग्रेस सुरेन्द्र सिंह चावड़ा,देवेन्द्र कुर्मी, आशीष ज्योतिषी, पुष्पेन्द्र सिंह, अभिषेक गौर,शैलेन्द्र तोमर, मोतीलाल पटैल,आर आर पारासर,मनोहर पारासर,अमर सिंह ठाकुर,रवि उमाहिया, पुरुषोत्तम शिल्पी,राजा बुन्देला,आई एम खान, हर्षवर्धन कुर्मी, कुंदन जाट,राहुल राजपूत, यूनुस खान, सुरेन्द्र करोसिया, पवन यादव,अफजल खान, दिलीप यादव, राजेश श्रीवास,पंचम लाल,वीरेन्द्र चौधरी,गुलाब अहिरवार,दीपेन्द्र राजपूत, राम सेवक अहिरवार,जीवन लाल,मनीष सोनी,सलीम चाचा,सुनील चौधरी, हरप्रसाद पटैल, सरफराज पठान,मोहन अहिरवार,कदम सिंह,अजय बमदेले, खिलान सिंह,गुड्डू रेकवार,राजपाल सिंह,कल्याण सिंह, सुखलाल अहिरवार, शान पठान,रामसेवक अहिरवार, अनिल जाटव, परमसुख कुर्मी, सुनील प्रजापति,गोकुल प्रसाद, धनीराम अहिरवार,एडवोकेट रामकुमार अहिरवार, महेंद्र अहिरवार,अमित नायक,अभिषेक चौबे,रामनाथ अहिरवार, धर्मेंद्र अहिरवार, दुर्गेश कुमार, प्रमोद मिश्रा,गंगाराम केमिया, सलीम खान,शिवराम अहिरवार,महेंद्र पटेल,राकेश अहिरवार,रामदास चौधरी, ऋषभ राय,जगदीश रैकवार,धन सिंह दादा,राज कुमार,मन्नू लाल,प्रीतम अहिरवार, केशव अहिरवार,राजेंद्र अहिरवार,हल्ले आदिवासी आदि कांग्रेसजन मौजूद थे।

Share:

महापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के दिए निर्देश

महापौर ने की जलप्रदाय विभाग की समीक्षा : पेयजल सप्लाई के समय की जानकारी नागरिकों को देने: एक सप्ताह के अंदर शहर के लीकेज सुधारने के  दिए निर्देश 

तीनबत्ती न्यूज: 06 नवंबर, 2025

सागर;  महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने एम आई सी सदस्यों के साथ जलप्रदाय शाखा के अंतर्गत पेयजल सप्लायी की समीक्षा बैठक ली। बैठक में  महापौर ने कहा कि जलप्रदाय शाखा द्वारा पेयजल सप्लायी के लिये जो टाईम टेबिल बनाया गया है उसकी जानकारी सभी पार्षदों एवं नागरिकों का दी जाये। जिन वार्डो में पाईप लाईनों में लीकेज होनेे के कारण पेयजल सप्लायी के समय पानी का अपव्यय हो रहा है और पानी बहने के कारण गंदगी फैल रही है ऐसे स्थानों को चिन्हित कर एक सप्ताह के अंदर लीकेज सुधारने का कार्य पूर्ण करें। महापौर ने कहा कि पूर्व की बैठक में निर्देश दिये गये थे कि जिन स्थानों पर डबल पाईप लाईन से सप्लायी की जा रही है उन्हें तत्काल बंद किया जाय अभी कुछ पाईप लाइनें ऐसी है जहाॅ डबल पाईप लाईनों से सप्लायी की जा रही है ऐसी पाईप लाईनों को तत्काल बंद करने की कार्यवाही करें जिससे पानी का अपव्यय न हो। महापौर ने कहा कि बाघराज वार्ड स्थित लाल पहाडी के पास एवं देसाई रेसीडेंसी के पास बड़ा लीकेज होने से पानी का अपव्यय हो रहा है जिस कारण नागरिकगण परेशान हो रहे है अतः शीघ्र ही दोनों लीकेज को सुधारा जाय। इसी प्रकार इतवारी पानी की टंकी के पास नल कनेक्शनों में लीकेज होने के कारण पानी का अपव्यय हो रहा है इसकी तत्काल जांच करें और लीकेज वाले कनेक्शनों को तत्काल विच्छेद करने की कार्यवाही करें। 

टंकियों का ओवरफ्लो रोके

महापौर ने कहा कि मेरे पास शिकायत आ रही है कि पानी की टंकिया ओव्हर फ्लो होने के कारण बड़ी मात्रा में पानी का अपव्यय हो रहा है अतः जलप्रदाय शाखा के कर्मचारी टंकिया भरते समय यह ध्यान रखें कि टंकिया ओव्हर फ्लो न हो जिससे पानी का अपव्यय न हो सकें।

बैठक में टाटा प्रोजेक्ट के अधिकारियों ने जानकारी दी कि उनके द्वारा जितने भी नल कनेक्शन किये गये है उनका डाटा 15 दिवस के अंदर दे दिया जायेगा जिसे ई-नगर पालिका पोर्टल पर दर्ज कर बिल वितरण किये जायेंगे। महापौर ने कहा कि यदि उपभोक्ताओं को पुराने एवं नये नल कनेक्शनों के अगर 2 बिल प्राप्त होते है तो उनकी सुविधा को देखते हुये बिल सुधार हेतु जनसुविधा केन्द्र नवीन भवन नगर निगम कार्यालय में व्यवस्था की जावे जिससे नागरिकों के बिलों का निराकरण किया जा सकें।  

बैठक एम.आई.सी.सदस्य श्री शैलेन्द्र ठाकुर, श्री राजकुमार पटैल, पार्षद प्रतिनिधि श्री शैलेष जैन, श्री सोमेश जड़िया, प्र.कार्यपालन यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राहुल रैकवार, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, एम.पी.यू.डी.सी.के प्रबंधक श्री दिनेश बरेले, इंजी. आकाश अग्रवाल ,टाटा कंपनी से श्री प्रकाश मिश्रा, शेखर सिंह, श्री  मनोज चैबे, गौरव राजपूत, सहित अन्य निगम एवं टाटा कंपनी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive