Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: किसानों की फार्मर आईडी बनाने में लापरवाही : पटवारी स्वाति जैन सस्पेंड

Sagar News: किसानों की फार्मर आईडी बनाने में लापरवाही : पटवारी स्वाति जैन सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज:  06 जनवरी 2026 
सागर: बण्डा तहसील अंतर्गत ग्राम हिण्डोरिया सहित कई ग्रामों में शासकीय कार्यों में गंभीर लापरवाही पाए जाने पर पटवारी स्वाति जैन के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की गई है। तहसीलदार, बण्डा द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार दिनांक 02 जनवरी 2026 को ग्राम हिण्डोरिया में औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें किसान फॉर्मर आईडी निर्माण कार्य में भारी अनियमितताएं सामने आईं। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पटवारी हल्का नंबर 24 के अंतर्गत ग्राम हिण्डोरिया में 15, ग्राम हीरापुर में 06, ग्राम भरतिया में 04, ग्राम सिंगदौनी में 11 तथा ग्राम पिपरियाघाट में 01 प्रधानमंत्री किसान योजना से संबंधित फॉर्मर आईडी लंबित थीं। सूची में यह भी स्पष्ट नहीं था कि किन किसानों की फॉर्मर आईडी बनाई जानी है।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________


उल्लेखनीय है कि श्रीमती स्वाति जैन को कुल 1309 फॉर्मर आईडी बनाने का लक्ष्य दिया गया था, जिसके विरुद्ध उन्होंने मात्र 262 फॉर्मर आईडी ही तैयार कीं। ग्रामवासियों ने शिकायत की कि पटवारी सप्ताह या 15 दिनों में केवल एक बार ही गांव आती हैं तथा उनका कार्य संतोषजनक नहीं है। साथ ही, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का भी समय पर जवाब नहीं दिया जा रहा था। इसके अतिरिक्त, नायब तहसीलदार श्रीमती ज्योति वर्मा द्वारा 03 जनवरी 2026 को किए गए निरीक्षण में भी श्रीमती स्वाति जैन बिना किसी सूचना के ग्राम/हल्का क्षेत्र से अनुपस्थित पाई गईं।

यह भी पढ़ें: फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

तहसीलदार बण्डा द्वारा प्रेषित प्रस्ताव के अवलोकन के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि पटवारी द्वारा शासकीय कार्यों में घोर लापरवाही, अनुशासनहीनता एवं स्वेच्छाचारिता बरती गई है, जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम, 1965 के नियम 3 का उल्लंघन है। इसके फलस्वरूप म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 09 के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए श्रीमती स्वाति जैन को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय तहसीलदार कार्यालय, बण्डा नियत किया गया है तथा वे नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्र होंगी। आगामी आदेश तक पटवारी हल्का नंबर 24 हिण्डोरिया का अतिरिक्त प्रभार पटवारी श्री खुमान अहिरवार, हल्का गनयारी को सौंपा गया है।
Share:

Sagar News: निगम कमिश्नर ने वार्डो का किया निरीक्षण: घरों में पानी की जांच कराई

Sagar News: निगम कमिश्नर ने वार्डो का किया निरीक्षण: घरों में पानी की जांच कराई


तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

सागर : नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने गुरु गोविंद सिंह एवं विट्ठल नगर वार्ड का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने घरों में उपयोग किए जा रहे पानी की जांच कराई तथा लोगों से व्यर्थ पानी न बहाने की अपील की।

__________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर: निगमायुक्त ने वार्डो का निरीक्षण किया: घरों में पानी की जांच कराई

________


 उन्होंने नागरिकों को समझाईश दी कि कि गंदगी और गंदे पानी से ही ज्यादातर बीमारियां होती है जितने पानी की आवश्यकता हो उतना पानी ही उपयोग करें और नलों में टोटियां लगाकर बंद कर लें किसी भी स्थिति में अपने नल कनेक्शनों को सड़क पर खुला न छोड़ें क्योंकि खुले हुए नल कनेक्शनों से पानी की सप्लाई बंद होने के बाद गंदे पानी को खींच लेने की संभावना होती है। 

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में नगर निगम के बकाया करो को वसूलने में लगी नगर निगम की महिला टीम

___________

उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों के नल कनेक्शन की पाईप लाईन नालियों से होकर जा रही है उसे स्वच्छ स्थान पर शिफ्ट कर लें क्योंकि ऐसी पाईप लाईन में नालियों का गंदा पानी जाने की संभावना रहती है। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने वार्डवासियों से कहा कि वे स्वच्छता बनाए रखने,अपने घरों के आसपास किसी भी स्थिति में गंदगी एकत्रित न होने दें और दूसरे व्यक्तियों को भी स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित करें। निरीक्षण के दौरान जलप्रदाय शाखा के सभी अधिकारी,जोन प्रभारी, सफाई दरोगा उपस्थित थे।

Share:

बीएमसी ने फेफड़ों की गंभीर बीमारियों की जांच होगी आसान : पी एफ टी (PFT) और एफ ओ टी (FOT) सुविधा शुरू ▪️अस्थमा और सीओपीडी (COPD) के मरीजों को अब नहीं जाना होगा बाहर; अत्याधुनिक मशीनों से होगा सटीक इलाज

बीएमसी में फेफड़ों की गंभीर बीमारियों की जांच होगी आसान : पी एफ टी (PFT) और एफ ओ टी (FOT) सुविधा शुरू

▪️अस्थमा और सीओपीडी (COPD) के मरीजों को अब नहीं जाना होगा बाहर; अत्याधुनिक मशीनों से होगा सटीक इलाज



तीनबत्ती न्यूज:  06 जनवरी 2026
सागर: बुन्देलखण्ड चिकित्सा महाविद्यालय (BMC), सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अब संभाग के मरीजों को फेफड़ों से जुड़ी जटिल बीमारियों की जांच के लिए निजी सेंटरों या बड़े शहरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सोमवार को बीएमसी के फिजियोलॉजी एवं रेस्पिरेटरी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट (PFT) और फेफड़ों की विशेष जांच (FOT) सुविधा का विधिवत शुभारंभ किया गया।
इस अत्याधुनिक सुविधा का लोकार्पण अधिष्ठाता डॉ. पी. एस. ठाकुर एवं अधीक्षक डॉ. राजेश जैन द्वारा किया गया।

मरीजों के लिए संजीवनी साबित होगी यह सुविधा

 अधिष्ठाता डॉ. ठाकुर ने बताया कि जनहित को ध्यान में रखते हुए यह सुविधा प्रतिदिन (सोमवार से शनिवार) सुबह 09:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक ओपीडी कक्ष क्रमांक 12 में उपलब्ध रहेगी। 

PFT और FOT जांच के माध्यम से कई बीमारियों का सटीक निदान संभव होगा।

मीडिया प्रभारी डॉ सौरभ जैन ने बताया कि अस्थमा एवं सांस फूलने की समस्या
COPD (क्रोनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज) पल्मोनरी फाइब्रोसिस (फेफड़ों का कड़ा होना) श्वसन संबंधी अन्य गंभीर संक्रमण जैसी बीमारियों की जांच में सुविधा मिलेगी। यह पहल न केवल मरीजों के लिए वरदान है, बल्कि बीएमसी के पी.जी. छात्रों (PG Students) के लिए भी शैक्षणिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। आधुनिक मशीनों की उपलब्धता से छात्रों को क्लीनिकल अनुभव मिलेगा और श्वसन रोगों से संबंधित रिसर्च कार्यों में सागर मेडिकल कॉलेज को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।
इस गौरवपूर्ण अवसर पर फिजियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. रविकांत अरजरिया, पल्मोनरी विभागाध्यक्ष डॉ. तल्हा साद सहित डॉ. अमरदीप राय, डॉ. अंजु झा, डॉ. रीमा गोस्वामी, डॉ. रमेश पाण्डेय, डॉ. सर्वेश जैन, डॉ सत्येंद्र उइके , डॉ. आशीष जैन, डॉ सत्येंद्र मिश्रा , डॉ प्रियांशु और दोनों विभागों के वरिष्ठ चिकित्सक, पी.जी. छात्र एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Share:

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज

फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के मामले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दमोह के तत्कालीन कार्यपालन यंत्री एवं फर्म अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना के विरूद्ध EOW में अपराध दर्ज


तीनबत्ती न्यूज: 06 जनवरी, 2026

सागर: आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) सागर में आवेदक सम्यक जैन एवं  मनन अग्रवाल द्वारा अनावेदक एम. के. उमरिया तत्का. कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड़ दमोह (म.प्र.) के विरूद्ध मेसर्स अमन इन्टरप्राइजेज पन्ना (म.प्र.) को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करने के संबंध में शिकायत की थी। शिकायत आवेदन पत्र की जांच में मेमर्स अमन इन्टरप्राइजेज को फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र जारी करना पाये जाने से तत्कालीन कार्यपालन यंत्री व फर्म के प्रोपराइटर अमर ओमरे के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

फर्जी अनुभव प्रमाणपत्र हुआ जारी

ईओडब्ल्यू, सागर द्वारा की गई जांच में पाया गया कि जिला दमोह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जारी टेंडर क्रमांक 31/21-22 उमापति ड्रिलर्स को प्राप्त हुआ। फर्म द्वारा कार्य पूर्ण करने पर कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र मेसर्स उमापति ड्रिलर्स को जारी किया गया था। इसके विपरीत तत्कालीन कार्यपालन यंत्री श्री एम. के. उमरिया द्वारा वर्ष 2022 में टेंडर प्राप्तकर्ता फर्म से भिन्न फर्म मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया।

मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से कोई भी टेंडर प्राप्त नहीं किया गया था, ना ही किसी प्रकार का अनुबंध नहीं किया गया था। मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस द्वारा इस फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र का उपयोग पन्ना जिले में टेंडर प्राप्त करने के लिए किया गया।

इस प्रकार तत्कालीन कार्यपालन यंत्री श्री एम. के. उमरिया द्वारा पद का दुरुपयोग करते हुए षडयंत्रपूर्वक मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस के प्रोप्राइटर अमन ओमरे के साथ मिलकर मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस को अनुभव प्रमाण पत्र जारी किया गया, जबकि उक्त टेंडर उमापति ड्रिलर्स को प्राप्त हुआ था व कार्यपूर्णता प्रमाण पत्र भी उमापति ड्रिलर्स को जारी किया गया था।

मामला हुआ दर्ज

जांच उपरांत आरोपियों ।. एम. के. उमरिया तत्कालीन कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खण्ड दमोह, 2. अमन ओमरे प्रोप्राइटर मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस पन्ना एवं 3. मेसर्स अमन इन्टरप्राईजेस, अजयगढ़ चौराहा पन्ना के विरूद्ध अपराध अंतर्गत धारा 420, 120 बी भादवि एवं धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधित 2018) के घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना के दौरान अन्य व्यक्तियों की भूमिका आने पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।

Share:

विधायक प्रदीप लारिया ने संभाग आयुक्त से की भेंट: मकरोनिया और कर्रापुर के लिए स्थाई पेयजल स्रोत की मांग

विधायक प्रदीप लारिया ने संभाग आयुक्त से की भेंट:  मकरोनिया और कर्रापुर के लिए स्थाई पेयजल स्रोत की मांग


तीनबत्ती न्यूज:06 जनवरी, 2025

सागर: नरयावली विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रदीप लारिया ने क्षेत्र की जनता को पानी की समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए सक्रियता तेज कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने संभाग आयुक्त से विशेष भेंट कर नगर पालिका मकरोनिया और नगर परिषद कर्रापुर में 'अमृत 2.0 जल प्रदाय योजना' के अंतर्गत स्थाई पेयजल स्रोत की विभागीय स्वीकृति का अनुरोध किया।

बढ़ती आबादी और जल संकट का स्थाई समाधान

विधायक लारिया ने संभाग आयुक्त को अवगत कराया कि मकरोनिया की निरंतर बढ़ती आबादी और कर्रापुर की वर्तमान जल समस्या को देखते हुए अब दीर्घकालिक समाधान अनिवार्य है। उन्होंने बाबर मटिया बांध परियोजना से इन दोनों निकायों के लिए जल की स्थाई उपलब्धता सुनिश्चित कराने पर जोर दिया। विधायक श्री लारिया ने स्पष्ट किया कि जनहित में इन क्षेत्रों को इस परियोजना से जोड़ना भविष्य की जरूरतों के लिए अत्यंत आवश्यक है।

शासन स्तर पर प्रस्ताव और आयुक्त का आश्वासन

इस योजना के क्रियान्वयन हेतु जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को आवश्यक प्रस्ताव पहले ही प्रेषित किए जा चुके हैं। चर्चा के दौरान संभाग आयुक्त ने विधायक की मांग को गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया कि क्षेत्रवासियों की इस मूलभूत समस्या के निराकरण के लिए वे शासन स्तर पर पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने विभागीय प्रक्रियाओं में तेजी लाने और योजना को शीघ्र अमलीजामा पहनाने के लिए हर संभव प्रयास का भरोसा दिया।विधायक श्री लारिया की इस पहल से मकरोनिया और कर्रापुर के हजारों परिवारों को आने वाले समय में जल संकट से बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

Share:

चोरी की घटना को लेकर भीतर बाजार के व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन

चोरी की घटना को लेकर भीतर बाजार के व्यापारियों ने सौंपा ज्ञापन


तीनबत्ती न्यूज: 05 जनवरी, 2026

सागर: भीतर बाजार जवाहर गंज वार्ड में विगत दिनों हुई चोरी की घटना को लेकर सोमवार को व्यापारी संघ के शैलेश केशरवानी, विकास केसरवानी सुशील साहू मुकेश साहू मोहन केसरवानी विजय साहू के साथ एसपी ऑफिस पहुंचकर व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपा और चोरों को गिरफ्तार करने सहित अन्य मांगे रखी।

विकास केसरवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भीतर बाजार जवाहर गंज वार्ड फुटकर व्यापारी संघ ने ज्ञापन के माध्यम से मांग रखते हुए कहा कि विगत 6 महीनों में लगातार आसामाजिक  तत्वों का आना-जाना लगा रहता है जिसके कारण 4 से 5 बार चोरिया हो चुकी है।



मुकेश साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 30 दिसंबर 2025 की रात्रि श्रीराम अखाड़ा के सामने एक गल्ला की दुकान में चोरों द्वारा चोरी की गई, चोरो द्वारा चोरी करने का नया तरीका अपनाया गया भीतर बाजार में लगी डीपी से 9 फेस के कनेक्शन काटे गए जिसके कारण भीतर बाजार इलाके की लाइट गुल हुई, लाइट गुल होने के कारण भीतर बाजार क्षेत्र में लगे निजी कैमरे बंद हो गए जिसके कारण चोरों को चोरी करने में आसानी हुई

विजय साहू ने कहा भीतर बाजार में निवासरत लोगों में भय का माहौल है चोरो द्वारा चोरी करने का नया तरीका अपनाने से लोगों में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का भय है ।पार्षद डब्बू साहू ने कहा भीतर बाजार में उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से एवं अन्य प्रदेशों से आए हुए लोग निवासरत हैं जिनकी जांच की जावे ।सुशील साहू ने कहा विगत दिनों हुई चोरी के आरोपी पकडे जाए जिससे पता चल सके कितनी और दुकाने टारगेट पर थी या किसी बड़ी घटना को अंजाम देने का इरादा था। व्यापारियों ने जल्द से जल्द घटना को अंजाम देने वालों को पकड़े जाने एवं कार्यवाही करने की मांग रखी।

इस अवसर पर अखिलेश केसरवानी मोहन केसरवानी हरि साहू रत्नेश गुप्ता संजय चंदेरिया मनीष नायक राकेश केसरवानी प्रशांत केसरवानी अभिषेक साहू राजा केसरवानी सतीश केसरवानी नीरज केसरवानी  विशाल केसरवानी सूरज गुप्ता रजत केसरवानी शुभम केसरवानी संतोष केसरवानी रोशन केसरवानी राहुल जैन आदि जैन गणेश गुप्ता शेलू गुप्ता मुक्कू गुप्ता  राजा केसरवानी गणेश गुप्ता अमित जैन पप्पू जैन शिव गुप्ता इंद्र गुप्ता सहित व्यापारी सम्मिलित हुए।

Share:

संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्‍मेदारी है: गौरव रणदिवे भाजपा प्रदेश महामंत्री ▪️विधानसभा स्‍तरीय बैठक संपन्न

संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्‍मेदारी है: गौरव रणदिवे भाजपा प्रदेश महामंत्री 

▪️विधानसभा स्‍तरीय बैठक संपन्न


तीनबत्ती न्यूज: 05 जनवरी ,2026

सागर।भाजपा की सरकारें हर वर्ग के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं । कार्यकर्ता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार के कार्यों को घर-घर तक पहुँचाएं तथा “हर घर भाजपा कार्यकर्ता” के लक्ष्य के साथ संगठन को और अधिक मजबूत करें। 

________________

वीडियो देखने क्लिक करे
______________

यह बात भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने सागर जिले के संभागीय भाजपा कार्यालय में आयोजित सागर, नरयावली, बीना एवं सुरखी विधानसभा की बैठक को संबोधित करते हुये कही ।सागर एवं नरयावली विधानसभा की बैठक संयुक्‍त रूप से हुयी।बीना एवं सुरखी विधानसभा की बैठक पृथक रूप से आयोजित की गयी। बैठक में जिला अध्‍यक्ष श्‍याम तिवारी,  विधायक शैलेन्‍द्र कुमार जैन, विधायक इ्रजी. प्रदीप लारिया,जिला पंचायत अध्‍यक्ष हीरा सिंह राजपूत, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्‍यक्ष वृन्‍दावन अहिरवार, नगर पालिका अध्‍यक्ष मिहीलाल अहिरवार, संभागीय कार्यालय मंत्री, डॉ. वीरेन्‍द्र पाठक, जिला उपाध्‍यक्ष रामेश्‍वर नामदेव, पूर्व प्रदेश मंत्री प्रभुदयाल कुशवाहा मंचासीन रहे । 

प्रभारी गौरव रणदिवे ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों की कार्ययोजना प्रस्‍तुत करते हुये कहा कि प्रत्‍येक कार्यकर्ता को बूथ, शक्ति केन्‍द्र, मंडल और विधानसभा स्‍तर पर सक्रिय रहकर कार्य करना होगा । संगठनात्‍मक प्रवास नियमित बैठके और जन संवाद के माध्‍यम से संगठन की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिक जिम्‍मेदारी है उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में केन्‍द्र सरकार तथा मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश सरकार ने जन कल्‍याण व स्‍वशासन के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किये है प्रभावी रूप से जनता तक पहुंचाने के लिये सभी कार्यकर्ता कार्ययोजना तैयार करें । उन्‍होंने संगठन में अनुशासन, समयबद्धता और आपसी समन्‍वय को और अधिक मजबूत करने पर विशेष बल दिया ।


बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने पिछले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा कि जब हम सभी कार्यकर्ता जब अपने किए हुए कार्यों की स्वयं समीक्षा करते हैं तो वास्तविकता का पता चलता है। समीक्षा करने से यह भी पता चलता है कि जो सोचा था, वह हुआ कि नहीं। हर व्यक्ति को अपने कार्यों की समीक्षा करनी चाहिए। समीक्षा व स्वयं अवलोकन से कार्यों को आगे और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। 

दूसरे सत्र में प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने संगठनात्‍मक सागर ग्रामीण जिले की रहली, देवरी, बंडा विधानसभा की क्रमश: बैठकों को संबोधित किया जिनमें बंडा विधायक वीरेन्‍द्र सिंह लंबरदार, देवरी विधायक बृजबिहारी पटैरिया, युवा भाजपा नेता अभिषेक गोपाल भार्गव भी शामिल हुये ।बैठकों में आपेक्षित पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अटल जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का  अवलोकन किया


पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपयी जी के जन शताब्दी वर्ष में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा "अटल स्मृति पर्व" के अंतर्गत संभागीय कार्यालय में लगाई गई श्रद्धेय अटल जी व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रियदर्शनी का भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे ने अवलोकन किया।

प्रियदर्शनी अवलोकन के पूर्व प्रदेश महामंत्री एवं सागर संभाग प्रभारी गौरव रणदिवे विधायक शैलेन्द्र कुमार जैन जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी,महापौर संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने श्रद्धेय अटल जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर संभागीय कार्यालय मंत्री डॉ. वीरेंद्र पाठक,जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन,जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,सोशल मीडिया प्रभारी अंशुल परिहार,पूर्व मंडल अध्यक्ष मनीष चौबे,दीपक दुबे एवं पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्त्ता  उपस्तिथ रहें।


     

Share:

Sagar News: दूषित जल प्रदाय पर अलर्ट: विधायक ,महापौर और निगमकमिशनर ने की जलप्रदाय व सीवर कार्यों की समीक्षा

Sagar News: दूषित जल प्रदाय पर अलर्ट: विधायक ,महापौर और निगमकमिशनर ने की जलप्रदाय व सीवर कार्यों की समीक्षा


तीनबत्ती न्यूज : 05 जनवरी, 2026

सागर।इंदौर हादसे के बाद दूषित जल आपूर्ति की रोकथाम एवं नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने महापौरश्रीमती संगीता तिवारी, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार तथा नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के साथ टाटा कंपनी द्वारा संचालित जलप्रदाय व्यवस्था एवं सीवर एजेंसी के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की गई।बैठक के दौरान सर्वप्रथम उन सभी संभावित स्थानों की पहचान की गई, जहाँ जल के दूषित होने की आशंका बनी रहती है। 

________________

वीडियो देखने क्लिक करे

______________


विधायक जैन ने निर्देश दिए कि इन सभी बिंदुओं पर त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि शहर के परंपरागत जल स्रोतों जैसे हैंडपंप एवं कुओं के जल की गुणवत्ता की जांच कराई जा रही है तथा जांच पूर्ण होने तक आम नागरिकों को इनके पानी के उपयोग से बचने के निर्देश दिए गए हैं।

विधायक जैन ने विशेष रूप से राजघाट जल स्रोत के पानी की बहुस्तरीय जांच के निर्देश देते हुए कहा कि जल संयंत्र से निकलने वाले पानी, पानी की टंकियों से वितरित जल तथा अंतिम उपभोक्ता के घर तक पहुंचने वाले पानी की अलग-अलग स्तरों पर टेस्टिंग की जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि इन सभी जांच रिपोर्टों को सार्वजनिक किया जाए, ताकि नागरिकों में विश्वास बना रहे।शहर की प्रत्येक पानी की टंकी तथा प्रत्येक नल कनेक्शन पॉइंट पर जल गुणवत्ता जांच किट उपलब्ध कराई जाए। इसके अलावा निश्चित समय अंतराल पर सभी ओवरहेड टैंकों एवं पानी की टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए, ताकि गंदगी जमा न हो और आमजन को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल प्राप्त हो सके।

टाटा और सीवर के अधिकारी सामंजस्य बनाए: विधायक

बैठक में विधायक श्री शैलेन्द्र जैन ने कहा कि सागर नगर में दूषित पानी होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई घटना होने की आशंका न रहे इसके लिये टाटा, सीवर एवं नगर निगम के अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर वाटर डिस्ट्रीव्यूशन लाईन और सीवर लाईन साथ में हैं, वहां पर पानी की नियमित जांच करायी जाये, सभी वार्डो में जो छोटी-छोटी गलियॉं हैं तथा जिन स्थानों पर टाटा एवं सीवर की ज्वाइंट पाईप लाईन हैं, वहां पर पानी की जांच करवाएं लें और यह भी चेंक करें कि राजघाट फिल्टर प्लांट पर पानी की जांच एवं वार्डो में पहुंचने वाले पानी की जांच में क्या अंतर है। पानी की शिकायत के लिये एक अलग से कंट्रोल रूम बनायें, पानी की टंकियों पर पानी की जांच की स्थिति एवं अंतिम स्थल तक पहुंचने वाले पानी की जांच की स्थिति से अवगत करायें। उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा शहर में एनाउंमेंट करायें कि राजघाट से होने वाली पेयजल सप्लाई का पानी का उपयोग पीने के लिये करें, कुआं एवं हैण्डपम्पों का पानी उपयोग में न लाएं, वार्डो में पानी की जांच हेतु पार्षदों का सहयोग अवश्य लें। 

सीवर प्राजेक्ट की समीक्षा करते हुये विधायक  ने कहा कि जगह-जगह सीवर के चेम्बर ओव्हर फ्लो हो रहे है उनकों साफ कराने की कार्यवाही करें। सीवर प्रोजेक्ट के अधिकारी एक टीम का गठन कर घर-घर जाकर लोगों को सीवर की सफाई के संबंध में जागरूक करें। इसके साथ ही उन्होंने शहर में बिछायी गई सीवर लाईन की जानकारी ली जिसमें 225 किलोमीटर लाईन डाली गई है। जिन वार्डो में सकरी गलियां हैं है वहां सीवर लाईन नहीं डाली गई है। उन्होंने कहा कि भगवानगंज वार्ड में पाईप लाईन ठीक करने के दौरान खोदी गई सड़क का कार्य नहीं किया गया है जिस ठेकेदार ने यह कार्य विलंब किया है उसके विरूध्द सख्त कार्यवाही करें। टाटा के अधिकारियों द्वारा जानकारी दी गई कि पूरे शहर में 390 किलो मीटर पाईप लाईन डाली गई है जिसमें 46 किलो मीटर पुरानी पाईप लाईन है। 

कुओं और हैंडपंप पर लिखे चेतावनी : महापौर

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि शहर के सभी कुओं एवं हैण्डपम्पों के पानी की सेम्पलिंग कराकर पानी की गुणवत्ता की जांच करायी जाये इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानों पर लगायी जा रही खाने-पीने की दुकानों एवं रेस्टोरेंट आदि द्वारा उपयोग किये जा रहे पानी की सेम्पलिंग कराकर जांच करायें। कुआं एवं हेण्डपम्पों का पानी दूषित पाये जाने पर लाल रंग से उनपर लिखवा दें कि यह पानी पीने योग्य नहीं है इसका उपयोग न करें। 

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागरनगरनिगम ने एक दिन पेयजल सप्लाई रोककर की पानी टंकियों की सफाई ▪️विधायक, निगम कमिश्नर आदि घुसे पानी की टंकियों में:  इनको देखा और की सफाई

_____________

निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार ने कहा कि सभी वार्डो में पानी के गुणवत्ता की जांच हेतु सभी पानी की टंकियों पर टेस्टिंग किट अधिक मात्रा में उपलब्ध करायी जायें जिससे जल्दी से जल्दी वार्डो में पानी के गुणवत्ता की जांच करायी जा सकें। 


पेयजल स्त्रोतों की जांच जारी : निगम कमिश्नर

निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने जानकारी कि नगर निगम द्वारा निरंतर ओव्हर हेड टेंकों ,पाईप लाईनों के लीकेज, कुओं, हेण्डपम्पों का निरीक्षण कराया जा रहा है और आवश्यकता अनुसार सुधार एवं सफाई, पाईप लाइनों के लीकेज सुधार कार्य, कुआं तथा हेण्डपम्पों के जल का परीक्षण का कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही पुरानी पाईप लाईनों को चिन्हित करने तथा अमृत मित्रों द्वारा घरों के पानी के सेम्पल टेस्टिंग के कराये जा रहे है। टाटा, एम.पी.यू.डी.सी.नगर निगम एवं सीवर की संयुक्त टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर पानी के गुणवत्ता की जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर निगम एवं एम.पी.यू.डी.सी.का एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसमें नागरिकों द्वारा की गई शिकायतों पर कार्यवाही की जा रही है। 

ये रहे मौजूद

बैठक में उपायुक्त एस.एस.बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, उपयंत्री रामाधार तिवारी, राहुल रैकवार, कौतुकेयसिंह, श्री बलवीरसिंह यादव, ऋषभ वर्मा, प्रकाश मिश्रा, शेखर सिंह, सुशांत, रोहित सेन, एम.डी.कलीम, दिनेश चंच बरेले आकाश अग्रवाल, आसिफ खान, विजय कटम्बार, सोहेब खान, गौरव तिवारी, योगेन्द्रसिंह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


इसके उपरांत विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार के साथ तुलसी नगर वार्ड की एक गली में पहुंचे, जहाँ उन्होंने मौके पर जल कनेक्शनों की जांच की। इस दौरान सीवर चेंबर में पानी ओवरफ्लो होने की प्राप्त शिकायत के संबंध में स्थानीय नागरिकों को स्थिति की जानकारी दी गई तथा समस्या के समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।


Share:

www.Teenbattinews.com

Archive