Editor: Vinod Arya | 94244 37885

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण : सफाई, प्रकाश व्यवस्था से हुए नाराज: तीन दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश ▪️मुख्य गेट का तुड़वाया ताला : हमेशा खुला रहेगा

कलेक्टर ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण : सफाई, प्रकाश व्यवस्था से हुए नाराज: तीन दिन में व्यवस्था सुधारने के निर्देश

▪️मुख्य गेट का तुड़वाया ताला : हमेशा खुला रहेगा



तीनबत्ती न्यूज:  02 सितम्बर 2025
सागर: गर्भवती माताओं को प्रसव के दिन ही जननी सुरक्षा की राशि प्राप्त हो इसके लिए कलेक्टर श्री संदीप जी आर देर शाम जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होंने सारी व्यवस्थाओं की जानकारी ली एवं आवश्यक निर्देश भी दिए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय की साफ सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था पर असंतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए की तीन दिवस के भीतर सभी व्यवस्थाएं ठीक की जाए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय परिसर के चारों तरफ पर्याप्त रोशनी हो इसके लिए हाई मास्क एवं अन्य प्रकाश अवस्था की जावे। इसी प्रकार मुख्य गेट पर किसी भी प्रकार की कोई भी गाड़ी पार्क ना हो। उन्होंने मौके पर ही  नो पार्किंग जोन में खड़ी गाड़ियों की जप्ती की कार्रवाई कराई एवं निर्देश दिए कि इसके पश्चात यदि कोई गाड़ी खड़ी होती है तो और कड़ी कार्रवाई की जाए।



मुख्य गेट का तुड़वाया ताला

कलेक्टर  संदीप जी आर नें निर्देश दिए की प्रकाश अवस्था के लिए जिला चिकित्सालय के चारों तरफ हाई मास्क एवं एलईडी लगाई जावे। उन्होंने कहा कि ओपीडी का मुख्य द्वार हमेशा चालू रहे उस पर कभी भी ताला न लगे इसके लिए उन्होंने मुख्य गेट पर लगे ताले को अपने सामने ही तुड़वाया। उन्होंने कहा कि ओपीडी परिसर में पर्याप्त मात्रा में बैठने हेतु व्यवस्था की जावे एवं जो टीवी लगी है वह हमेशा चालू रहे।

उन्होंने अस्पताल पहुंचकर वहां शैचालय और वेटिंग व्यवस्था की जानकारी ली एवं बाहर बैठी गर्भवती माताओं सेे कहा कि आप सभी इस वेटिंग एरिया में आराम करें और अपनी जांच भी कराएं। उन्होंने कहा कि गर्भवती माताओं को प्रसव के दिन ही उनको जननी सुरक्षा समेत समस्त हितलाभ की राशि प्राप्त हो सके इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध प्रसव के पूर्व ही किए जावंे। उन्होंने मौके पर ही गर्भवती माताओं की ईकेवाईसी चेक की एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में ब्लड बैंक हमेशा चालू रखें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल ब्लड की व्यवस्था की जावे। ब्लड उपलब्ध कराने में किसी भी प्रकार की देरी की शिकायत प्राप्त होने पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


सुरक्षा गार्ड बढ़ाए

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय में सुरक्षा गार्ड बढ़ाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि मुख्य गेट पर ही पान, तंबाकू, गुटका ले जाने वालों पर कार्रवाई करें। जिला चिकित्सालय परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे। उन्होंने संयुक्त कलेक्टर श्री अमन मिश्रा को निर्देशित किया कि जिला चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाएं बनाने के लिए लगातार मॉनिटरिंग करें।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने जिला चिकित्सालय परिसर में रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने जिला चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान मरीजों के साथ आए व्यक्तियों से कहा कि आप सभी जिला चिकित्सालय में न रुके, रेनबसेरा में जाकर आराम करें। उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय में जगह-जगह फ्लेक्स लगे जिसमें रेन बसेरा की जानकारी अंकित की जावे। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक के वी, मुख्य चिकित्सा में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ममता तिमोरे, सिविल सर्जन श्री आर एस जयंत, डॉ. अभिषेक ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

सागर संभाग में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं : सागर और छत्तरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस : दमोह और पन्ना में आयुष्मान योजना को लेकर कमिश्नर ने जताई नाराजगी

सागर संभाग में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं : सागर और छत्तरपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को नोटिस : दमोह और पन्ना में आयुष्मान योजना को लेकर कमिश्नर ने जताई नाराजगी



तीनबत्ती न्यूज:  02 सितम्बर 2025

सागर: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी चिकित्सा अधिकारियों को चिकित्सालय में उपचार के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं।
कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सागर संभाग के सभी स्वास्थ्य केन्द्र समय पर खुलना चाहिए और स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलना चाहिए इसकी व्यवस्था सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित कराएं।
कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने उक्त निर्देश सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने अनमोल पोर्टल और आरसीएच पोर्टल में मरीजों के पंजीयन की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि विगत वर्षों की अपेक्षा चालू वित्तीय वर्ष में मरीजों के पंजीयन की स्थिति ठीक नहीं है। इसमें सुधार लाए। मरीजों के पंजीयन में सागर एवं छतरपुर जिला काफी पीछे हैं तथा एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम में भी सागर, छतरपुर और पन्ना जिले की स्थिति ठीक नहीं हैं। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सागर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी छतरपुर को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति उनकी उदासीनता के लिए कारण बताओं नोटिस जारी करें तथा उनके विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही भी प्रस्तावित करें।


बैठक में कमिश्नर ने संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग को निर्देश दिए कि सागर संभाग में शतप्रतिशत गर्भवती महिलाओं का पंजीयन सुनिश्चत कराएं तथा उन्हें शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं और स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं से कोई भी गर्भवती महिला वंचित नहीं होना चाहिए। कमिश्नर ने सागर संभाग में एनीमिया नियंत्रण कार्यक्रम का क्रियान्वयन भी प्रभावी और परिणाम मूलक तरीके से करने के निर्देश संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाओं को दिए हैं। कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा कि एनिमिया नियंत्रण कार्यक्रम शासन का अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की उदासीनता अथवा लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सागर संभाग के सभी मैदानी स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी एनिमिया नियंत्रण के लिए सतत और परिणाम मूलक प्रयास करें। 


आयुष्मान को लेकर नाराजगी कमिश्नर की

बैठक में कमिश्नर ने आयुष्मान योजना की भी जिलेवार समीक्षा की तथा आयुष्मान योजना में पन्ना और दमोह जिले में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कमिश्नर द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त गई तथा निर्देशित किया गया कि सागर संभाग के सभी जिलों में आयुष्मान योजना के कार्डों का वितरण प्राथमिकता के साथ किया जाए। बैठक में कमिश्नर द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम की भी समीक्षा की गई समीक्षा के दौरान डीन मेडिकल कॉलेज ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सागर में मैनपानी क्षेत्र में छात्रवासों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सागर में कैंसर अस्पताल बनाने के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। कैंसर अस्पताल के निर्माण के लिए माह अक्टूबर में भूमिपूजन किए जाने की संभावना है बैठक में संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं सागर संभाग द्वारा सागर संभाग में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

Sagar : स्कूल में गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों को किया गया सस्पेंड

Sagar : स्कूल में गैरहाजिर रहने वाले  शिक्षकों को किया गया सस्पेंड


तीनबत्ती न्यूज:  02 सितम्बर 2025

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर जिले की शिक्षा व्यवस्था में सुधार एवं विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए जिले में विद्यालयों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है एवं निरीक्षण के दौरान उपस्थित पाए जाने वाले शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में शास.प्रा.शाला रामपुर वि.ख. बीना का निरीक्षण किया गया जिसमें निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए प्राथमिक शिक्षक सुदर्शन राय, राधा राय एवं प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शास प्राथमिक शाला रामपुर विकास खण्ड. बीना सुनील कुमार गुरहा को निलंबित किया गया है।

इन पर हुई कार्यवाई

जिला शिक्षा  अधिकारी श्री अरविन्द जैन ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी, बीना जिला सागर के पत्र के माध्यम से प्रतिवेदित किया गया कि शास.प्रा.शाला रामपुर वि.ख. बीना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान संस्था में पदस्थ प्राथमिक शिक्षक सुदर्शन राय एवं राधा राय अनुपस्थित पाये गये। सुनील कुमार गुरहा प्रभारी प्रधानाध्यापक का संस्था पर कोई नियंत्रण होना नहीं पाया गया एवं शासकीय योजनाओं का संस्था में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को लाभ नहीं दिया जाना पाया गया। संस्था का पूर्व में बीआरसीसी एवं उनकी टीम द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें संस्था बंद पाई गई। ग्रामीणों एवं अभिभावकों द्वारा बतलाया गया, कि संस्था कभी भी समय पर नहीं खुलती है एवं समय से पूर्व बंद हो जाती है। शिक्षक संस्था के छात्रों को अध्यापन कार्य नहीं कराते है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए प्राथमिक शिक्षक सुदर्शन राय, राधा राय एवं प्राथमिक शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक शास प्राथमिक शाला रामपुर विकास खण्ड. बीना सुनील कुमार गुरहा को कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर निलंबित किया गया है।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

SAGAR : कांग्रेस ने निकाली वोट अधिकार यात्रा : प्रदेशाध्यक्ष पर हमले के विरोध में पदयात्रा

SAGAR :  कांग्रेस ने निकाली वोट अधिकार यात्रा :  प्रदेशाध्यक्ष पर हमले के विरोध में पदयात्रा


तीनबत्ती न्यूज : 01 सितंबर,2025
सागर
: : अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर आज जिला शहर कांग्रेस ने अध्यक्ष महेश जाटव के नेतृत्व में वोट अधिकार यात्रा का आयोजन किया।
सभी कांग्रेस जन होटल जीवन रेन बसेरा के सामने चौराहे पर एकत्र हुए वहां से सभी वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगाते कलेक्ट्रेट पदयात्रा कर सभी जन पहुंचे।  
जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन का वाचन युवक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल चौबे ने किया।साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर रतलाम जिले में हुए कायराना हमले के विरोध में पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा।जिसका वाचन पार्षद रिचा सिंह ने किया।
इस अवसर पर जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष महेश जाटव ने कहा कि निर्वाचन आयोग जिस तरह से स्वतंत्र संस्था होने के बाद भी भाजपा के लिये कार्य कर रहा है यह निंदनीय है हम वोट अधिकार यात्रा को चरणबद्ध चला कर वार्ड स्तर पर और बूथ स्तर पर चलाकर आम जनता के बीच ले जायेंगे।
पूर्व विधायक सुनील जैन ने राहुल गांधी जी की वोट अधिकार यात्रा बड़ी ऐतिहासिक रही,आम जनता जाग चुकी है,भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ भारत की जनता के सामने उजागर हो चुकी है।


पूर्व प्रदेश सचिव अमित दुबे रामजी ने कहा कि हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है फिर भी भाजपा हिंसा से प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी जी की आवाज दबाना चाहती है। भाजपा भूल गयी कांग्रेसियों की आवाज दबाना ब्रिटिश काल में भी संभव नहीं हुआ है।

ये हुए शामिल

पदयात्रा में पूर्व मंत्री सुरेंद्र चौधरी,त्रिलोकी नाथ कटारे,मुन्ना चौबे,रेखा चौधरी,जगदीश यादव, चक्रेश सिंघई, जिलाध्यक्ष ग्रामीण भूपेंद्र मोहासा, राकेश राय, आशीष ज्योतिषी, प्रदीप गुप्ता,सिंटू कटारे,शैलेन्द्र तोमर,जतिन चौकसे,ताहिर खान,नीलोफर चमन अंसारी, रोशनी वसीम खान,शशि जाटव,शिवशंकर यादव,सीमा कमल चौधरी,शरद पुरोहित, ओमप्रकाश पाशू,सुल्तान कुरैशी,संजय मोंटी यादव,राहुल चौबे, प्रेमनारायण विश्वकर्मा, आनंद हेला,जितेन्द्र चौधरी,लीलाधर सूर्यवंशी, प्रशांत समैया,राहुल खरे,अक्षय कोठारी,पंकज सिंघई,धर्मेंद्र चौधरी,वीरेंद्र राजे,सागर साहू, नीलेश अहिरवार,अवधराज मसकोले,हरिश्चंद्र सोनवार रेखा सोनी, किरण लता सोनी,रेखा अहिरवार,गीता पटेल,अर्चना कन्नोजिया, अजय अहिरवार,रजिया खान,गोपाल प्रजापति,  प्रदीप पांडे,अभिलाष जैन,अशोक नागवानी,जाहिद ठेकेदार,गजेन्द्र ठाकुर, अरविंद ठाकुर,निखिल जैन,जमना सोनी, भैयन पटेल,श्रीदास रैकवार,कल्लू पटेल, दामोदर कोरी,पवन जाटव,अनिल दक्ष,सुनीता मौर्या,देशराज यादव,अजय सिंह राजपुत, अकरम खान,लल्ला यादव,नासिर खान आदि सहभागी रहे।

Share:

SAGAR: योजनाओं में प्रगति न लाने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर निगम कमिश्नर सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस ▪️सभी जनपद पंचायतों के सीईओ की वेतन वृद्धि रोकने नोटिस

SAGAR: योजनाओं में प्रगति न लाने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर नगर निगम कमिश्नर सहित एक दर्जन से अधिक अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

▪️सभी जनपद पंचायतों के सीईओ की  वेतन वृद्धि रोकने नोटिस


तीनबत्ती न्यूज 01 सितम्बर 2025

सागर: शासन की सभी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर उपलब्ध कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने समय सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  विवेक के वी, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती राजनंदनी शर्मा सहित समस्त एसडीएम सहित सभी विभाग अधिकारी मौजूद थे।


कलेक्टर  संदीप जी आर ने निर्देश दिए कि शासन के द्वारा लोक हितकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को समय पर मिले यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार आपदा राहत की राशि भी समय का प्राप्त हो यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित रहने एवं शासन की योजना का लाभ प्रदान करने में विलंब करने पर विभिन्न अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस एवं एक वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए।

इन अफसरों को नोटिस

समय सीमा बैठक में अनुपस्थित रहने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण न करने पर नगर निगम कमिश्नर श्री राजकुमार खत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, साथ ही एसडीएम माल्थोन मनोज चौरसिया को बैठक में अनुपस्थित रहने पर एवं नगर पालिका अधिकारी मकरोनिया पवन शर्मा के द्वारा हितग्राहियों को समय सीमा में लाभ प्रदान नहीं करने पर कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार सीएमओ माल्थोन प्रभु शंकर खरे, सीएमओ खुरई राजेश मेहते, सीएमओ बंडा आरसी अहिरवार, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी माल्थोन सचिन गुप्ता को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।

जनपद पंचायतों के सभी सीईओ की रोकी वेतन वृद्धि

’इसी प्रकार एक बगिया मां के नाम योजना के अंतर्गत सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की एक वेतन वृद्धि रोकने के लिए कारण बताओं नोटिस जारी किए एवं फ्रूट फॉरेस्ट के अंतर्गत समय पर पौधारोपण न करने पर चार जनपद पंचायत सीईओ को नोटिस जारी किए हैं। इसी प्रकार परियोजना अधिकारी श्री संदीप श्रीवास्तव एवं डीपीएम श्री प्रभास मोड़ोतिया को भी कारण बताओं नोटिस जारी किए गए हैं।

Share:

SAGAR: शासकीय उचित मूल्य दुकान तीन दुकानों में मिली गड़बड़ियां: तीन दुकानों पर 25 लाख से अधिक की वसूली

SAGAR: शासकीय उचित मूल्य दुकान तीन दुकानों में मिली गड़बड़ियां: तीन दुकानों पर 25 लाख से अधिक की वसूली

तीनबत्ती न्यूज :  01 सितम्बर 2025

सागर: कलेक्टर  संदीप जी आर के निर्देश पर सागर तहसील अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान कांचरी, मेहर एवं खजुरिया गुरू में अनियमितताएं पाए जाने पर प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए लाखों रू. की वसूली संबंधी बड़ी कार्यवाही की गई।

इन दुकानों में मिली गड़बड़ी

नरयावली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान कांचरी में अनियमितताएं पाए जाने के कारण आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के तहत संस्था का प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया तथा वसूली राशि 6,38,630 की कार्यवाही प्रारंभ की गई। इसी प्रकार तहसील सागर अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान मेहर में अनियमितताएं पाए जाने से प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए 11,50,111 राशि वसूली की कार्यवाही प्रारंभ की गई तथा इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान खजुरिया गुरु में प्राधिकार पत्र निरस्त करते हुए 6,82,000 राशि वसूली की कार्यवाही प्रारंभ की गई।


सहायक आपूर्ति अधिकारी, सागर द्वारा प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर ग्राम कांचरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान कोड 1003080के विक्रेता अरविन्द सोनी, इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान मेहर कोड 1001100 के विक्रेता श्रीमती शैलनंदनी सेन पति मनोज सेन एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान खजुरिया गुरू कोड 1001103 विक्रेता अरविंद कुमार सोनी को कार्यालयीन कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था।  विक्रेताओं द्वारा प्रस्तुत जबाव, उन पर लगाए गए आरोपों के संबंध में कोई समाधानकारक तथ्य प्रस्तुत नहीं किए गए। विक्रेता द्वारा प्रस्तुत जबाव संतोषजनक न मानते हुए गम्भीर अनियमितता पाये जाने के फलस्वरूप म०प्र० सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के तहत कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम श्रीमती अदिति यादव द्वारा संस्था का प्राधिकार पत्र निरस्त किया गया।

Share:

पीएम आवास योजना: सागर संभाग में 08 नगरपालिकाओं की प्रगति कमजोर : सीएमओ को नोटिस ▪️कमिश्नर ने की समीक्षा, दिए निर्देश

पीएम आवास योजना: सागर संभाग में 08 नगरपालिकाओं की प्रगति कमजोर : सीएमओ को नोटिस

▪️कमिश्नर ने की समीक्षा, दिए निर्देश 



तीनबत्ती न्यूज  01 सितम्बर 2025

सागर: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना 02 के निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश सागर संभाग के सभी नगर पालिका अधिकारियों को दिए हैं। कमिश्नर ने सागर संभाग में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की प्रगति की नगरीय निकायवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिए है कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में गति लाई जाए तथा हितग्राहियों को आवास योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिचित किया जाए।  

इन नगरपालिकाओं प्रगति कमजोर

कमिश्नर ने सागर संभाग की पवई, अजयगढ़, अमानगंज, पन्ना, राहतगढ़, देवरी, पथरिया और छतरपुर में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने और हितग्राहियों के सत्यापन कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर उक्त सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन सागर संभाग को दिए हैं।
कमिश्नर ने निर्देशित करते हुए कहा है कि सागर संभाग की सभी नगरीय निकायों में रहने वाले पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ प्राथमिकता के साथ दिलाना सुनिश्चित किया जाए। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की संभाग स्तरीय समीक्षा के दौरान कमिश्नर ने सागर संभाग के सभी कलेक्टर्स से दूरभाष पर चर्चा की तथा सभी कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि वह जिले स्तर पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की समीक्षा करें। कमिश्नर ने कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को प्राथमिकता के साथ दिलाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में नगरीय क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था एवं जलसंवर्धन के कार्यों की भी समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने निर्देश दिए कि संभाग के सभी नगरीय निकायों में पेयजल व्यवस्था के लिए कराए जा रहे निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण किया जाए। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि सभी नगरीय निकायों में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराना सुनिश्चित किया जाए।  बैठक में कमिश्नर ने बीना और शाहपुर नगर पालिका क्षेत्र में किए जा रहे निर्माण कार्यों में आ रहे गतिरोध को दूर करने के निर्देश कमिश्नर ने दूरभाष से संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। बैठक में कमिश्नर ने अमानगंज, अजयगढ़, बडागांव, बल्देवगढ़, बड़ा मलहरा, बक्सवाहा, तरीचर कला नगरीय निकायों में चल रहे कार्यों की समीक्षा की तथा अधिकारियों को तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में कमिश्नर ने मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास कार्यक्रम और विशेष निधि के कार्यों की भी समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि उक्त योजनाओं के कार्यों के कार्यों को भी प्राथमिकता के साथ पूर्ण किया जाए। बैठक में कमिश्नर ने नगर तथा ग्राम निवेश विभाग के कार्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा के दौरान खजुराहो, नौगांव, पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, सागर, बीना, दमोह, खुरई के विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन, उपायुक्त विकास श्री राकेश शुक्ला, नगर तथा ग्राम निवेश एवं श्रम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे



Share:

डा गौर विवि: भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. ए. के. सिंह को राष्ट्रीय सम्मान

डा गौर विवि: भूविज्ञान में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रो. ए. के. सिंह को राष्ट्रीय सम्मान


तीनबत्ती न्यूज: 01 सितंबर, 2025

सागर. डॉक्टर हरीसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय, सागर के एप्लाइड जियोलॉजी विभाग (Department of Applied Geology ) के विभागाध्यक्ष (Head) प्रो. ए. के. सिंह, को जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया, बैंगलोर ने “एस. एम. नक़वी गोल्ड मेडल – 2025” से सम्मानित करने के लिए चयनित किया है। यह सम्मान उन्हें आग्नेय शैलविज्ञान और भू-रसायन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। यह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रत्येक दो वर्ष में केवल एक वैज्ञानिक/शैक्षणिक को प्रदान किया जाता है, आगामी 7 अक्टूबर 2025 को नैनीताल स्थित कुमाऊँ विश्वविद्यालय में आयोजित जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के समारोह में प्रदान किया जाएगा।

 यह जानकारी जियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव एन. राजेन्द्रन ने दी। इस अवसर पर “हिमालय का भू-गतिकीय विकास” विषय पर 6 से 10 अक्टूबर 2025 तक एक अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता, विभाग के सहकर्मियों, तथा छात्र-छात्राओं आदि ने प्रो. सिंह की इस उपलब्धि पर अपार हर्ष और गर्व व्यक्त किया है। यह आने वाली पीढ़ियों के भूविज्ञानियों को प्रेरित करेगा।

________________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

www.Teenbattinews.com

Archive