Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar: News : वरिष्ठ रंगकर्मी व सिने कलाकार गोविंद नामदेव द्वारा निर्देशित नाटक "बुंदेली धरती का हिंडोला " का मंचन 13 और 14 दिसंबर को

Sagar: News : वरिष्ठ रंगकर्मी व सिने कलाकार गोविंद नामदेव द्वारा निर्देशित  नाटक "बुंदेली धरती का हिंडोला " का मंचन 13 और 14 दिसंबर को


तीनबत्ती न्यूज: 12 दिसंबर, 2025

सागर : रंग थिएटर फोरम, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश के संयुक्त रूप से और प्रसिद्ध कलाकार और रंगकर्मी गोविंद नामदेव दारा निर्देशित नाटक  "बुंदेली धरती का हिंडोला " का मंचन 13 और 14 दिसंबर 2025 को रविन्द्र भवन सभागार सागर में  होगा।

पढ़ें संबंधित खबर नाट्य कार्यशाला के समापन पर होगा बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक का मंचन: सागर में 35 दिन की कार्यशाला: फिल्म अभिनेता गोविंद नामदेव* ▪️रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने रंगमंच के क्षेत्र में 50 वर्ष पूर्ण किए

रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने मीडिया को चर्चा में बताया कि इसके लिए 35 दिनों की वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें पूरी तैयारी की गई।  इस नाटक का लेखन भी स्वयं अभिनेता गोविंद नामदेव ने किया है। नाटक की प्रस्तुति का इंतजार कर रहे प्रतिभागियों में विशेष जोश दिखाई दे रहा है। मंचन शनिवार शाम 6:30 बजे तथा रविवार को दो शो दोपहर 3:30 बजे और शाम 6:30 बजे होगा। आयोजक संस्थाओं ने शहर के दर्शकों और कला-प्रेमियों से इन प्रस्तुतियों में शामिल होकर युवा कलाकारों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।

___________

वीडियो देखने क्लिक करे

 SAGAR: नाट्य कार्यशाला में सिने अभिनेता गोविंद नामदेव दे रहे है प्रशिक्षण : एक महीने चलेंगा, फिर नाटक का मंचन

_____________


_______________

वीडियो देखने क्लिक करे

सिने कलाकार #गोविंद #नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए #किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप

_____________

बुंदेलखंड अंचल में महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है नाटक 

रंगकर्मी और नाटक के लेखक गोविंद नामदेव बताते है कि  बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक  महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा पर केंद्रित है। खासतौर से बुंदेलखंड अंचल की महिलाओं को लेकर। उन्होंने कहा कि पूरे देश में घरेलू हिंसा में मध्यप्रदेश आगे है और बुंदेलखंड अंचल ज्यादा प्रभावित है।  उन्होंने बताया कि अपने आसपास के हालातों को देखकर इस नाटक को लिखने की सूझी। करीब छह महीने में इसका लेखन हुआ। अब यह नाटक मंचन के लिए तैयार है।  इस नाटक में दिखाया है कि हालात कैसे है और हमें क्या करना चाहिए। अफसोस जाहिर करने की बजाय जिम्मेदारी निभाने का भाव होना चाहिए। यही संदेश नाटक का है। 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे







Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive