Sagar: News : वरिष्ठ रंगकर्मी व सिने कलाकार गोविंद नामदेव द्वारा निर्देशित नाटक "बुंदेली धरती का हिंडोला " का मंचन 13 और 14 दिसंबर को
तीनबत्ती न्यूज: 12 दिसंबर, 2025
सागर : रंग थिएटर फोरम, राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली और संस्कृति संचालनालय मध्यप्रदेश के संयुक्त रूप से और प्रसिद्ध कलाकार और रंगकर्मी गोविंद नामदेव दारा निर्देशित नाटक "बुंदेली धरती का हिंडोला " का मंचन 13 और 14 दिसंबर 2025 को रविन्द्र भवन सभागार सागर में होगा।
रंगकर्मी गोविंद नामदेव ने मीडिया को चर्चा में बताया कि इसके लिए 35 दिनों की वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें पूरी तैयारी की गई। इस नाटक का लेखन भी स्वयं अभिनेता गोविंद नामदेव ने किया है। नाटक की प्रस्तुति का इंतजार कर रहे प्रतिभागियों में विशेष जोश दिखाई दे रहा है। मंचन शनिवार शाम 6:30 बजे तथा रविवार को दो शो दोपहर 3:30 बजे और शाम 6:30 बजे होगा। आयोजक संस्थाओं ने शहर के दर्शकों और कला-प्रेमियों से इन प्रस्तुतियों में शामिल होकर युवा कलाकारों का मनोबल बढ़ाने की अपील की है।
___________
वीडियो देखने क्लिक करे
_____________
वीडियो देखने क्लिक करे
सिने कलाकार #गोविंद #नामदेव दिखेंगे आने वाली फिल्मों में नए #किरदारो में : वेबसीरीज में बदले कई रूप
_____________
बुंदेलखंड अंचल में महिलाओं की स्थिति पर केंद्रित है नाटक
रंगकर्मी और नाटक के लेखक गोविंद नामदेव बताते है कि बुंदेली धरती का हिंडोला नाटक महिलाओं के साथ घरेलू हिंसा पर केंद्रित है। खासतौर से बुंदेलखंड अंचल की महिलाओं को लेकर। उन्होंने कहा कि पूरे देश में घरेलू हिंसा में मध्यप्रदेश आगे है और बुंदेलखंड अंचल ज्यादा प्रभावित है। उन्होंने बताया कि अपने आसपास के हालातों को देखकर इस नाटक को लिखने की सूझी। करीब छह महीने में इसका लेखन हुआ। अब यह नाटक मंचन के लिए तैयार है। इस नाटक में दिखाया है कि हालात कैसे है और हमें क्या करना चाहिए। अफसोस जाहिर करने की बजाय जिम्मेदारी निभाने का भाव होना चाहिए। यही संदेश नाटक का है।
______________










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें