Editor: Vinod Arya | 94244 37885

डॉ गौर विवि: प्रो. दिवाकर शुक्ला को सांख्यिकी में योगदान हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

डॉ गौर विवि:  प्रो. दिवाकर शुक्ला को सांख्यिकी में योगदान हेतु लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड


तीनबत्ती न्यूज: 12 दिसंबर, 2025

सागर । डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय, सागर के गणित एवं सांख्यिकी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं वैदिक अध्ययन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. दिवाकर शुक्ला को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सांख्यिकी के क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान के लिए ’लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उनके लंबे शैक्षणिक एवं शोध सफर की साक्षी है। जिसमें उन्होंने सांख्यिकी एवं गणित के क्षेत्र में शैक्षणिक योगदान दिया है ।

प्रो. दिवाकर शुक्ला के 35 वर्षों से अधिक के शैक्षणिक जीवन में 180 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने 24 पीएच.डी. थीसिस का सफल मार्गदर्शन किया, 45 से अधिक राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय शैक्षणिक सम्मेलनों में भाग लिया तथा 8 पुस्तकें लिखीं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया एवं चीन देशों का शोध संबंधित भ्रमण भी किया ।

उनकी उपलब्धियों में मध्यप्रदेश की संस्था मैपकास्ट का यंग साइंटिस्ट अवॉर्ड, आई.एस.ए.एस सोसाइटी का युवा वैज्ञानिक मेडल, यू.जी.सी का करियर अवॉर्ड, यू.जी.सी की विजिटिंग फेलोशिप तथा सी.एस.आई.आर. जे.आर.एफ. एवं एस.आर.एफ. फेलोशिप प्रमुख हैं। डॉ. शुक्ला विश्वविद्यालय में संकायाध्यक्ष, कम्प्यूटर विज्ञान विभाग के अध्यक्ष, केन्द्रीय पुस्तकालय के कार्यकारी लाइब्रेरियन, कार्य परिषद के सदस्य, विद्या परिषद के सदस्य, आई. टी. सेल के फाउन्डर अध्यक्ष, प्रवेश प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक, परीक्षा समिति सदस्य, अनेक भर्ती समितियों के अध्यक्ष के रूप में विश्वविद्यालय में सेवायें दे चुके हैं। प्रो. शुक्ला का यह सम्मान न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि विश्वविद्यालय के गणित एवं सांख्यिकी विभाग की उत्कृष्टता का प्रतीक भी है 


______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे




Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive