आवासीय पट्टा वितरण सर्वे में कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहे: पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह
तीनबत्ती न्यूज: 11 दिसंबर, 2025
बांदरी। विकास का फायदा तभी है जब सभी का जीवन संस्कारित, अनुशासित हो। आप धर्म पर चलें और क्षेत्र के विकास की जिम्मेदारी मुझ पर छोड़ें। यह उद्गार पूर्व गृहमंत्री खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने यहां के बमनोरा, इमलिया, सेमरअटा तथा बांदरी वार्डों में 1.5 करोड़ की लागत से निर्मित सीसी रोड कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। बांदरी नगर परिषद की समीक्षा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि शहरी आवासहीन एक भी व्यक्ति का नाम पट्टे के सर्वे कार्य में न छूटे।
पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने अपने संबोधन के प्रारंभ में ही उपस्थित जनता, जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे आगे से उनके स्वागत के लिए फूलमालाओं वगैरह पर व्यय मत करें। सिर्फ रोरी और हल्दी से स्वागत कर उन्हें कापी, किताबें, पेन ,कंपाक्स बाक्स, फल और टाफियां भेंट करें जो कार्यक्रम के बाद स्कूली बच्चों में वितरित किए जाएंगे। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह के भाषण का त्वरित प्रभाव यह हुआ कि शेष स्वागतकर्ताओं ने इस आग्रह पर अमल करते हुए यही सामग्री भेंट की जो उन्होंने कार्यक्रम स्थल तथा स्कूली की छुट्टी होने पर निकल रहे बच्चों को वितरित कर दीं। उन्होंने कहा कि रोरी हल्दी से हुआ स्वागत हमारी संस्कृति में शुभ माना जाता है। सिर्फ पांच रुपए की हल्दी,रोरी से स्वागत की जो परंपरा निपट सकती है उसमें शाल, बड़ी बड़ी पुष्प मालाएं , बड़ी फोटो जैसी सामग्री पर अनावश्यक व्यय उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि मैंने अपने और पुत्र अविराज सिंह के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आरंभ इसी विचार के साथ किया था जो अब एक जनसेवा का बड़ा अभियान बन चुका है। इसी एक वर्ष में एकत्रित हुए 2300 यूनिट और अभी तक एकत्रित हुए 15000 यूनिट रक्तदान से हजारों जानें बचाई जा चुकी हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि पिछले 50 सालों में बांदरी के विकास में कांग्रेस ने भाषणों के अलावा कुछ नहीं किया। बांदरी में तहसील, कालेज, उल्दन बांध, घर घर पेयजल के नल, आडिटोरियम, बड़े शादीघर, गरीबों के मकान, सार्वजनिक शेड, खेल मैदान, व्यवस्थित नालियां, सड़कें, स्ट्रीट लाइट यह सब जो अब हुआ वह पिछले 50 सालों में कांग्रेस ने क्यों नहीं किया था। उन्होंने कहा कि विकास में एक बाधा शराब और दूसरे तरीके के नशीले पदार्थ हैं जिनसे जीवन और धन बर्बाद होते हैं साथ ही परिवार,क्षेत्र और अंततः देश का विकास बाधित होता है। इसका उपचार धर्म, संस्कृति और संस्कारों पर चलना है। इसके लिए कथाएं, रामायण,गीता पाठ करें। उन्होंने कहा कि जो धर्म और सत्य के मार्ग पर चलता है उसके जीवन में कभी चिंता नहीं आती , भगवान स्वयं उसकी सहायता के लिए आ जाते हैं। उन्होंने कहा कि अधर्म का पैसा माया है जो अच्छी लग सकती है लेकिन मृत्यु का कारण बनती है। उन्होंने कहा कि अभी बांदरी सहित क्षेत्र का औद्योगिक विकास और शिक्षा की बेहतर व्यवस्था करना है ताकि लोग रोजगार व उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाएं।
आवासीय पट्टों के लिए सर्वे में पात्रों के नाम जुड़वाएं, जनवरी में पट्टा वितरण होगा
बांदरी नगर परिषद की समीक्षा बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने निर्देश दिए कि शहरी आवासहीन एक भी व्यक्ति का नाम पट्टे के सर्वे कार्य में न छूटे। उन्होंने बताया कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग, मध्यप्रदेश एवं राजस्व विभाग मंत्रालय द्वारा नगरीय क्षेत्रों में भूमिहीन व्यक्तियों को पट्टाधृति अधिकारों का प्रदान किया जाना अधिनियम 1984 के अन्तर्गत आवासीय भूमि के पट्टे दिये जाने का निर्णय लिया है। इस हेतु नगरीय विकास एवं आवास विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन एवं राजस्व विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-4209/2025/18-3, भोपाल दिनांक 17.11.2025 द्वारा संशोधन के माध्यम से भूमि पर काबिज होने की तारीख जो पूर्व में 31 दिसम्बर 2014 निर्धारित थी, उसके स्थान पर 31 दिसम्बर 2020 कर दी गई है।
खुरई से वरिष्ठ विधायक भूपेन्द्र सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को नगरीय क्षेत्रों के भूमिहीन काबिज पात्र नागरिकों को आवासीय पट्टे देने हेतु व्यापक अभियान चलाने के निर्देश देते हुये कहा कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम इस अभियान में न छूटे इसके लिए जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ता भी आवेदकों की मदद करें। अधिनियम में हुए संशोधन के अनुसार शासकीय नगरपालिकाओं व विकास प्राधिकरणों की भूमि पर निवास कर रहे ऐसे सभी भूमिहीन व आवासहीन नगरीय गरीब व्यक्तियों को जो 31 दिसम्बर 2020 की स्थिति में शासकीय भूमि पर कब्जा रखते हो पट्टा प्राप्ति का अधिकार प्रदान किया गया है। इस हेतु सभी नगर परिषदों एवं नगर पालिका में समयबद्ध सर्वेक्षण हेतु दलों का गठन किया गया है। क्षेत्रीय विधायक श्री भूपेन्द्र सिंह ने ऐसे सभी नागरिकों से जो शासकीय भूमि पर कब्जा किए हैं और उनके पास पट्टे नहीं हैं, से कहा कि संबंधित दलों से सम्पर्क स्थापित कर सर्वेक्षण में नाम दर्ज कराएं। की अपील की है। उन्होंने पट्टा वितरण सर्वे के लिए नियुक्त बांदरी के सभी 15 वार्डों के प्रभारियों व पटवारियों के नाम मंच से पढ़ कर उपस्थित जनता को सुनाए और कहा कि इनके पास पट्टों के लिए आवेदन किए जा सकते हैं।
पूर्व गृहमंत्री, खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में अतिक्रमण की समस्या के कारण जाम लगने की समस्या के निराकरण के लिए तहसीलदार व टीआई को अतिक्रमण चिंहित कर हटाने के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम मनोज चौरसिया ने बताया कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में एसआईआर के अंतर्गत अभी तक 18000 फार्म वापस नहीं लौटे हैं जिनके लिए सभी जनप्रतिनिधि बीएलओ से सहयोग करें ताकि उदासीनता के कारण कोई नाम नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि जो अन्यत्र चले गए, मृत्यु हो चुकी, क्षेत्र में आते जाते रहते हैं या रिपीट नाम हैं ऐसे ही अधिकतर नाम फार्म नहीं लौटने वालों में हैं।
बैठक में पार्षदों ने विभिन्न विकास कार्यों और समस्याओं को बैठक में रख कर निराकरण कराया तथा कार्य स्वीकृत करिए। पूर्व गृहमंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह के आग्रह पर नवनिर्मित शेड से बड़ा एक और शेड का निर्माण कार्य स्वीकृत किया। बैठक में एसडीएम श्री मनोज चौरसिया, तहसीलदार, सभी पार्षद, एल्डरमैन, सीएमओ संजय समुद्रे सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
ये रहे शामिल
लोकार्पण कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विश्वनाथ सिंह, मंडल अध्यक्ष अनिल पाराशर, महिला मोर्चा अध्यक्ष लक्ष्मी लोधी, पप्पू मुकद्दम, बंटी पिठौरिया, सुरेंद्र सिंह लोधी, अभय सिंह, डी.आर रोहित, सनत साहू, आजाद यादव, राजा राजपूत, देशराज सिंह, एसडीएम खुरई मनोज चौरसिया, अनिल कुशवाहा, सीईओ मालथौन सचिन गुप्ता, मुकेश जैन, सुरेंद्र लोधी, लोकेन्द्र राजपूत, महेश पाराशर, दुर्गा सिंह, रावराजा राजपूत, लक्ष्मीकांत, महेन्द्र जानी, दवीदयाल पटेल, राजेन्द्र लोधी, राजू सोसाइटी, राजाराम सिंह हडुआ, राजू जैन, कुलदीप राय, सुरपाल यादव, सचिन साहू, पुष्पेन्द्र यादव, मोहन अहिरवार, सनत रोहित, मकसूद अली, रफीक खान, गोविन्द अहिरवार, अबदेश ठाकुर, नीलेश शराफ, संतोष पटेल, रामू पटेल, इन्द्रराज लम्बरदार, राजू चौहान, काशीराम झा, राजेन्द्र मोटे ठाकुर, सुरेन्द्र यादव, दिवाकर वर्मा, मुकेश राय, सौरव मोदी, आनंद रजक, शुभम सटट्, जगदीश पाटकर, जनक लोधी, शेर सिंह यादव, महादेव लोधी, गोविंद यादव, नमन जैन सहित अनेक गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।
______________












0 comments:
एक टिप्पणी भेजें