Editor: Vinod Arya | 94244 37885

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं रहे : प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल ▪️जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक

केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन में कोई कसर नहीं  रहे : प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ल

▪️जिला विकास सलाहकार समिति की बैठक 

तीनबत्ती न्यूज:  13 दिसम्बर 2025

सागर: जिले के सर्वांगीण विकास को गति देने के उद्देश्य से जिला विकास सलाहकार समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में उप मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल, सागर विधायक  शैलेंद्र जैन, नरयावली विधायक  प्रदीप लारिया, बंडा विधायक  वीरेंद्र सिंह, बीना विधायक श्रीमती निर्मला सप्रे, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, जिला अध्यक्ष  श्याम तिवारी, प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ श्री विवेक केवी, एसपी श्री विकास साहवाल, नगर निगम आयुक्त श्री राजकुमार खत्री, अपर कलेक्टर श्री अविनाश रावत, अन्य जनप्रतिनिधि, जिला विकास सलाहकार समिति के अन्य सदस्य एवं अधिकारीगण मौजूद रहे।बैठक में प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल द्वारा जिले से संबंधित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं, निर्माण कार्यों एवं जनहित से जुड़े मुद्दों की बिंदुवार समीक्षा की गई।

यह भी पढ़ेंडिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल भाजपा कार्यालय में किया संवाद ▪️निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का किया निरीक्षण, कार्य में तेजी लाने के निर्देश

बैठक में सड़कों की प्रगति की समीक्षा, जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा, स्वास्थ्य विभाग के  निर्माण कार्य, जलापूर्ति योजनाएं, स्वास्थ्य अधोसंरचना, नगरीय विकास, भूमि आवंटन एवं प्रशासनिक स्वीकृतियों से संबंधित विषय प्रमुख रूप से रखे गए।

सड़क व परिवहन कार्यों पर विशेष फोकस

प्रभारी मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने बैठक में कहा कि सागर की एक बड़ी मांग- बाईपास/ सागर रिंग रोड, जिसकी लागत 400 करोड रुपए से भी ज्यादा है , की मांग पूरी हो गई है। इसी प्रकार विगत दिनों खजुराहो में आयोजित कैबिनेट बैठक में बुंदेलखंड के विकास पर फोकस करते हुए 2 हजार करोड़ से अधिक रुपए की सागर - दमोह फोर लेन की भी स्वीकृति हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में आर्थिक अनुशासन आया है। हमारी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो रही है और प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड एक जमाने में सूखे से परेशान था परन्तु अब केन-बेतवा और पार्वती-सिंध जैसी लिंक परियोजनाओं के माध्यम से बुंदेलखंड को पानी का वरदान मिला है। जिस प्रकार जिला विकास से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों में शासकीय स्वीकृतियां और बजट आवंटन हो रहा है उसी प्रकार प्रशासकीय ढांचा भी कमर कसते हुए सरकारी कार्य को समय सीमा में पूर्ण करे जिससे विकास की राह आसान हो। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुंदेलखंड के सर्वांगीण विकास के लिए जितना प्रयास कर रहे हैं उस प्रयास को संपूर्णता की ओर ले जाने के लिए हम सभी संकल्पित रहें।

यह भी पढ़ेंसागर के आसपास 20 किलोमीटर क्षेत्र में वाईपास रोड़ बनाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू : डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ▪️बीएमसी में न्यूरोसर्जरी विभाग को मंजूरी ▪️सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर बताई उपलब्धियां

पेयजल योजनाओं की समीक्षा

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति योजनाओं को लेकर पाइपलाइन, फिल्टर प्लांट, वितरण नेटवर्क एवं स्रोतों की स्थिति पर चर्चा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि पेयजल आपूर्ति में किसी भी प्रकार की बाधा न आने दी जाए। साथ ही रीस्टोरेशन कार्य भी समानांतर रूप से किया जाए।

स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ल ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में न्यूरो सर्जरी विभाग में तीन पदों की स्वीकृति और सुपर स्पेशलिटी सेवा शुरू होने पर बधाई देते हुए कहा कि यहां निकट भविष्य में कैंसर अस्पताल भी शुरू होगा। उन्होंने देहदान तथा अंग डोनेट करने वाले व्यक्तियों को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किए जाने तथा ऐसी अनुमति देने वाले परिवार जनों को 15 अगस्त, 26 जनवरी पर सम्मानित करने की भी बात कही। एयर एम्बुलेंस के माध्यम से आयुष्मान कार्ड धारी व्यक्तियों को आवश्यक, त्वरित एवं सुलभ इलाज की बात करते हुए कहा कि इस प्रकार के नवाचार से गरीब से गरीब व्यक्ति को भी बेहतर इलाज मिल पा रहा है। इसके अतिरिक्त उन्होंने जिला चिकित्सालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने पर जोर दिया। अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं, उपकरणों एवं मानव संसाधन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए की जनवरी से मार्च 2026 तक सभी निर्माण अधिनियम कार्यों को पूर्ण करें और लोकार्पण कराएं।

मंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि भूमि आवंटन, एनओसी, क्लीयरेंस एवं लंबित प्रस्तावों  को शीघ्रता से हल किया जाए। संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि प्रक्रियाओं को सरल बनाते हुए लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण किया जाए, ताकि विकास कार्य बाधित न हों।

समय-सीमा और जवाबदेही पर जोर

जिला विकास सलाहकार समिति में विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों को फील्ड निरीक्षण बढ़ाने, नियमित मॉनिटरिंग करने एवं प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी कहा गया कि सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक समय पर पहुंचे, इसके लिए आपसी समन्वय और पारदर्शिता आवश्यक है। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

सागर विधायक श्री शैलेंद्र जैन ने गत वर्ष रीजनल इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के दौरान हुए एमओयू की प्रगति की ओर ध्यान आकर्षित किया  साथ ही फर्नीचर क्लस्टर तथा चांदी क्लस्टर की प्रगति की भी जानकारी संबंधित विभाग से ली। बैठक में अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी अपने विषय रखे साथ ही जिला विकास से संबंधित सभी निर्माण कार्यों को समय सीमा और गुणवत्ता से पूर्ण करने की बात कही।

श्रद्धांजलि , उड़ान जैसे नवाचारों की प्रभारी मंत्री ने की प्रशंसा

प्रभारी मंत्री श्री शुक्ला ने कलेक्टर श्री संदीप जी.आर. की पहल उड़ान योजना तथा श्रद्धांजलि योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि जहां एक ओर श्रद्धांजलि योजना से अनुकंपा नियुक्ति तथा दिवंगत के परिवार को शीघ्रता से अन्य सभी सहायताएं उपलब्ध हो रही है वहीं दूसरी ओर उड़ान योजना के माध्यम से एससी एसटी वर्ग के हॉस्टल में रह रहे छात्रों को और डॉक्टर बनने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्हें कोचिंग और काउंसलिंग दी जा रही है।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive