युवा कांग्रेस नें बढ़ते अपराधों, नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों के खिलाफ जताया आक्रोश: पुलिस को दिया ज्ञापन
तीनबत्ती न्यूज: 13 दिसंबर, 2025
सागर : सागर जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था, बढ़ते अपराधों तथा नशीले पदार्थों, अनैतिक गतिविधियों व अवैध शराब, जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार से जिलें के युवा नौजवानों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस का अनवरत आंदोलन शनिवार को भी जारी रहा।इसी क्रम में युवा कांग्रेसियों ने सुरखी विधानसभा क्षेत्र के राहतगढ़ में जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में बिगड़ती कानून व्यवस्था व बढ़ते अपराधों के खिलाफ जमकर हल्ला बोलते हुये पुलिस महानिदेशक के नाम 06 सूत्रीय ज्ञापन मौके पर मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को सौंप कर जिलें में अवैध शराब जुआ,सट्टा के पनप रहें कारोबार तथा नशीले पदार्थों,अनैतिक गतिविधियों को संचालित करने के दोषी संबंधित पुलिस थानों के थाना प्रभारीयों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर समुचें प्रकरणों की सी.बी.आई से निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर कठोर कार्यवाही कर पीड़ितों को न्याय दिलानें की पुरजोर मांग उठाई।
इस दौरान युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष संदीप चौधरी,युवा कांग्रेस सुरखी के अध्यक्ष प्रणव प्रताप सिंह,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रहलाद पटेल,वरिष्ठ कांग्रेस नेता बाबू सिंह लोधी,कृषि उपज मंडी के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह लोधी,पूर्व पार्षद नंदकिशोर भारती, कपिल अहिरवार,असलम मंसूरी, शहरयार चौधरी आदि ने बिगड़ती कानून व्यवस्था बढ़ते अपराधों और युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहें खिलवाड़ पर शासन प्रशासन के खिलाफ तीखा आक्रोश व्यक्त करते हुए अनवरत आंदोलन की चेतावनी दी।कार्यक्रम में हाफिज मुह. हारून, केशव सिंह, लखन लाल अहिरवार,अभिषेक राय,विवेक वर्मा,मंजलें नेताजी,ओम प्रकाश साहू,सलमान मंसूरी,समीम मंसूरी,सादिक चौधरी,शाहनवाज चौधरी, नीरज भारती,उमेश अहिरवार, बाकर चौधरी,रंजीत अहिरवार, नफीस कुरेशी, विनोद अहिरवार आदि मौजूद थे।
______________










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें