Editor: Vinod Arya | 94244 37885

निजी एवं शासकीय सम्पत्ति के बकाया सम्पत्तिकर की वसूली हेतु नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने ▪️बड़े बकायादारों की सूची में रेलवे स्टेशन, बीएमसी, डिग्री कालेज से लेकर भाग्योदय तीर्थ ट्रस्ट और मंदिर आदि शामिल

निजी एवं शासकीय सम्पत्ति के बकाया सम्पत्तिकर की वसूली हेतु नोटिस जारी किए निगम कमिश्नर ने ▪️बड़े बकायादारों की सूची में रेलवे स्टेशन, बीएमसी, डिग्री कालेज से लेकर भाग्योदय तीर्थ ट्रस्ट और मंदिर आदि शामिल


तीनबत्ती न्यूज: 11 दिसंबर 2025

सागर: निगमायुक्त  राजकुमार खत्री ने नागरिकों को बेहतर नागरिक सेवाएं व सुविधाएँ प्रदान करने हेतु नगर निगम की आर्थिक मजबूती के लिए वर्ष के आख़री माह दिसंबर महीने को राजस्व वसूली माह बताते हुए अभियान चलाकर अधिक से अधिक करों की वसूली के निर्देश नगर निगम के राजस्व विभाग को दिये थे। उक्त अभियान के तहत विगत दिनों निगमायुक्त ने मौक़े पर पहुंचकर दुकानें सील करने और मौक़े पर ही संपत्तिकर वसूली की कार्यवाही भी कराई। निगमायुक्त के निर्देशानुसार  नगर निगम द्वारा सम्पत्तिकर, कचरा प्रबंधन शुल्क,जलकर, व्यवसायिक दुकानों का किराया आदि बकायादारों से वसूली तेज कर दी गई है।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर : अतिक्रमण : कटरा बाजार में सड़क पर लगाई गई दुकानों की सामग्री जब्त

_________________

नगर पालिक निगम सागर अंतर्गत रहवासी, व्यवसायिक एवं अन्य निजी एवं शासकीय सम्पत्तियों की बकाया कर राशि जमा करने हेतु संबंधितों को नोटिस भी जारी किये जा रहे हैं। नोटिस में सम्पत्तिकर जमा करने हेतु निर्धारित समय सीमा में बकाया कर राशि जमा न करने पर नगर पालिक निगम अधिनियम की धाराओं के तहत नियमानुसार सम्पत्ति कुर्की की कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Sagar News: पुलिस वैन और कंटेनर की भिड़ंतः 4 जवानों की मौत, 1 गंभीर; नक्सल विरोधी अभियान से ड्यूटी से लौट रही थी पुलिस की BDDS टीम ▪️Bdds टीम का डॉग सुरक्षित

सम्पत्ति कर के इन बड़े बकायादारों सहित शासकीय कार्यालयों को दिये गए नोटि

जिनको नोटिस जारी किए उनमें सुप्रिडेंट गवर्मेंटआई टी आई 32,08,533 रूपये, रेल्वे स्टेशन- 18,65,646 रूपये, बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज - 57,54,309 रूपये, पी डब्लू डी अधिभोगी शासकीय  क्वार्टर 936156 रूपये, गर्ल्स डिग्री कॉलेज- 9,20,823 रूपये, सहोद्रा राय शासकीय पोलिटेक्निक कॉलेज - 7,52,506 रूपये, बी एम सी वॉयज हॉस्टल  6,74,739रूपये, जिला अस्पताल - 6,42,088 रूपये, हाईस्कूल स्विडिस मिशन - 5,89,763रूपये, वन विभाग कॉलोनी - 5,67,761रूपये, जनजाति बालक छात्रावास कार्यालय - 5,60,318 रूपये, जनता स्कूल-5,03,020रूपये आदि बकायादारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

____________

हादसे का वीडियो देखने क्लिक करे

___________

निजी बड़े बकायादार

शोभाराम कालूराम - 10,33,082 रूपये, श्री जैन मंदिर ट्रस्ट कोठा मंदिर तारण तरण चैत्यालय 15,56,944 रूपये, भाग्योदय तीर्थ धर्मार्थ ट्रस्ट- 7,78,902 रूपये, सेठ भगवानदास शोभालाल जैन 5,12,224रूपये,  मणीभाई/भाडाजी भाई पटेल शिवा पेपर हॉउस  4,41,459रूपये, हरगुनदास/सुंदर दास पंजवानी- 3,97,567 रूपये, गीता/उद्धवदास दरयानी- 3,67,294रूपये,  बकायादारों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये।

निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने सम्पत्तिकर के सभी बकायादारों से अपील करते हुए कहा कि अपने बकाया सम्पत्तिकर को समय पर जमा करायें और नगर विकास में सहयोग करें।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे





Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive