बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग

व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग 

सागर । व्यापारी महासंघ के प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील तिवारी के नेतृत्व में  मध्यप्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में व्यापारी महासंघ ने मांग की है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा निगम के पुराने किरायेदार दुकानदारों को किराया वृद्धि के नाम पर अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है ।अतः इस मामले में हस्तक्षेप कर व्यापारियों को तत्काल राहत दिलाई जाए। पहले निगम प्रशासन हर 3 वर्ष में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि करता था इसे व्यापारी वर्ग सहर्ष स्वीकार करते हुये किराया जमा करता रहा है,। व्यापारियों ने बताया कि  पिछले 3 वर्षों से जिन किरायेदारों ने किराया राशि जमा कर दी है। उन्हें भी पेनल्टी लगा कर अधिक राशि जमा करने के लिये बाध्य किया जा रहा है, साथ ही राशि जमा न करने पर दुकानें कुर्क करने की धमकी दी जाती है।

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम
के फेसबुक पेज  और ट्वीटर से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें
@weYljxbV9kkvq5ZB


वेबसाईट

विधायक शैलेन्द्र जैन की मौजूदगी में हुई निगम परिषद् की बैठक में 10 प्रतिशत किराया वृद्धि के साथ राशि जमा करने का निर्णय हुआ था इसके परिपालन में व्यापारियों ने किराया जमा किया था किन्तु निगम प्रशासन अब उन व्यापारियों को भी परेशान कर रहा है । केबिनेट
मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने प्रतिनिधि मंडल कोआश्वासन दिया कि इस संबंध में शीघ्र उचित कार्यवाही कराकर व्यापारियों को राहत दिलाई जाएगी ।
ज्ञापन देने वालों में सुशील तिवारी, व्यापारी महासंघ के अध्यक्ष मोहनलाल सौम्या, प्रकाश जैन, राहुल साहू, सूर्यांश तिवारी सुरेश पंजवानी, मोहन सड़ानी, विकास केशरवानी, सचिन संगवानी, चंद्रभान बुधवानी, कैलाश हासानी, मुख्तार भाई, नईम भाई, नरेन्द्र छबलानी, सहित अन्य लोग मौजूद थे।  व्यापारियों ने नगरीय प्रशासन मंत्री से आग्रह किया है कि कोरोना
काल के चलते व्यापारी वर्ग परेशान हैं, अतः बढ़ी हुई वृद्धि से तत्काल राहत दिलाई जाए।


---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive