बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान , सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

"एक मास्क-अनेक जिंदगी" अभियान ,  सागर में चार दिन में करीब एक हजार लोगों के चालान कर एक लाख रुपये वसूले

सागर ।  म.प्र.शासन के निर्देशानुसार कोराना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु एक मास्क, अनेक जिंदगी जनजागरूकता अभियान  सागर नगर  निगम क्षेत्र में चलाया जा रहा है। आज 256 लोगो के चालान कर इनको मास्क बांटे। इनसे 25 हजार 600 रुपये वसूले।  इस दौरान सभी व्यक्तियों का चालान कर मास्क भी वितरण कर समझाईस दी गई कि भविष्य में जब भी घर से निकले मास्क लगाकर ही निकले। इस दौरान जन जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को फेस मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं अपने हाथों को सेनेटाईज करने का संदेश भी दिया गया।
अभी तक इस अभियान के तहत चार दिन में 915 लोगो के चालान कर 91 हजार 500 रुपये वसूले गए। इनको साथ ही मास्क बांटे। 

पढ़े : सागर तालाब पर फ्लाईओवर/ एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र हो : रघु ठाकुर
अतिथि विद्वानों/शिक्षको को वेतन मिले

पढ़े  : व्यापारी महासंघ ने कैबिनेट मंत्री भूपेन्द्र सिंह दिया ज्ञापन , निगम किरायेदारों को राहत की मांग

जिला प्रशासन, नगर निगम  एवं पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों की उपस्थिति में शहर  के  विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर मास्क न लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध चालान की कार्रवाई कर उन्हें मास्क प्रदान किए।
नगर निगम  आयुक्त आर पी अहिरवार ने बताया की  अभियान के तहत् नगर निगम द्वारा तैयार कराये गये 6 रथों को शहर के सभी वार्डो में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव हेतु जागरूकता हेतु संदेश दिया जा रहा है।   
उन्होने कहा कि सागर शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं जिसके कारण  नागरिकों द्वारा  सोशल डिस्टेंसिंग  का पालन न किया जाना व बिना मास्क के बाहर निकलना माना जा रहा है । उन्होंने कहा कि सभी प्रतिष्ठानों के संचालक बगैर मास्क लगाये अपनी दुकानों पर न बैठे क्योंकि मास्क न लगाने के कारण वे कभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते है।
कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी गोपालगंज, मोती नगर कोतवाली सिविल लाइन , राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी एवं अतिक्रमण प्रभारी संजय सोनी सहित पुलिस बल सहित नगर निगम जिला प्रशासन के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 

---------------------------- 




तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive