Editor: Vinod Arya | 94244 37885

आई.एम.ए. का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

आई.एम.ए. का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

 
सागर। आई.एम.ए. सागर का आज तिलकगंज स्थित होटल में षपथगृहण समारोह सम्पन्न हुआ।  जिसमें नव निर्वाचित आई.एम.ए. के अध्यक्ष डाॅ. एसएस खन्ना को निवृतमान अध्यक्ष डाॅ. साधन मिश्रा ने अध्यक्ष की कालर पहनाकर एवं सचिव डाॅ. अनूप साहू को निवृतमान सचिव डाॅ. मोनिका जैन ने कार्यभार सौंपा एवं सभी पदाधिकारीयों को वरिश्ठ सदस्य डाॅ. एस एम सिरोठिया ने षपथ दिलाई।
कार्यक्रम में डाॅ. सुमित रावत ने कोविड 19 पर जानकारी दी। डाॅ. तल्हा साद ने विष्व रेडियोग्रा़फी दिवस 08 नवम्बर के उपलक्ष्य
में आर्टिफिषियल इंटेलीजेन्स से मरीजो की देखभाल पर जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. एसएस खन्ना ने की एवं कार्यक्रम का संचालनसचिव अनूप साहू ने किया। षपथगृहण समारोह में डाॅ. राजेन्द्र चाउदा,
डाॅ. अरूण दबे, डाॅ. षैलेन्द्र सिंह, डाॅ. ज्योति चैहान, डाॅ. मनीश झा, डाॅ. डी.के. पिप्पल, डाॅ. नीना गिडीयन, डाॅ. रामानूज गुप्ता, डाॅ. स्वर्णलता खन्ना, डाॅ. कविता साहू, डाॅ. मनीश जैन, डाॅ. संज्योत महेष्वरी, डाॅ. तल्हा साद, डाॅ. दीपक श्रीवास्तव, डाॅ. आर डी नन्होरिया, सहित षहर के अनेक डाक्टर उपस्थित रहे।  


---------------------------- 





तीनबत्ती न्यूज़. कॉम ★ 94244 37885


-----------------------------
Share:

Related Posts:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com