बंसल क्लासेस,सागर +916232102606. +919340574756

SAGAR: भाजपा की जीत का बना रिकार्ड: सात पर बीजेपी ,एक पर काग्रेस▪️अपराजेय गोपाल भार्गव की 72 हजार और भूपेंद्र सिंह की 47 हजार से अधिक मतों की जीत▪️सबसे छोटी जीत मंत्री गोविंद राजपूत की

SAGAR: भाजपा की जीत का बना रिकार्ड: सात पर बीजेपी ,एक पर काग्रेस

▪️अपराजेय गोपाल भार्गव की 72 हजार और भूपेंद्र सिंह की 47 हजार से अधिक मतों की जीत

▪️सबसे छोटी जीत मंत्री गोविंद राजपूत की

▪️विनोद आर्य
तीनबत्ती न्यूज : 03 दिसंबर,2023

सागर: मध्यप्रदेश में बीजेपी की चली आंधी में सागर जिले की विधानसभा सीटे भी अछूती नहीं रही। पिछले नतीजो से एक सीट ज्यादा बढ़कर आई। इस दफा बीजेपी ने रहली, खुरई , बंडा, देवरी, नरयावली,सागर और सुरखी पर जीत हासिल की तो कांग्रेस के खाते में बीना सीट आई । हालांकि उलटफेर हुआ। बीजेपी ने कांग्रेस से देवरी और बंडा सीट छीनी। उधर कांग्रेस ने बीना सीट बीजेपी के कब्जे से छुड़ाई। मोदी–शिवराज लहर में बीजेपी के दिग्गजों ने बढ़त लंबी बनाई ।जिन सीटो को कमजोर और कम अंतर से जीत हार के कयास लगाए जा रहे थे। वे सारे अनुमान धराशाई हो गए। सिर्फ मंत्री गोविंद राजपूत की सुरखी सीट पर कांग्रेस के नीरज शर्मा ने कड़ी टक्कर दी। आखिरी के तीन राउंड में जीत हुई।

रहली: गोपाल भार्गव ने रचा जीत का इतिहास , 72 हजार का आंकड़ा किया पार

मध्यप्रदेश की रहली विधानसभा और गोपाल भार्गव बीजेपी की जीत के पर्याय बन गए है। लगातार 8 चुनाव जीतने वाले कद्दावर नेता  भार्गव को  9 वे चुनाव में पहली दफा महिला प्रत्याशी के रूप में ज्योति पटेल से मुकाबला हुआ। विवादित घटनाओं से चर्चा में बनी रहली सीट पर मंत्री भार्गव ने 72 हजार 800 वोट के लंबे अंतर से जीत दर्ज की। सागर जिले में वे एक लाख से अधिक वोट लेने वाले प्रत्याशी बने। उनको 1 लाख 30 हजार 916 वोट मिले। जबकि कांग्रेस की ज्योति पटेल को 58 हजार 116 मत मिले।बतौर स्टार प्रचारक गोपाल भार्गव रहली के अलावा  मध्यप्रदेश में प्रचार करते भी दिखे।
________________

देखे: जनता का ऋणी हूं:  गोपाल भार्गव 



______________


देखे : रहली विधानसभा

जनता का ऋणी हू: भार्गव

अपराजेय विधायक और बीजेपी के स्टार प्रचारक गोपाल भार्गव ने कहा कि मुझे लगातार जनता का प्रेम मिल रहा है। 70 हजार वोटो की जीत मिल रही है ।इस दफा जनता का प्रेम बढ़कर मिला है।  में क्षेत्र की जनता का ऋणी रहूंगा। बेदाग राजनीति की है। 

खुरई : एक लाख से अधिक मिले वोट, 47 हजार की मिली जीत

मध्यप्रदेश की हाई प्रोफाइल सीट में नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र खुरई चर्चाओं में रहा। राजनेतिक जीवन का सांतवा चुनाव लड़ रहे भूपेंद्र सिंह के मुकाबला  कांग्रेस की रक्षा राजपूत से  हुआ। लेकिन चुनाव एक तरफा रहा। भूपेंद्र सिंह ने खुरई के अलावा सागर जिले की सागर, बीना, नरयावली, देवरी के साथ विदिशा जिले और आसपास की सीटो पर भी प्रचार में गए। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने खुरई में जीत की हैट्रिक लगाई और एक लाख वोटो को क्रास किया। भूपेंद्र सिंह को एक लाख 6436 वोट मिले । जबकि कांग्रेस की रक्षा राजपूत को 59 हजार 111 वोट मिले। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने 47 हजार 325 वोट से जीत हासिल की।

देखे : खुरई विधानसभा

मोदी शिवराज की नीतियों की जीत : भूपेंद्र सिंह

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि है हम लोग पहले ही कह रहे थे की चोकाने वाले नतीजे आएंगे। बड़े बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार बन रही है। केंद्र की मोदी और शिवराज सिंह सरकार की नीतियों और लाडली बहना के प्रति जनता ने विश्वास जताया है। सीएम कौन होगा इसको पार्टी हाईकमान तय करेगा। उन्होंने कहा कि खुरई में विकास कार्यों के सहारे चुनाव मैदान में थे। खुरई में चुनाव के दौरान ज्यादा सक्रिय नही रहा। जनता ने स्नेह बनाए रखा।

________________

देखे: मोदी– शिवराज पर जताया जनता ने भरोसा : मंत्री भूपेंद्र सिंह


________________


सभी को दी बधाई

 नगरीय विकास एवं आवास मंत्री और खुरई विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री भूपेंद्र सिंह की ऐतिहासिक जीत पर सागर व खुरई विधानसभा क्षेत्र से आए समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर मंत्री श्री सिंह ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।



सुरखी : मंत्री गोविंद राजपूत जीते कम मतों से

हाई प्रोफाइल सीट बनी सुरखी पर पूरे सभी की निगाहे वोटो की आखिरी तक गिनती पर टिकी रही है।  सुरखी सीट पर सातवी दफा विधानसभा चुनाव लड़ रहे गोविंद राजपूत का कड़ा मुकाबला कांग्रेस के नीरज शर्मा से हुआ। पूरी मतगणना के दौरान दोनो प्रत्याशी आगे पीछे चलते रहे । कश्मकश भरे चुनाव में आखरी के तीन राउंड में गोविंद राजपूत ने 2158  मतों के अंतर से जीत दर्ज की। मंत्री गोविंद राजपूत को 83 हजार 547 वोट मिले । कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा को 81 हजार 389 वोट मिले।

देखे : सुरखी विधानसभा

सुरखी विधानसभा की जीत, मेरी नहीं आपकी है


मंत्री गोविंद राजपूत ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, जहां भी हो जीत सुनिश्चित होती है। यह जीत मेरी नहीं सुरखी के विकास की जीत है। मैंने पहले भी कहा था कि यह चुनाव मैं नहीं लड़ रहा बल्कि आप और विधानसभा का प्रत्येक नागरिक लड़ रहा है, यह उनकी ही जीत है। यह आगामी स्वर्णिम सुरखी विधानसभा के भविष्य की जीत है। 

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों ने मुझे विजय श्री का आशीर्वाद प्रदान किया। इसके लिए मैं सुरखी विधानसभा के प्रत्येक मतदाता का आभारी रहूंगा और आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा। आपका विश्वास हमेशा जीता है और भविष्य में भी आपके  इस विश्वास पर खरा उतरूंगा।

देवरी : बीजेपी ने छीनी सीट,गुड्डा पटेरिया की वापसी

सागर जिले की देवरी सीट पर कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए और टिकिट लेकर बृज बिहारी पटेरिया ने अपने पुराने प्रतिद्वंदी पूर्व मंत्री हर्ष यादव को  पराजित किया। इस सीट को शुरुआत में कमजोर आंका जा रहा था। लेकिन आखिरी के चार दिनों में स्थितियां बदली और सीट बीजेपी के खाते में वापिस आई।

देखे : देवरी विधानसभा

देवरी सीट पर बीजेपी ने लगातार बढ़त बनाई।  बीजेपी के बृज बिहारी पटेरिया को 94 हजार 932 वोट मिले ।उधर विधायक हर्ष यादव को 67 हजार 709 वोट मिले। बीजेपी ने देवरी सीट पर 27 हजार 223 वोट से जीत हासिल की। 

बंडा: बीजेपी ने छीनी कांग्रेस से सीट, शिक्षक बने विधायक

सागर जिले की बंडा विधानसभा  बीजेपी के लिए बड़ी अहम सीट बनी थी। इस सीट से बीजेपी छोड़ने वाले ने इसे रोचक बना दिया था। बीजेपी ने इस सीट पर पूर्व सांसद शिवराज सिंह के शिक्षक बेटे वीरेंद्र सिंह लोधी को उम्मीदवार बनाया था। बंडा सीट पर पूर्व बीजेपी सांसद लक्ष्मीनारायण यादव के बेटे सुधीर यादव आप पार्टी से ,बीजेपी छोड़ने वाले रंजौर सिंह बुंदेला बीएसपी से चुनाव मैदान में उतरे। मौजूदा कांग्रेस विधायक तरवर सिंह लोधी त्रिकोणीय मुकाबले में फैंस गए और उनको हार का सामना करना पड़ा। आप प्रत्याशी सुधीर यादव ने खूब दमखम दिखाया। लेकिन तीसरे स्थान पर रहे।

बंडा सीट पर शिक्षक बने विधायक वीरेंद्र लोधी के लिए 90911 वोट मिले। जबकि कांग्रेस विधायक तरवर लोधी को 56160 वोट हासिल हुए। वीरेंद्र ने 34 हजार 751 वोटो से जीत हासिल की । इस सीट पर आप प्रत्याशी सुधीर यादव को 24,492 और रांजोर सिंह बुंदेला को 13,765 वोट मिले।

देखे : बंडा विधानसभा
_____________

देखे: सागर जिले की 8 सीटो को



__________________

नरयावली : चौथी दफा जीते प्रदीप लारिया  और हारे सुरेंद्र चौधरी

सागर जिले की नरयावली सुरक्षित सीट से बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप लारिया ने अपना दबदबा कायम रखा। लगातार चौथी दफा चुनाव जीत कर रिकार्ड बनाया। इस सीट से पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी चौथा चुनाव हार गए। इस सीट पर भी बीजेपी और कांग्रेस में दलब्दल हुआ। लेकिन बीजेपी के प्रति जनता का विश्वास बना रहा। 
नरयावली सीट से बीजेपी के प्रदीप लारिया को 88,202 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र चौधरी को 73,790 वोट मिले। बीजेपी के प्रदीप लारिया ने 14 हजार 996 वोट से जीत हासिल की।

देखे: नरयावली विधानसभा


सागर: जेठ ने हराया बहू को : लगातार चौथी दफा जीते शैलेंद्र जैन


सम्भागीय मुख्यालय वाली सागर विधानसभा सीट पूरे प्रदेश में जेठ बहू की चुनावी मुकाबले को लेकर चर्चा में आई। इस सीट पर बीजेपी ने तीन दफा के विधायक शैलेंद्र जैन को मैदान में उतारा । उनका मुकाबला छोटे भाई सुनील जैन की पत्नी और कांग्रेस प्रत्याशी निधि जैन से हुआ। निधि पिछले साल हुए नगर निगम चुनाव में मेयर की उम्मीदवार रही है। विधानसभा चुनाव में  जातीय धुर्वीकरण से लेकर बीजेपी में दलबदल भी हुआ। लेकिन जीत शैलेंद्र जैन के खाते में आई। मतगणना के दौरान एक दो राउंड में लीड घटी ।लेकिन बढ़त की रफ्तार  नही घटी।

सागर सीट से शैलेंद्र जैन को 74 769 वोट मिले। कांग्रेस प्रत्याशि निधि जैन को 59 हजार 748 वोट मिले। शैलेंद्र जैन ने कांग्रेस प्रत्याशी को 15 हजार 21 वोट से पराजित किया। इस सीट पर आप प्रत्याशी मुकेश जैन ढाना को 1648 वोट मिले। इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस को छोड़ अभी की जमानत जब्त हुई।


भाजपा प्रत्याशी एवं विधायक शैलेंद्र जैन ने चौथी बार जीत का प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस दौरान श्रीमती अनु श्री जैन भाजपा जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया चुनाव संचालक श्याम तिवारी अविनाश जैन, मंडल अध्यक्ष रीतेश मिश्रा विक्रम सोनी श्रीकांत जैन प्रासुक जैन देवेंद्र अहिरवार उपस्थित रहें। इसके बाद विजय जुलूस निकला।


बीना : कांग्रेस ने छीनी सीट


सागर जिले में कांग्रेस को सिर्फ एक सीट मिली। बीना सीट पर कांग्रेस के निर्मला सप्रे ने बीजेपी के विधायक महेश राय को हराते हुए अपनी पिछली हार का बदला लिया और सीट को छीना।

देखे: बीना विधानसभा

बीना विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी एडवोकेट श्रीमती निर्मला सप्रे ने 72 हजार 458 वोट प्राप्त किये जबकि भारतीय जनता पार्टी के श्री महेश राय को 66303 वोट मिले। इस प्रकार कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती सप्रे ने भाजपा प्रत्याशी पर 6 हजार 155 मतों से जीत दर्ज की।

कलेक्टर ने जताया आभार

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीश्री  दीपक आर्य ने सभी विधानसभा निर्वाचन में सभी राजनीतिक दलो संलग्न अधिकारी कर्मचारियों पुलिस अधिकारी कर्मचारी सहित समस्त जिले वासियों का धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया



____________________________

एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885

तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने
   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे


ट्वीटर  फॉलो करें

वेबसाईट

इंस्टाग्राम

यूट्यूब लिंक

______________________________

Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Archive