Editor: Vinod Arya | 94244 37885

प्रधानमंत्री देश की संस्कृति और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे हैं : मंत्री भूपेंद्र सिंह



प्रधानमंत्री देश की संस्कृति और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का कार्य कर रहे हैं : मंत्री भूपेंद्र सिंह


★ समस्त धार्मिक स्थानों का किया जा रहा है आधुनिकीकरण ' सांसद श्री सिंह


सागर । देश की संस्कृति और संस्कारों को पुनर्जीवित करने का कार्य देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी द्वारा किया जा रहा है। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा केदारनाथ धाम में आदि शंकराचार्य की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर स्थानीय भूतेश्वर धाम में आयोजित कार्यक्रम में व्यक्त किए। इस अवसर पर सांसद राज बहादुर सिंह,  गौरव सिरोठिया, सुशील तिवारी, कलेक्टर श्री दीपक आर्य, नगर निगम कमिश्नर श्री आरपी अहिरवार सहित गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी मौजूद थे।
नगरीय विकास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी गीता और तपस्या की पर्याय है। उन्होंने कहा कि केदारनाथ धाम के साथ-साथ समस्त धार्मिक स्थानों का जो जीर्णोद्धार के माध्यम से आधुनिकीकरण किया जा रहा है, जिससे भारत वासियों को  आने-जाने में सुविधा होगी ।


उन्होंने कहा कि इसी प्रकार प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा महापुरुषों जिनमें सरदार बल्लभ भाई पटेल, भीमराव अंबेडकर के जीवन परिचय को जनदृजन तक पहुंचाने के लिए उनकी स्मृति में संग्रहालय तैयार किए गए हैं।
सांसद श्री राजबहादुर सिंह ने कहा कि देश के सभी धार्मिक स्थानों का जीर्णोद्धार का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। धार्मिक स्थानों पर पहुंचने की भी व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों के जीर्णोद्धार एवं आधुनिकीकरण से पर्यटन के क्षेत्र को बढ़ावा मिल रहा है ।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा भूतेश्वर धाम में भगवान शंकर जी का अभिषेक भी किया गया। इस अवसर पर श्री गौरव सिरोठिया ने अपने विचार व्यक्त किए । कार्यक्रम का संचालन डा. अरविंद जैन ने किया। आभार जगन्नाथ गुरैया ने माना।



Share:

ट्रेक्टर चुराकर बेचते थे राजस्थान में, दो गिरफ्तार ,एक ट्रैक्टर बरामद

ट्रेक्टर चुराकर बेचते थे राजस्थान में, दो गिरफ्तार ,एक ट्रैक्टर बरामद

सागर। सिविल लाईन थाना पुलिस ने ट्रक्टर चुराने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे एक ट्रेक्टर बरामद किया है। चोर इन नए ट्रेक्टरों को राजस्थान में बेचेते थे।  पुलिस के अनुसार
फरियादी ओमप्रकाश पिता माखनलाल दुबे नि. ग्राम किल्लाई द्वारा रिपोर्ट लेख कराई कि इसका नया पावर ट्रैक ट्रैक्टर आरटीओ रोड से चोरी हो गया है।  रिपोर्ट पर अप0 क्र 205/21 धारा 379 ताहि का कायम किया गया।
सिविल लाईन पुलिस व स्पेशल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सायबर सेल की मदद से ग्राम सराय छोला जिला मुरैना में सरायछोला पुलिस की मदद से पावरट्रैक
ट्रैक्टर जप्त किया गया और चोर गिरोह के दो सदस्यों 1-धर्मेन्द्र पिता मंगल सिंह ठाकुर उम्र  30 साल 2-रूप सिंह पिता भगत सिंह ठाकुर उम्र 37 साल दोनो नि. ग्राम सीहोरा थाना राहतगढ़ जिला सागर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ पर इन्होने बताया कि हम लोग नये ट्रैक्टर चुराकर राजस्थान बेच देते है। राजस्थान ट्रैक्टर के अच्छे पैसे मिल जाते है। चोर गिरोह के सदस्यों से पूछताछ पर कुछ महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई है। जानकारी के आधार पर अन्य ट्रैक्टर व चोर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। प्रकरण अभी विवेचना में है। इसमे  उनि संजय ऋषीश्वर, उनि नेहा सिंह गुर्जर,, सउनि राजपाल सिंह,
प्रआर ब्रजेश शर्मा,आर0 आशीष, प्रदीप शर्मा, सायबर सेल आर अमित शुक्ला का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
-

Share:

SAGAR : लग्जरी कार से 1 लाख 37 हजार की अवैध देशी शराब पकड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार

SAGAR : लग्जरी कार से 1 लाख 37 हजार की अवैध देशी शराब पकड़ी, 3 आरोपी गिरफ्तार

सागर। सागर पुलिस ने एक कार से एक लाख 37 हजार रुपये की अवैध देशी शराब  जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 
बहेरिया पुलिस के अनुसार  पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाये जा रहे विशेष
अभियान जुआ सटटा अवैध शराब की कार्यवाही हेतु विशेष अभियान के तहत  मुखबिर सूचना पर ओम साईराम ढाबा के आगे जंडेल सिंह के घर के सामने सागर बंडा रोड कर्रापुर में सफारी कार क्र. एमपी. 04 सीबी. 2040 से आरोपी वाहन चालक सूरज पिता राजेन्द्र सकतपुरिया उम्र 20 साल निवासी ,शिक्षक कालोनी जिला हरदा, अमित पिता अशोक अजनेरिया उम्र 21 साल निवासी 107/46 शिवाजी नगर दुर्गा
पेट्रोल पम्प के पास हबीबगंज भोपाल और  महेश पिता सुसलाल केवट उम्र 32 साल निवासी कहारवाडी खेडी पुरा जिला हरदा को पकडा । वाहन से अवैध देशी शराब कुल 225 लीटर कीमती एक लाख सैतीस हजार रुपये, वाहन कीमती तीन लाख पचास हजार रुपये, जप्त कर
अपराध क्र. 347/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया,। तीनो आरोपियों को न्यायालय पेश कर जेल दाखिल किया गया। अवैध शराब के स्रोत्र के संबंध में पतारसी की जा रही है।
सराहनीय कार्य थाना प्रभारी उप निरी. दिब्य प्रकाश त्रिपाठी, उप निरी. धर्मेन्द्र सिंह, सहा. उप निरी. राजेन्द्र पाण्डेय, आर. देवीदीन, आर.जागेश्वर सिंह, का सराहनीय योगदान रहा।
Share:

मुख्यमंत्री ने की पेट्रोल और डीज़ल पर वैट रेट में चार प्रतिशत कटौती ★ भोपाल में डीज़ल 90 रूपए 95 पैसे और पेट्रोल 106 रूपए 86 पैसे प्रति लीटर



मुख्यमंत्री ने की पेट्रोल और डीज़ल पर वैट रेट में चार प्रतिशत कटौती
 
★ भोपाल में डीज़ल 90 रूपए 95 पैसे और पेट्रोल 106 रूपए 86 पैसे प्रति लीटर 

भोपाल । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए तमाम आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट रेट में 4 प्रतिशत कटौती का फैसला लिया है। डीज़ल पर अतिरिक्त डेढ़ रूपए तथा पेट्रोल पर दो रूपए प्रति लीटर अतिरिक्त कर में कमी करने का भी निर्णय भी लिया गया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निवास से मीडिया के माध्यम से यह संदेश जारी किया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि इस निर्णय से केन्द्र शासन द्वारा दी गई राहत के अतिरिक्त डीज़ल और पेट्रोल के रिटेल प्राईज में 7 रूपए प्रति लीटर की अतिरिक्त कमी आएगी। इसी वित्तीय वर्ष के शेष माहों में अर्थात मार्च माह तक 1948 करोड़ रूपए की राज्य शासन के राजस्व में कमी होगी। जनता को इसका लाभ मिलेगा। इन निर्णयों से जहाँ 3 नवम्बर 2021 को भोपाल में डीजल की रिटेल प्राईज 107 रूपए 90 पैसे प्रति लीटर थी, वह घटकर 5 नवम्बर 2021 को लगभग 90 रूपए 95 पैसे प्रति लीटर रह जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि भोपाल में 3 नवम्बर को पेट्रोल की रिटेल प्राईज 118 रूपए 83 पैसे प्रति लीटर थी, वह 5 नवम्बर 2021 को लगभग 106 रूपए 86 पैसे प्रति लीटर हो जाएगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आर्थिक तंगी से गुजर रहे प्रदेश के खजाने में कमी अवश्य होगी, लेकिन जनता को राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है। 
Share:

कलेक्टर ने दिलाई दिव्यांग महिला को बैटरी गाड़ी


कलेक्टर ने दिलाई दिव्यांग महिला को बैटरी गाड़ी

सागर ।शासन के निर्देशानुसार सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को आमजनों की समस्याओं का तत्काल एवं शीघ्र निराकरण करने के लिए जनसुनवाई आयोजित की जाती है। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री दीपक आर्य प्रत्येक मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लोगों की समस्याओं का निदान करते हैं।

मंगलवार को भी कलेक्टर श्री आर्य लोगों की सुनवाई कर रहे थे कि तभी उन्होंने कलेक्टर परिसर में प्रवेश करती एक दिव्यांग महिला को देखा।

समीप पहुंच कर उन्होंने जानकारी ली तो ज्ञात हुआ कि, संबंधित महिला का नाम श्रीमती शीला सेन है जो नकल शाखा में सेक्शन राइटर के रूप में कलेक्टर दर पर कई वर्षों से कार्य करती आ रही हैं।

  जिले के मुखिया कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने महिला से पूछा कि आपके पास  यहां आने का साधन है कि नहीं? दिव्यांग महिला ने उत्तर देते हुए कहा कि  नहीं है सर और कोई ऐसा वाहन भी नहीं है जो मेरी दिव्यांगता का सहारा बन सके।  कलेक्टर श्री आर्य ने तत्काल संवेदनशीलता दिखाते हुए दिव्यांग महिला श्रीमती शीला सेन की इच्छा अनुसार बैटरी गाड़ी का प्रतिवेदन स्वीकृत किया।
 
दिव्यांग श्रीमती शीला सेन से बात करने पर जानकारी मिली कि वे करीब 30 वर्षों से कलेक्टर दर पर नकल शाखा में सेक्शन राइटर के रूप में कार्यरत हैं। उनका निवास पुरव्याऊ टोरी पर है।
 
कलेक्टर श्री दीपक आर्य के द्वारा किया गया यह संवेदनशील कार्य वाकई सराहनीय है। दीपावली के शुभ अवसर पर श्रीमती शीला सेन को मिला यह तोहफा उनके लिए भी यादगार साबित होगा। 
Share:

जिस माह सेवानिवृत्त हुए उसी माह हर वर्ष पेंशनर को देना होगा जीवन प्रमाण-पत्र ★ पेंशनर्स के लिये जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के नये नियम

जिस माह सेवानिवृत्त हुए उसी माह हर वर्ष पेंशनर को देना होगा जीवन प्रमाण-पत्र

★ पेंशनर्स के लिये जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के नये नियम

भोपाल। अब पेंशनर जिस माह में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुआ है, उसे उसी माह प्रतिवर्ष जीवन प्रमाण-पत्र संबंधित बैंक शाखा में प्रस्तुत करना होगा। इसी तरह परिवार पेंशन के प्रकरण में परिवार पेंशनर को उस माह जीवन प्रमाण-पत्र बैंक में प्रस्तुत करना होगा, जिस माह उसकी परिवार पेंशन प्रारम्भ हुई है।

पेंशन, भविष्य निधि और बीमासंचालक श्री जे.के. शर्मा ने बताया कि अभी तक शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त पेंशनर और परिवार पेंशनर को जीवन प्रमाण-पत्र संबंधित बैंक में प्रतिवर्ष नवम्बर माह में प्रस्तुत करना होता था। इस संबंध में एक जुलाई 2020 से लागू की गई मध्यप्रदेश कोषालय संहिता-2020 के सहायक नियम-201 के अनुसार जीवन प्रमाण-पत्र बैंक में जमा करने के संबंध में संशोधित नियम जारी किए गए हैं। शासन के इस नियम से सभी बैंकों को अवगत कराया गया है।


Share:

इंडियन स्किल्स-2021 रीजनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मिले 3 स्वर्ण पदक

इंडियन स्किल्स-2021 रीजनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश को मिले 3 स्वर्ण पदक

भोपाल। इंडियन स्किल्स-2021 की रीजनल प्रतियोगिता (वेस्ट जोन) में मध्यप्रदेश ने 3 एवं एक रजत पदक प्राप्त किया है। प्रतियोगिता गांधी नगर और अहमदाबाद में 29 अक्टूबर से एक नवंबर 2021 की अवधि में संपन्न हुई।

प्रतियोगिता में कुकिंग में अवनि पाटिल, बेकरी में संस्कार सिंह तथा वेब टेक्नालॉजी में शुभम प्रजापति ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। ब्रिक्लेइंग में रोहित कुमार कुशवाह ने रजत पदक प्राप्त किया। विजेताओं को गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्र भाई पटेल Bhupendra Patel ने प्रशस्ति-पत्र, मेडल एवं नगद राशि से सम्मानित किया। प्रतियोगिता में गोवा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान एवं गुजरात के 230 प्रतिभागी ने विभिन्न स्किल्स में कौशल प्रदर्शन किया। अगले चरण में यह प्रतिभागी राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली इंडियन स्किल्स-2021 में अपने हुनर का प्रदर्शन करेंगे।
Share:

भूले -बिसरे स्वतंत्रता सेनानी आका सूफी विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन ★ आका सूफी ने लेखनी से जनजागरण किया -शशिकांत भाई

भूले -बिसरे स्वतंत्रता सेनानी आका सूफी  विषयक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन

★ आका सूफी ने लेखनी से जनजागरण किया -शशिकांत भाई

महू। 'वीर सेनानी आत्मप्रकाश जिन्हें हम आका सूफी के नाम से भी जानते हैं, ने अपने लेखन से अंग्रेजों की ना केवल नींद उड़ाई बल्कि उन्हें अपने कई फैसलों को रोकना भी पड़ा।' यह बात वरिष्ठ विचारक एवं भारत-तिब्बत मैत्री संघ के अध्यक्ष शशि कांत सेठ ने कही। श्री सेठ आज डॉ. बी. आर. अम्बेडकर सामजिक विज्ञान विश्वविद्यालय एवं हेरीटेज सोसाईटी, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार को संबोधित करते हुए कही। श्री सेठ ने आगे कहा कि वीर सेनानी आका सूफी को इस बात का अहसास हो गया था कि अंग्रेजों से शस्त्र से नहीं जीता जा सकता है तो उन्होंने कलम को हथियार बनाया और अपनी लेखनी से जनजागरण आरंभ किया। आका सूफी को इस बात का भी ज्ञान हो चला था कि अंग्रेज नवाबों और राजाओं को साथ लेकर भारत भूमि के खिलाफ षडयंत्र रच रहे हैं तो उन्होंने उनके खिलाफ लिखना शुरू किया। आका सूफी के लेखों से परेशान होकर अंग्रेजों को अपनी योजना स्थगित करनी पड़ी। इसके बाद  अंग्रेजो ने उन्होंने हिन्दू-मुसलमानों के बीच फूट डालना शुरू किया तो आगा सेठ ने फिर लिखा तो क्रोधित  होकर अंग्रेजों ने उन्हें डेढ़ वर्ष के लिए जेल भेज दिया। इसके बाद उन्होंने स्वयं का साप्ताहिक पत्र शुरू किया और अंग्रेजों ने पुन: उन्हें गिरफ्तार कर 6 वर्ष के लिए जेल भेज दिया गया।

श्री सेठ ने बताया कि 6 वर्ष की सजा काटने के बाद वे हैदराबाद चले गए जहाँ  नवाब ने उन्हें पूरा संरक्षण दिया लेकिन जल्द ही वे लाहौर चले गए। इसके बाद वे नेपाल गए और वापस उन्हें लाहौर भेज दिया गया। लेकिन इसके बाद वे ईरान गए और अपनी लेखनी से वहां भी लोगों में जन-जागरण आरंभ किया। ईरान में आज भी उन्हें पूजा जाता है। उन्होंने अफसोस जताया कि आज भारत के लोग वीर सेनानी आका सूफी को नहीं जानते हैं। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी शासन ने उन्हें फांसी की सजा सुनायी तो स्वयं समाधि लेकर स्वयं को पंचतत्व में विलीन कर लिया। 

वेबीनार के आरंभ में कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रो. डी. के. वर्मा ने विषय पर प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रो. वर्मा ने विश्वविद्यालय की गतिविधियों से उपस्थितजनों को अवगत कराया। प्रो. वर्मा ने कहा कि ऐसे वीर सेनानियों के बारे में हम सबको जानना जरूरी होता है। प्रो. वर्मा के अनुरोध पर श्री सेठ ने वीर सेनानियों के बारे में स्रोत की जानकारी दी। श्री सेठ ने बताया कि सौगंध स्वराज की पुस्तक में अनेक वीर सेनानियों के बारे में जानकारी संकलित किया गया है।  वेबीनार में उपस्थित कुलपति प्रो. आशा शुक्ला ने मुख्य अतिथि श्री शशिकांत सेठ का स्वागत किया।

वेबिनार का समापन हेरीटेज सोसाईटी  के महानिदेशक डॉ. अनंताशुतोष द्विवेदी  के धन्यवाद ज्ञापन से सम्पन्न हुआ। अपने वक्तव्य में डॉ. द्विवेदी ने आका सूफी जैसे भूले-बिसरे स्वतंत्रता विभूतियों से जनमानस को अवगत कराने हेतु बल दिया । साथ ही दर्शकों से अनुरोध भी किया कि अपने क्षेत्र के स्वतंत्रता नायकों को लिपिबद्ध कर अवगत भी कराएं। 

 कार्यक्रम का संचालन आयोजन के समन्वयक डॉ. अजय दुबे ने किया। ऑनलाइन आयोजन में तकनीकी सहयोग सानन्त समूह के सदस्यों ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय एवं सोसाईटी के अधिकारी, शोधार्थी, विभिन्न प्रांतो के सदस्य तथा प्रतिभागी भी जुड़े रहें। प्रतिभागियों  हेतु फीडबैक लिंक भी उपलब्ध कराया गया ताकि उन्हें प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया जा सके।
Share:

www.Teenbattinews.com

Archive