Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News: चाकूबाजी से दहशत फैलाने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार : पैदल ले गई पुलिस घटना स्थल पर

Sagar News: चाकूबाजी से दहशत फैलाने वाले मुख्य आरोपी गिरफ्तार : पैदल ले गई पुलिस घटना स्थल पर


तीनबत्ती न्यूज: 20 दिसंबर, 2025

सागर: सागर में कटरा बाजार और माता मढ़िया क्षेत्र में चाकू लहराकर लोगों के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शनिवार को पुलिस बाजार में आरोपी को पैदल लेकर पहुंची। वारदातस्थल के आसपास घूमाया और साक्ष्य जुटाए। इस दौरान बाजार में लोगों की भीड़ लगी रही।

____________

वीडियो देखने क्लिक करे

सागर में चाकूबाजी कर दहशत फैलाने वाले आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

___________

कटरा से विजय टाकीज व माता मढिया तक उपद्रव

, 13 दिसंबर की रात कटरा बाजार में बदमाशों ने दीपक उर्फ बिट्टू जैन का रास्ता रोककर उन पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद आरोपियों ने माता मढ़िया क्षेत्र पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया मथा। जहां उन्होंने चाकू लहराते हुए राहगीरों के साथ मारपीट की और दुकानों में तोड़फोड़ कर इलाके में दहशत फैलाई थी। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चक्काजाम किया। इसको लेकर भाजपा कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों ने जमकर आलोचना भी की।

__________

उपद्रव का वीडियो देखने नीचे क्लिक करे

दहशत में सागर : बदमाशों का जमकर उत्पात: चाकू- कटरबाजी : राह चलते लोग जान बचाकर भागे : वाहनों दुकानों में तोड़फोड़: CCTV आया सामने

_________



कोतवाली पुलिस की बड़ी सफलता

सागर शहर में कानून-व्यवस्था को चुनौती देने वाले बदमाशों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कोतवाली पुलिस को एक बड़ी एवं महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।कटरा मस्जिद क्षेत्र में युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दहशत फैलाने की घटना के मुख्य आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नीलेश पटेल पिता देवेंद्र पटेल उम्र 27 साल निवासी आवासीय कालोनी धर्मश्री थाना मोतीनगर को गिरफ्तार कर लिया है। 

गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त छुरा (चाकू),  5 लीटर संदिग्ध जहरीली शरा एक मोबाइल फोन को विधिवत जब्त किया गया है।

यह भी पढ़ें: मारपीट व कटरबाजी : विधायक शैलेन्द्र जैन ने पीड़ितों से की मुलाकात : दोषियों को बक्शा नहीं जायेगा

लूट के मामलों का भी खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी से लूट की घटनाओं का भी खुलासा हुआ है। आरोपी के विरुद्ध अन्य थानों में करीबन एक दर्जन आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है, जिससे अन्य वारदातों एवं संलिप्त अपराधियों के संबंध में और बड़े खुलासे होने की प्रबल संभावना है।

यह भी पढ़ें: सागर में बढ़ते अपराधों नागरिक संघर्ष मोर्चा संरक्षक रघु ठाकुर ने नागरिकों के साथ डीआईजी को सौंपा ज्ञापन

पुलिस की सराहनीय भूमिका

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में धारा 49a आबकारी एक्ट और 25 b आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

इनका सराहनीय कार्य

यह कार्रवाई नगरपुलिस अधीक्षक ललित कश्यप के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष सिंघल व थाना कोतवाली की टीम ,उप निरीक्षक राकेश सिंह प्रधान आरक्षक मुकेश कुमार आरक्षक निलेश चौधरी अजय परमार हेमंत सिंह द्वारा की गई। 

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे






Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive