Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar News : “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल का 7 वां शिविर आयोजित

Sagar News : “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल  का 7 वां शिविर आयोजित

तीनबत्ती न्यूज: 24 दिसंबर, 2025

सागर : कटरा एवं जवाहरगंज वार्ड के नागरिकों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के उद्देश्य से नगर निगम द्वारा “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविर का आयोजन पं. मोतीलाल नेहरू स्कूल परिसर, कटरा बाजार में किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित हुए और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। संपत्तिकर, जलकर, स्ट्रीट लाइट, सफाई व्यवस्था, शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से वंचित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने सहित विभिन्न मूलभूत विषयों पर मौके पर ही निराकरण की कार्रवाई की गई।


इस अवसर पर महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि नगर निगम द्वारा नागरिकों की बुनियादी समस्याओं के समाधान हेतु सभी वार्डों में “आपकी महापौर आपके द्वार” एवं जनचौपाल शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से गरीब एवं मध्यम वर्ग के ऐसे नागरिक, जिन्हें छोटे-छोटे कार्यों एवं शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने में आ रही समस्या एवं स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई,आवास योजना, संपत्तिकर,जलकर, कचरा प्रबंधन शुल्क आदि समस्याओं के निराकरण हेतु  बार-बार नगर निगम के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब उन्हें अपने ही वार्ड में एक ही स्थान पर सुविधा प्रदान की जा रही है। महापौर ने कहा कि अब तक 7 शिविरों के माध्यम से 13 वार्डों के नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का निराकरण कराया जा चुका है।


वरिष्ठ भाजपा नेता एवं महापौर प्रतिनिधि डॉ. सुशील तिवारी ने कहा कि महापौर की मंशानुरूप जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए प्रत्येक वार्ड में यह शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ताकि नागरिकों को अधिकतम सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि महापौर का प्रयास है कि लोगों की समस्याओं का समाधान समय-सीमा में और एक ही स्थान पर हो जिससे उन्हें बार-बार कार्यालय न जाना पड़े। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि छोटी -छोटी समस्याओं के लिए बेवजह परेशान न हों, शिविर में अपनी समस्याओं को बताएं जिससे मौके पर ही निराकरण किया जा सके।

एम.आई.सी. सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर ने महापौर की  इस पहल को अभिनव पहल बताते हुए कहा कि नगर सरकार में यह पहली बार हो रहा है कि सभी वार्डों में सीधे जनसेवा के लिए शिविर लगाकर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। वरिष्ठ भाजपा नेता आनंद चौहान ने कहा कि इस व्यवस्था से नागरिकों को नगर निगम कार्यालयों के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और उन्हें अपने ही वार्ड में समस्याओं के निराकरण करने की सुविधा मिल रही है।

शिविर में पार्षद प्रतिनिधि सोमेश जड़िया,भाजपा नेता हेमंत दुबे एवं शैलेन्द्र साहू ने भी संबोधित करते हुए महापौर की इस पहल की सराहना की और नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए धन्यवाद दिया।

ये रहे शामिल

इस अवसर पर एम.आई.सी. सदस्य शैलेन्द्र ठाकुर, राजकुमार पटेल, श्रीमती कंचन सोमेश जड़िया, श्रीमती संगीता शैलेष जैन, पार्षद श्रीमती सुमन डब्बू साहू, श्रीमती सुरेखा राय, प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष दुबे,हेमंत दुबे, शैलेन्द्र साहू, मीरा चौबे, सतीश जैन,पूर्व पार्षद मुन्ना तिवारी, उपायुक्त श्री एस.एस. बघेल, सहायक यंत्री संजय तिवारी, राजस्व अधिकारी बृजेश तिवारी, नीता वर्मा, उपयंत्री संयम चतुर्वेदी, राहुल रैकवार, मुन्ना लाल रैकवार,  जया श्रीवास्तव, अनिरुद्ध चाचौंदिया,राजेश नापित,  यशवंत कोष्टी, कल्पना श्रीवास्तव सहित नगर निगम के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

______________

 _______________


____________________________

___________
Editor: Vinod Arya
संपादक :विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

  


 


Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive