Editor: Vinod Arya | 94244 37885

अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही: कमिश्नर ▪️नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध पन्ना जिले में अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर जताई नाराजगी

अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध करें सख्त कार्यवाही:  कमिश्नर

▪️नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध पन्ना जिले में अपेक्षित कार्यवाही नहीं होने पर जताई नाराजगी



तीनबत्ती न्यूज: 23 दिसंबर, 2025
सागर
: कमिश्नर सागर संभाग श्री अनिल सुचारी ने सागर संभाग के सभी जिलों में अमानक खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वाली फर्मों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर ने सागर संभाग के सभी कृषि विभाग के उपसंचालकों को निर्देशित करते हुए कहा है कि अमानक स्तर के खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों के विरुद्ध सिर्फ विक्रय प्रतिबंधित करने की कार्यवाही ही न करें बल्कि अमानक स्तर का खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वाली फर्मों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्यवाही करें।

कमिश्नर ने निर्देश दिए है कि सागर संभाग के सभी जिलों में किसानों को उच्च गुणवत्ता खाद, बीज और कीटनाशक मिले इसकी व्यवस्थाएं अधिकारी सुनिश्चित कराएं। कमिश्नर ने उक्त निर्देश आज कृषि विभाग, मंडी बोर्ड, सहकारिता विभाग एवं अपेक्स बैंक की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक में दिए।

बैठक में कमिश्नर ने जिलेवार खाद, बीज की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए कहा कि संभाग के किसानों को उनकी आवश्यकताओं के अनुसार सहजता से खाद, बीज उपलब्ध हो यह सभी कृषि अधिकारी सुनिश्चित कराएं। बैठक में कमिश्नर ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि नरवाई जलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सागर संभाग में सख्त कार्यवाही होना चाहिए। कमिश्नर ने सागर संभाग में नरवाई जलाने के प्रकरणों की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा है कि पन्ना जिले में नरवाई जलाने के प्रकरणों पर अपेक्षित कार्यवाही नहीं हुई है। कमिश्नर ने दूरभाष पर कलेक्टर से चर्चा की तथा निर्देश दिए कि पन्ना जिले में नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध कार्यवाही किन कारणों से नहीं हुई इसकी के वे अपने स्तर पर समीक्षा करें और नरवाई जलाने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं।

बैठक में कमिश्नर ने सागर संभाग में भावांतर योजना में किसानों से क्रय की गई उपज के भुगतान की जिले वार समीक्षा की। समीक्षा के दौरान संयुक्त संचालक कृषि उपज मंडी सागर ने अवगत कराया कि किसानों को भावांतर भुगतान योजना की राशि का भुगतान सततरूप से किया जा रहा है।

बैठक में कमिश्नर ने कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत सुपरसीडर, हैप्पीसीडर के विक्रय की जिलेवार समीक्षा करते हुए कहा कि पन्ना, टीकमगढ़ निवाडी जिले में लक्ष्य के विरुद्ध कार्य नही किया गया। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रीकरण योजना का शतप्रतिशत लक्ष्य हासिल करें। बैठक में सहकारिता विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए कमिश्नर ने सागर संभाग के अन्य जिलों की तरह टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में जन औषधि केन्द्रों की शुरुआत करने के निर्देश सहकारिता विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में कृषि विभाग, सहकारिता विभाग, मंडी बोर्ड एवं अपेक्स बैंक के अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

www.Teenbattinews.com

Archive