Sagar News : नगर विकास व सौंदर्यीकरण कार्यों को मिलेगी गति: विधायक शैलेंद्र जैन ने निगमायुक्त के साथ की योजनाओं की समीक्षा
तीनबत्ती न्यूज: 22 दिसंबर, 2025
सागर। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं निगमायुक्त राजकुमार खत्री की उपस्थिति में नगर निगम सभाकक्ष में नगर निगम द्वारा किए जा रहे नगर विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्यों तथा शासन की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत समीक्षा बैठक ली। बैठक में विधायक जैन ने सभी योजनाओं की बिंदुवार जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इन कार्यों की समीक्षा
समीक्षा बैठक के दौरान सीवर प्रोजेक्ट, टाटा पेयजल योजना, अमृत 2.0 एवं अमृत 3.0 योजना के अंतर्गत प्रस्तावित एवं प्रगतिरत कार्यों की विस्तार से समीक्षा की गई। विधायक जैन ने कहा कि सभी विकास कार्य गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किए जाएं तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।
विधायक श्री शैलेंद्र कुमार जैन ने संजय ड्राइव स्थित छोटे तालाब में किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सभी कार्य शीघ्र पूर्ण किए जाएं, ताकि नागरिकों को इसका लाभ जल्द मिल सके। उन्होंने यह भी कहा कि जिन आवश्यक निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हुई है, उन्हें तत्काल पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किया जाए।
शहर में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए विधायक जैन ने निर्देश दिए कि विभिन्न क्षेत्रों में छोटे-छोटे खेल मैदानों एवं ऑडिटोरियम के निर्माण हेतु उपयुक्त स्थान चिन्हित कर शीघ्र प्रस्ताव तैयार किए जाएं।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री राजकुमार खत्री ने जानकारी दी कि नगर निगम क्षेत्र के कई हिस्सों में जहां अभी तक सीवर प्रोजेक्ट एवं टाटा की पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है, वहां सीवर लाइन एवं पेयजल आपूर्ति हेतु टाटा की पाइपलाइन बिछाने की योजना तैयार कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अधोसंरचना, लोक निर्माण, भवन भूमि, स्वास्थ्य विभाग एवं जलप्रदाय शाखा के अंतर्गत संचालित कार्यों की भी जानकारी दी।
समीक्षा बैठक में सहायक संजय तिवारी, लेखाधिकारी हर्ष केसरवानी, लेखापाल अभिषेक तिवारी, उपयंत्री दिनकर शर्मा, स्वच्छता अधिकारी राजेश सिंह राजपूत सहित नगर निगम के सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें