विधायक प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री से चांदामऊ आगजनी घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की
तीनबत्ती न्यूज: 22 दिसंबर, 2025
सागर: नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव को पत्र लिखकर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चांदामऊ में घटित भीषण आगजनी घटना की उच्च स्तरीय जांच दल गठित कर निष्पक्ष जांच कराने का अनुरोध किया है। इस जांच से घटना की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। विधायक श्री लारिया ने उल्लेख किया कि यह कदम घटना के पीड़ितों को न्याय दिलाने और दोषियों को सजा दिलाने के लिए आवश्यक है।
विधायक लारिया ने मुख्यमंत्री जी को अवगत कराया कि 4 दिसंबर को चांदामऊ निवासी मुकेश आठिया के आवास पर भीषण आगजनी की घटना घटित हुई। आगजनी घटना में दो नाबालिक बच्चे आग से जलकर मृत हो गए थे एक पुत्री गंभीर रूप से घायल है जिनका इलाज अभी जारी है।
विधायक श्री लारिया इस घटना की पूर्व से ही उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग कर रहे हैं।विधायक श्री लारिया ने इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन एवं पुलिस अधीक्षक, जिला सागर को भी उच्च स्तरीय जांच हेतु पत्र लिखा है।









0 comments:
एक टिप्पणी भेजें