Sagar News: बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज और लाखा बंजारा झील के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया विधायक शैलेन्द्र जैन ने
तीनबत्ती न्यूज: 23 दिसंबर, 2025
सागर।बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज (बीएमसी) सागर में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। सागर विधायक शैलेंद्र कुमार जैन के सतत प्रयासों से अस्पताल परिसर में एक साथ 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर का निर्माण किया जा रहा है, जिससे एक ही समय में 10 अलग-अलग विधाओं के ऑपरेशन संभव हो सकेंगे।
विधायक श्री जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 16 करोड़ रुपये की लागत से 60,000 वर्गफुट क्षेत्रफल में आधुनिक स्ट्रक्चर का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त 10 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर की स्थापना हेतु लगभग 15 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि से अत्याधुनिक सुविधाओं का निर्माण प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना सागर के स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी।
विधायक जैन ने बताया कि वर्तमान में ऑपरेशन थिएटर की कमी के कारण कई मरीजों को अपने ऑपरेशन के लिए कई दिनों तक प्रतीक्षा करनी पड़ती है। 10 नए मॉड्यूलर ओटी के निर्माण से न केवल मरीजों को समय पर उपचार मिलेगा, बल्कि चिकित्सकों को भी बेहतर और सुगम कार्य वातावरण उपलब्ध होगा। इससे विभिन्न प्रकार के रोगियों के ऑपरेशन एक साथ और अधिक प्रभावी ढंग से किए जा सकेंगे। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी. एस. ठाकुर के साथ निर्माणाधीन ऑपरेशन थिएटर भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए ठेकेदार को कार्य शीघ्र, गुणवत्तापूर्ण एवं समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के अधिकारी, चिकित्सक एवं निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।
लाखा बंजारा झील के छोटे तालाब का सौंदर्यीकरण तेज
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन, नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार एवं नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने लाखा बंजारा झील स्थित छोटे तालाब के चारों ओर किए जा रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्री जैन के निर्देश पर बोट क्लब के सामने हिन्दू हृदय सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की भव्य प्रतिमा स्थापित किए जाने की जानकारी दी गई।
विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने बताया कि सागर नगर में विभिन्न स्थानों पर महापुरुषों की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनके त्याग, शौर्य और राष्ट्रभक्ति से प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और राष्ट्र की रक्षा के लिए अपना जीवन निछावर करने वाले छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा तालाब के किनारे स्थापित की जा रही है, जो नगर की सांस्कृतिक पहचान को और सशक्त करेगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक श्री जैन ने चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की और ठेकेदार को कार्य शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जनवरी माह तक यह कार्य पूर्ण कर जनता को लोकार्पित कर दिया जाएगा।










0 comments:
एक टिप्पणी भेजें