Editor: Vinod Arya | 94244 37885

Sagar : आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज की छात्रा अनुशा साहू को एम ए राजनीति विज्ञान में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ मिला स्वर्णपदक : राज्यपाल ने किया सम्मानित

Sagar : आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज की छात्रा अनुशा साहू को एम ए राजनीति विज्ञान में विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान के साथ मिला स्वर्णपदक : राज्यपाल ने किया सम्मानित

तीनबत्ती न्यूज : 06 फरवरी, 225

सागर : शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय (अग्रणी), सागर के राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा विश्वविद्यालय स्तर पर अपनी अग्रणी भूमिका प्रदर्शित करते हुए एमए की छात्रा अनुषा साहू ने गोल्ड मेडल के साथ संपूर्ण विश्वविद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुषा की इस उपलब्धि पर मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने विवि के दीक्षांत समारोह में उन्हें स्वर्ण पदक से सम्मानित किया।  प्राचार्य डॉ जी एस रोहित ने इस उपलब्धि को महाविद्यालय के लिए गौरवपूर्ण बताया है।

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से एम ए राजनीति विज्ञान की परीक्षा में प्रथम स्थान के साथ गोल्ड मेडल हासिल करने वाली अनुषा साहू शासकीय कला एवं वाणिज्य अग्रणी महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान विभाग की छात्रा है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि पर राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ प्रतिभा जैन, डॉ. संदीप सबलोक व डॉ दीपक जॉनसन के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुकाम पर पहुंचाने के लिए विभाग के गुरुजनों ने उनके शैक्षणिक मार्गदर्शन में निरंतर रूप से बहुत ही सहजता के साथ महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस उपलब्धि के लिए उन्होंने अपने विभागीय गुरुजनों को पूरा श्रेय दिया है। इसके साथ ही अनुशा ने अपनी शैक्षणिक यात्रा में अपने माता-पिता द्वारा दिए गए अटूट प्रोत्साहना के साथ महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। अपनी इस उपलब्धि पर अनुशा ने महाविद्यालय व नगर के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक संदेश साझा करते हुए कहा है कि "परीक्षाओं या जीवन में कोई भी वास्तव में असफल नहीं होता; जो निरंतर प्रयास करता है, सफलता उसी को मिलती है, चाहे क्षेत्र कोई भी हो।"अनुशा साहू को इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ जीएस रोहित समेत संपूर्ण महाविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए हार्दिक बधाई दी है।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     




                    

Share:

शिक्षक के घर EOW का छापा : 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली : 52 प्लाट और 21 दुकानें निकले

शिक्षक के घर EOW का छापा : 8 करोड़ से अधिक की संपत्ति मिली : 52 प्लाट और 21 दुकानें निकले


तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी ,2025

शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी  जिले में EOW की टीम ने एक सरकारी शिक्षक के घर छापा मारा। जिसमें शिक्षक के पास करोड़ों रुपए की अनुपातहीन संपत्ति मिली है। जिले के भौंती में प्राथमिक सहायक शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया के घर छापेमारी की। कार्रवाई में भदौरिया और उनके परिजन के नाम पर 8 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ है। EOW अधिकारियों ने बताया कि इसमें दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य संपत्ति शामिल है।शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया पिछोर के कद्दावर नेता केपी सिंह कक्काजू के करीबी माने जाते हैं। टीचर बनने के पहले सुरेश सिंह भदौरिया राशन की दुकान चलाते थे, फिर वे जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे। भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं।

यह भी पढ़ेटीकमगढ़ जिले में पंचायत सचिव को तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा सागर लोकायुक्त पुलिस ने

 छापे में मिली संपत्तियां

शिक्षक के घर छापे में दुकानें, घर, कार, सोना-चांदी, ट्रक-ट्रैक्टर और भी अन्य भी चीजें शामिल हैं. आय से अधिक संपत्ति के आरोप में दर्ज मामले के तहत यह कार्रवाई की गई है ।ई ओडब्ल्यू को छापे में शिक्षक के घर से एजेंसी को एक रिहायशी भवन और 11 दुकानें जिसकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 70 लाख, पिछोर रोड पर 10 दुकानें जिनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ रुपए, 52 प्लॉट से संबंधित रजिस्ट्री अनुमानित कीमत 5 करोड़ रुपए के बारे में पता चला है. 

इसके अलावा चंल संपत्ति में नगद- 4 लाख 71 हजार 370 रुपए, 371 ग्राम सोना, 2 किलो 826 ग्राम चांदी, एक ट्रक, एक स्कॉर्पियो, एक ट्रैक्टर, 5 थ्रेसर, एक टैंकर, चार ट्रॉली, और अन्य चीजें बरामद की गई हैं. इन सबकी कीमत करोड़ो रुपए है. इसके अलावा 12 बैंक खातों की पासबुक भी मिली हैं.

38 लाख सैलरी से कमाए

ईओडब्ल्यू के अनुसार, सुरेश सिंह भदौरिया ने अपने सेवाकाल में लगभग 38 लाख 44 हजार रुपए वेतन के रुप में कमाए हैं. लेकिन, छापे में मिली संपत्तियों की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 36 लाख 32 हजार रुपए है. आरोपी शिक्षक ने वैध आय से 7 करोड़ 98 लाख 28 हजार रुपए की अधिक संपत्ति अर्जित की है. छापे में मिले दस्तावेजों के संबंध में एजेंसी जानकारी जुटी रही है.

यह भी पढ़े सीएम हेल्पलाइन की शिकायत को अनुचित तरीके से क्लोज करनेे पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं प्राचार्य सस्पेंड : सागर कमिश्नर की कार्यवाही

भौंती में आकर बस गए थे

शिक्षक सुरेश सिंह भदौरिया भिंड जिले के रहने वाले हैं. सालों पहले वह भौंती में आकर बस गए थे. सुरेश वर्ग तीन के शासकीय शिक्षक है, जो कैडर गांव के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ हैं. टीचर बनने के पहले सुरेश राशन की दुकान चलाते थे, फिर वो जमीन खरीदी का काम भी करने लगे थे. सुरेश सिंह भदौरिया पर हरिजन एक्ट सहित आधा दर्जन से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. बता दें कि सुरेस सिंह ने भौंती थाना की जमीन को अपना बता कर कब्जा कर लिया था. उन्होंने कोर्ट में दावा भी पेश किया था, लेकिन वह कोर्ट में केस हार गए



Share:

धनवानवान-रूपवान होना, युवा अवस्था मे ख्याति और सफलता का मिल जाना लेकिन सत्संग का न होना पतन का कारण बनता है: पंडित इंद्रेश जी महाराज

धनवानवान-रूपवान होना, युवा अवस्था मे ख्याति और सफलता का मिल जाना लेकिन सत्संग का न होना पतन का कारण बनता है: पंडित इंद्रेश जी महाराज

तीनबत्ती न्यूज : 05 फरवरी,2025

सागर : बालाजी मंदिर के गिरिराज स्वरूप गिरी पर हो रही श्रीमद् भागवत कथा का विश्राम बुधवार को हुआ। कथा व्यास पं इंद्रेश जी महाराज ने सात दिवस की कथा का सार विचारों के माध्यम से प्रस्तुत करते हुए कहा की  सागर शहर के आकर्षण सौंदर्य और यहां के मंदिरों की व्याख्या की। उन्होंने कहा कि इन सात दिनों में ऐसा लगा जैसे वृंदावन में ही रहा हूँ। उन्होंने कहा कि भगवान को मित्र बना लिया तो भागवत प्राप्ति हो गई समझो। नवादा भक्ति में एक भक्ति है साख्य भक्ति साख्य भाव। साख्य भाव रखने के लिए जितेंद्रीय, विरक्त इंद्रिय और प्रशांत आत्मा इन तीन गुणोंका होना जरूरी है। जब तक यह तीन गुण नहीं आते तब तक ठाकुर जी भक्त को सखा नहीं मानते। हर संबंध टौ हम एकतरफा निभा सकते हैं लेकिन साख बनाना टौ ठाकुर जी की इच्छा पर निर्भर है। इसलिए साखयभाव प्रमुख है। जितेंद्रीय और विरक्त इंद्रीय होने के इंद्रियों को भागवत विमुख वस्तु विषयों से विमुक्त होना है। यदि यह त्याग नहीं आ रहा तो केवन प्रशांत आत्मा गन आजाये तो तीनों गन मिल जाते हैं। ना सुख में सुखी न दुख में दुखी शांत चित्त होकर इसकी विशालता का चिन्मय स्वरूपपप्रशान्त आत्मा होना है। मौन इसकी प्रारम्भिकता है। उन्होंने कहा कि दुख तीन कारणों से मिलता है। काल, कर्म और स्वभाव से काल से मिला दुख प्रारब्ध है तो कर्म के कारण मिला दुख परिस्थिति जन्य भी हो सकता है लेकिन स्वभाव से प्राप्त दुख पाप की श्रेणी में आता है। परिस्थिति वाश कई लोग अपराध कर देते हैं जो जेलों में बंद हैं कभी बंदियों से उनके प्रति हीं भावना रखे बिना मिलेंगे तो जान सकेंगे। कथा में संक्षिप्त रूप से भगवानके 16108 विवाहों में किस प्रकार भगवान अनेक रूप धारण कर उनके साथ रहे, अश्वमेघ यज्ञ, सुदामा चरित्र कथा की इसके बाद यदु वंश की समाप्ति की कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि ठाकुर जी जिन्हें सम्बन्धियोंनके रूप में मिले उनकी तब यही अवस्था थी जैसे श्रेष्ठता सहजता से मिल जाने पर उसका महत्व नहीं रह जाता। कोई भी हो भाव के बिना अपना नहीं होता। उन्होंने युवाओं को संदेश दिया कि धनवान होना, रूपवान होना, युवा अवस्था मे ख्याति और सफलता का मिल जाना और सत्संग का न होना पतन का कारण बनता है। यदि भगवान ने दिया है तो सत्संग जरूर करें। कथा से प्रेम करेंगे तो ठाकुर जी मिलेंगी ही क्योंकि ठाकुरजी कहीं नहीं गए वह कथा में वास करते हैं।

भारत तब श्रेष्ठ होगा जब यहां एक भी वृद्धाश्रम न रहे। 

सुनने में वृद्धाश्रम शब्द सहज है लेकिन चिंतन करेंगे तब समझेंगे की वृद्धाश्रम का होना माता पिता के प्रति प्रेम न होना है। जिस दिन इस देश से वृद्धाश्रम खत्म हो जाएंगे तभी एक श्रेष्ठ राष्ट्र का निर्माण होगा। माता पिता की सेवा से ठाकुर जी रीझ जाते हैं और विट्ठल बनकर अपने भक्त की प्रतीक्षा करते हैं। इसलिए हमेशा माता पिता की प्रसन्नता का कार्य करें ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि माता पिता को कष्ट हो। पूज्य श्री ने विगत दिवस का उल्लेख करते हुए कहा कि मुझे कल केंद्रीय जेल जाना था परन्तु समय आभाव के कारण वहां जाना सम्भव नहीं हुआ मुख्य यजमान अनुश्री जैन प्रत्येक वर्ष कैदियों को राखी बांध कर उनका उत्साहवर्धन करती है। 


श्रीमद्भागवत कथा के विश्राम दिवस पर पूज्य माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी  एवं अन्य संत जनों का आगमन हुआ पूज्य संतों ने कथा मंच से श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण किया। कथा के दौरान पूज्य माध्व गौडेश्वर वैष्णवाचार्य श्री पुंडरीक गोस्वामी जी ने कहा कि जैसे पहले कुम्भ में सभी तो जा नहीं पाते थे तो जो व्यक्ती जाता था वह पूरे गांव की भेंट ले जाता उसी प्रकार सभी सागर वासियों की प्रेम बिंदु ले जाकर कुम्भ स्नान करेंगे। उन्होंने कहा जब ठाकुर जी दिखते तो गिरधर लाल जी दिखते हैं और जब बोलते है तो इंद्रेश जी जैसे बोलते हैं। 

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे कथा में

पूज्य श्री ने श्रीमद्भागवत कथा मे पधारें कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का उल्लेख करते हुए कहा कि राजनीती और आध्यात्म का संगम कैलाश विजयवर्गीय में देखा जा सकता है वह राजनीति और अध्यात्म का कुम्भ है। 

ये हुए शामिल

सप्त दिवसीय की कथा प्रांरभ एवं विश्राम के पूर्व मुख्य यजमान अनुश्री शैलेन्द्र जैन विधायक सागर ने सपरिवार एवं केबिनेट मंत्री कैलाष विजयवर्गीय, नगर निगम अध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, जिलाध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया, नगर नगर आयुक्त राजकुमार खत्री, जगन्नाथ गुरैया, सुखदेव मिश्रा, रामअवतार तिवारी, याकृति जड़िया, शैलेन्द्र ठाकुर, संगीता जैन, धर्मेन्द्र खटीक, रीतेष तिवारी, पराग बजाज, अमित बैसाखिया, मेघा दुबे, नीरज यादव, नीलम अहिरवार, रीतेष मिश्रा, मनीष चौबे, विक्रम सोनी, प्रासुक जैन, श्रीकांत जैन, श्याम नेमा, रीतेष पांडे सहित हज़ारों की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

समापन पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की


सप्त दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के समापन उपरांत मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन द्वारा प्रसादी वितरण भंडारे का आयोजन किया गया जो खबर लिखे जाने के उपरांत भी जारी रहा भंडारे में असंख्य श्रद्धालुओं ने पूर्ण भक्ति भाव के साथ स्वादिष्ट व्यंजनों से परिपूर्ण प्रसादी ग्रहण की। मुख्य यजमान अनुश्री-शैलेंद्र कुमार जैन ने कथा व्यास पूज्य इंद्रेश जी महाराज के साथ साथ आयोजन मे शामिल हुए सभी संतजनों, श्रद्धालुओं, अतिथियों, सभी सेवा समिति सदस्यों के साथ पत्रकार ज नों, पुलिस कर्मियों, सफाई मित्रों सहित आयोजन में सेवा सहयोग प्रदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का हृदय से आभार व्यक्त किया। 

 विशेष विमान से प्रयागराज गए महराजजी


कथा विश्राम के उपरांत जैसे ही कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज ने सागर से विहार के लिए कथा मंच से प्रस्थान किया उपस्थित श्रद्धालुओं की आखों से आंसू छलक उठे द्रवित मन से श्रद्धालुओं ने राधे राधे के उद्घोष से कथा पंडाल को गुनजायमान कर दिया। पूज्य श्री ने कुछ क्षण रूककर दोनों हाथ उठाकर उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को आषीर्वाद प्रदान किया। पूज्य कथा व्यास इंद्रेश उपाध्याय जी महाराज श्री ने कथ पंडाल से सड़क मार्ग से विहार करते हुये ढाना पहुंचे एवं ढाना हवाई पट्टी से विषेष विमान के दारा हवाई मार्ग से प्रयागराज के लिये विहार किया। 

        

Share:

Sagar : यात्री बसों की चेकिंग जारी : 15 बसों पर जुर्माने ,एक बस जब्त : दो दिन 55 बसों की जांच में मिली कमियां

Sagar : यात्री बसों की चेकिंग जारी : 15 बसों पर जुर्माने ,एक बस जब्त : दो दिन 55 बसों की जांच में मिली कमियां


तीनबत्ती न्यूज :  04 फरवरी 2025
सागर : कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग, आरटीओ श्री सुनील शुक्ला , डीएसपी ट्रैफिक श्री मयंक सिंह द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के पालनार्थ बसों में सुरक्षा-सुविधाओं एवं लाइसेंस संबंधी जांच की गई। इस अवसर पर तहसीलदार श्री प्रवीण पाटीदार सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद था। 


कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले वासियों को वाहनों में किसी प्रकार की परेशानी ना हो और सुगम एवं सुलभ परिवहन उपलब्ध हो इसके लिए यात्री वर्षों की चेकिंग करने के निर्देश दिए गए जिसके परिपेक्ष में आज सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती जूही गर्ग ने अधिकारियों के साथ यात्री बसों की चेकिंग की, जिसमें प्रमुख रूप से बस का फिटनेस, ड्राइवर का लाइसेंस, बस की फायर सेफ्टी उपकरण सहित अन्य सुविधाओं की जांच की गई साथ में ड्राइवर, कंडक्टर की गणवेश न होने पर भी कार्रवाई की गई।


सिटी मजिस्ट्रेट ने बस संचालकों से कहा है कि बसों को निर्धारित बस स्टॉप पर ही रोके बीच में रोकने पर कार्रवाई की जाएगी। आज 15 बसों की जांच में 87000 रूपये से अधिक जुर्माने की राशि वसूली गई एवं एक ड्राइवर सुरेश कुमार जोगी को शराब के नशे में बस चालने पर कार्रवाई की गई, जबकि बस नं mp 33 p 0509 को जप्त किया गया।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     


Share:

Sagar: कलेक्टर की रात्रि जनचौपाल में फौती ,नामांतरण न करने की मिली शिकायत: तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकी,पटवारी को किया गया निलंबित

Sagar: कलेक्टर की रात्रि जनचौपाल में फौती ,नामांतरण न करने की मिली शिकायत: तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकी,पटवारी को किया गया निलंबित


तीनबत्ती न्यूज ,: 04 फरवरी 2025

सागर : कलेक्टर  संदीप जी आर के द्वारा मालथोन विकासखंड के ग्राम रोड़ा में रात्रि जनचौपाल का आयोजन किया गया था जहां जन चौपाल के दौरान ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि फौती ,नामांतरण, सीमांकन में देरी की जा रही है जिस पर कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा आप्रसन्नता व्यक्त की गई थी। उन्होंने तत्काल प्रभाव से नायब तहसीलदार की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारी को तत्काल रूप से निलंबित करने के निर्देश दिए। 


कलेक्टर श्री संदीप जी आर के निर्देश पर अपर कलेक्टर श्री रुपेश उपाध्याय ने नायब तहसीलदार श्री कमलेश सतनामी की एक वेतन वृद्धि रोकने एवं पटवारी श्री योगेन्द्र कुशवाहा को निलंबित करने के आदेश जारी किए।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

Sagar: कलेक्टर ने रात में लगाई गांव में चौपाल : सुनी गांववासियों की समस्याएं

Sagar: कलेक्टर ने रात में लगाई गांव में चौपाल : सुनी गांववासियों की समस्याएं



तीनबत्ती न्यूज : 04 फरवरी 2025
 
सागर : पानी बचाने के लिए सभी ग्रामवासी आगे आएं एवं अभिभावक प्रतिदिन अपने बच्चों को स्कूल भेजें। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मालथौन विकासखंड के दुरुस्थ ग्राम रोड़ा में रात्रि चौपाल लगाकर ग्रामवासियों की समस्याएं सुनी एवं मौके पर ही हरकत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक के वी, एसडीएम श्री मुनव्वर खान, तहसीलदार सहित अन्य विभागों के अधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे।

कलेक्टर संदीप जी आर सोमवार की रात मालथौन विकासखंड के ग्राम रोड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने ग्रामवासियों की रात्रि चौपाल में समस्याएं सुनी एवं उनके निराकरण करने की निर्देश दिए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मौके पर मौजूद स्कूली छात्र-छात्राओं, वरिष्ठजनों, महिलाओं एवं अन्य ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सर्वप्रथम रात्रि ग्राम चौपाल में शासन की विभिन्न लोक हितकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उनको प्राप्त करने के संबंध में बताया। उन्होंने मौके पर मौजूद सभी अभिभावकों से कहा कि सभी अभिभावक अपने-अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजें एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी अपने बच्चों को भेजें। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों में रंगीन रोटी एवं पौष्टिक भोजन वितरण के संबंध में जानकारी प्राप्त की और प्रतिदिन पौष्टिक भोजन वितरण करने के निर्देश दिए।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने मौके पर मौजूद महिलाओं, बहनों से कहा कि आप सभी अपने स्वास्थ्य के संबंध में जागरूक रहें एवं जो ग्राम की महिलाएं गर्भवती हैं उनकी समय-समय पर पूरी जांच एवं टीकाकरण कराएं और उनको पौष्टिक भोजन दें। उन्होंने कहा कि सभी ग्रामवासी संपर्क ग्रुप के माध्यम से व्हाट्सएप से जोड़ें और जो भी समस्या होती है वह व्हाट्सएप पर शेयर करें। उनका निराकरण तत्काल किया जाएगा।
कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने स्कूली छात्राओं से कहा कि आप क्या बनना चाहते हैं तब किसी ने कहा कि मैं डॉक्टर तो किसी ने कहा मैं इंजीनियर एवं शिक्षक बनना चाहती हूं। मौके पर मौजूद छात्रों ने कलेक्टर श्री संदीप जी आर से कहां कि ग्राम में हाई सेकेंडरी स्कूल में गणित एवं विज्ञान विषय नहीं है उनको शुरू किया जाए। उन्होंने कहा कि नए सत्र से अवश्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने हाई सेकेंडरी भवन में कक्षाओं की कमी की भी जानकारी दी। जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही भवन स्वीकृत कराया जाएगा।

 कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने राजस्व महाअभियान के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि सभी ग्राम वासियों को राजस्व महाअभियान के माध्यम से उनके नामांतरण, बंटवारा, फौती सहित अन्य कार्य भी किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि बी 1 भी कराये और कहा कि इसमें जिन व्यक्तियों की फौती नहीं उठी है उनके 7 दिवस के अंदर फौती उठाने का कार्य किया जाए।  उन्होंने पटवारी के कार्यों पर आप प्रसन्नता व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सभी कार्य समय सीमा में किए जाएं।

 कलेक्टर से संदीप जी आर ने सभी ग्रामवासियों से अपील भी की कि ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए कोई भी व्यक्ति नशे का सेवन न करें और उन्होंने मौजूद महिलाओं, बहनों से कहा कि आप सभी इसका समर्थन करें और अपने घर में किसी को भी गुटखा, तंबाकू, पान, बीड़ी, सिगरेट न पीने दे। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य ग्राम वासियों से आंगनबाड़ी केंद्र पर 20 मुनगा के पौधे लगाने के लिए कहा।


कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने सभी ग्रामवासियों से राशन की उपलब्धता, खाद की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सभी वरिष्ठजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सभी के 70 प्लस वरिष्ठजन अपने आयुष्मान कार्ड बनवाएं। उन्होंने कहा कि जो की तो व्यक्ति ग्राम से बाहर है उनके कार्ड अभी नहीं बने हैं शीघ्र ही उनके ग्राम में आते ही कार्ड बन जाएंगे। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अपील की कि आप सभी अपने ग्राम में मौजूद तालाब एवं नदी में पानी की बचाव के लिए उसकी डीशेल्टिंग करें और इसके माध्यम से प्राप्त होने गाद को अपने-अपने खेतों में उपयोग करें।

स्कूल शिक्षक से ली स्मार्ट बोर्ड की जानकारी

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ग्राम रोड़ा की प्राथमिक माध्यमिक शाला पहुंचे जहां उन्होंने रात्रि चौपाल के दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री अविनाश दुबे से विद्यालय में लगी स्मार्ट टीबी के माध्यम से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और उनके से पूछा कि किस प्रकार से शैक्षणिक कार्य करते हैं तब शिक्षकों ने बताया कि हम सभी शिक्षक अपना 100 प्रतिशत दे रहे हैं केवल ग्राम के व्यक्ति अभिभावकों अपने बच्चों को प्रतिदिन शाला भेजें जिससे कि हम सभी उनको अच्छे से अच्छा शिक्षण कार्य कर सके। उन्होंने विद्यालय में नवीन किचन शेड एवं नवीन बालिका शौचालय बनाने की भी निर्देश दिए।


 नवनिर्मित अस्पताल भवन का किया निरीक्षण

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने ग्राम रोड़ा में रात्रि चौपाल के बाद देर रात ग्राम्र रोड़ा में 16 बिस्तरीय का नवनिर्मित अस्पताल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि भवन तत्काल शुरू की जाए एवं जिसमें डॉक्टर एवं पैरामेडिकल के स्टाफ की पूर्ति के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने निर्देश दिए की अस्पताल भवन में सभी दरवाजों पर श्लोक का कार्य किया जाए। कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने नवनिर्मित भवन में जो भी कमी रह गई है उसको 10 दिवस में पूरा करने के निर्देश दिए और तत्काल प्रारंभ करें।

_______________


____________________________

___________
एडिटर: विनोद आर्य
________
+91 94244 37885
________
तीनबत्ती न्यूज़. कॉम की खबरे पढ़ने   सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जुड़ने  लाईक / फॉलो करे

X  फॉलो करें
वेबसाईट
इंस्टाग्राम
यूट्यूब लिंक
_________________     



Share:

महापौर ने बस दुर्घटना में मृतक यादव के परिवार को 1 लाख 12 हजार रूपये की सहायता राशि सौंपी: ▪️नगर निगम द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ परिवार को शीघ्र दिलाया जायेगा : महापौर

महापौर ने बस दुर्घटना में मृतक यादव के परिवार को 1 लाख 12 हजार रूपये की सहायता राशि दी : 

▪️नगर निगम द्वारा संचालित  योजनाओं का लाभ परिवार को शीघ्र दिलाया जायेगा :  महापौर


तीनबत्ती न्यूज : 04 फरवरी ,2035

सागर:  विगत दिनों कृष्णगंज वार्ड निवासी भगवानदास उर्फ बल्लू यादव एवं उनके पुत्र गोपाल यादव की बस दुर्घटना में मृत्यु हो जाने पर महापौर श्रीमती संगीता सुषील तिवारी, महापौर प्रतिनिधि डॉ.सुशील तिवारी, एम.आई.सी.सदस्य श्री राजकुमार पटैल, पार्षद षिवषंकर यादव, पार्षद प्रतिनिधि  नरेष यादव ने कृष्णगंज वार्ड में भगवानदास उर्फ बल्लू यादव के निवास पर पहुॅचकर उनकी मॉं श्रीमती काषीबाई, भाई मनोज यादव एवं पत्नि श्रीमती रष्मि उर्फ निधि यादव को सांत्वना दी। इस अवसर पर महापौर ने स्वयं एवं शहर के विभिन्न समाजसेवियों द्वारा दी गई 1 लाख 12 हजार रूपये की सहायता राषि परिवार को सौंपी।


इस अवसर पर महापौर ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुये कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरे शहर की संवेदना है तथा सभी आपके साथ है। शहर के विभिन्न समाजसेवियों द्वारा संवेदना व्यक्त करते हुये यह सहायता राषि प्रदान की है इसके बाद जो भी नागरिकगण सहायता राषि देने के लिये आगे आयेंगे वह राषि भी आप लोगों के पास पहुॅचा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह अंतिम सहायता राषि नहीं है। नगर निगम द्वारा संचालित शासन की योजनाआंे जिनमें लाड़ली लक्ष्मी योजना, कल्याणी पेंषन योजना, संबल योजना का लाभ भी शीघ्र दिलाया जायेगा।
महापौर प्रतिनिधि श्री सुषील तिवारी ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुये कहा कि मृतक भगवानदास उर्फ बल्लू यादव जो पुट्टी एवं पुताई का कार्य करके अपने परिवार का भरण पोषण करते थे, बस दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो जाने से उनके परिवार पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है, नगर निगम परिवार इस दुख की घड़ी में उनके साथ है। उन्होंने कहा कि 15 दिन के भीतर शासन की योजनाओं का लाभ परिवारजन को दिलाया जायेगा तथा भविष्य में बेटी की षिक्षा के समय भी सहयोग करेंगे।

पार्षद षिवषंकर यादव ने कहा कि महापौर द्वारा एवं समाजसेवियों के माध्यम से जो सहायता राषि मृतक भगवानदास के परिवारजन को दी गई है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूॅ तथा भविष्य में जो भी सहायता होगी समाज के लोग सहायता करने के लिये प्रयास करेंगे। पार्षद प्रतिनिधि श्री नरेष यादव ने कहा कि महापौर जी एवं नगर के समाजसेवियों द्वारा सहायता राषि मृतक के परिवारजनों को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि यादव समाज ऐसी विपत्ति के समय सहायता हेतु फण्ड बनायें जिससे पीड़ित परिवार की सहायता की जा सकें। इसके लिये मैं अपनी ओर से 21 हजार रूपये देने के लिये तैयार हूूॅ।
इनके द्वारा दी गई सहायता राशि
श्री शरद अग्रवाल संगम बिल्डर्स रू. 21 हजार, श्री पारंग शुक्ला समाजसेवी रू. 21 हजार, श्रीमती संगीता सुषील तिवारी महापौर रू. 11 हजार, श्री राजकुमार पटैल एम.आई.सी.सदस्य एवं पार्षद बाघराज वार्ड रू. 11 हजार, श्री उमेष यादव बिल्डर्स रू. 11 हजार, श्री पुरूषोत्तम चौरसिया (कल्पधाम) रू. 11 हजार, श्री प्रकाष चौबे समाजसेवी (सीताराम रसोई) रू. 11 हजार, श्री अनुराग सोनी आभा कंसल्टेंसी रू. 10 हजार एवं श्री एन.एस.यादव समाजसेवी भोपाल रू. 5 हजार।
इस अवसर पर रिशांक तिवारी, सूर्यांश तिवारी, श्री गोपीलाल यादव, श्री रामकृष्ण यादव,  उमेष यादव, गोपाल यादव, निहाल यादव, मोंटी यादव, बब्बू यादव, चूरामन यादव, चतुर्भुज यादव, जुगल यादव, राजेन्द्र यादव, संदीप यादव सहित यादव समाज के अन्य लोग उपस्थित थे।

बसंत पंचमी पर संजीवनी बाल आश्रम में बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित


 बसंत पंचमी के पावन अवसर पर संजीवनी बाल आश्रम में बच्चों को स्कूल बैग, पेंसिल बॉक्स, किताबें और अन्य शैक्षणिक सामग्री संकल्प फाउंडेशन के अध्यक्ष समाजसेवी रिशांक तिवारी ने वितरित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रिशांक तिवारी ने कहा, हर बच्चे को शिक्षा का अधिकार मिले, यही हमारा संकल्प है। समाज के हर वर्ग के बच्चों तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने के इस अभियान में आप सभी का सहयोग आवश्यक है। मिलकर हम एक सशक्त और शिक्षित समाज का निर्माण कर सकते हैं।


इस कार्यक्रम के माध्यम से संकल्प फाउंडेशन ने बच्चों को शिक्षा के महत्व के बारे में जागरूक करने का प्रयास किया है।
Share:

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस कार्यक्रम डोंगरगढ़ में : 6 फरवरी को होगा : गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे

आचार्य श्री विद्यासागर महाराज का प्रथम समाधि दिवस कार्यक्रम डोंगरगढ़ में : 6 फरवरी को होगा : गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे


तीनबत्ती न्यूज : 03 फरवरी ,2025

सागर:  समाधि सम्राट, संत शिरोमणि 108 आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज की पावन समाधिस्थली श्री चंद्रगिरी महातीर्थ, डोंगरगढ़ (छ.ग.) में गुरुदेव के महाप्रयाण समाधि के 1 वर्ष पूर्ण होने पर 1 फरवरी से 6 फरवरी तक भव्य धार्मिक अनुष्ठान्न सहित अन्य कार्यक्रमो का आयोजन शुरू हो गया है। आचार्य भगवान का प्रथम समाधि स्मृति महामहोत्सव का मुख्य कार्यक्रम 06 फरवरी को निर्यापक मुनि श्री समता सागर महाराज सहित कई मुनि और आर्यिका संघों के सानिध्य एवं भारत सरकार के गृह मंत्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य में होगा।

मुनि सेवा समिति के सदस्य मुकेश जैन ढाना ने बताया कि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की समाधि 18 फरवरी कि ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 2:30 बजे हुई थी। तिथि के हिसाब से प्रथम समाधि दिवस 6 फरवरी को पड़ेगा। उस हिसाब से मुख्य कार्यक्रम चंदगिरी डोंगरगढ़ में हो रहा है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत भर से लोग समाधि स्थल पर पहुँच रहे हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य नवीन जैन इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर। छत्तीसगढ़ सरकार के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्रियों के कार्यक्रम में पहुँचने की स्वीकृति हो चुकी है।

प्रदेश में कई जगह कार्यक्रम

सतना में आचार्य श्री समय सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में प्रथम समाधि दिवस हजारों भक्तों की उपस्थिति में कार्यक्रम होगा। राजधानी भोपाल में मुनिश्री प्रमाण सागर महाराज के सान्निध्य में 6 फरवरी को  कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उनकी कैबिनेट के कई मंत्री और अन्य राजनेता शामिल हो रहे है जबकि जहां जहां मुनि संघ और आर्यिका संघ विराजमान हैं। वहां पर भी यह कार्यक्रम होंगे।

सागर जिले की राहतगढ में मुनि श्री योग सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में 6 फरवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उधर 6 फरवरी को डोंगरगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सागर से भाग्योदय के सभी ट्रस्टी और पदाधिकारी जा रहे हैं। सागर में समाधि दिवस का कार्यक्रम 16 से 18 फरवरी के बीच में भाग्योदय तीर्थ में होगा।

Share:

www.Teenbattinews.com

Archive